You are on page 1of 15

UPPCS MAINS PAPER GS- IV

2018 - 125 WORDS (08 MARKS)

1. मूल्य क्या हैं ? इनके के न्द्रीय तत्त्वों पर प्रकाश डालिए ।


What are the values? Throw light over their central elements

2. सरकारी एवं निजी संस्थाओं में नैतिक सरोकारों को परिभाषित कीजिये ।


Define the ethical concerns in Government and Private Institutions.

3. प्रशासन में सत्यनिष्ठा का दार्शनिक आधार क्या है ? आलोचनात्मक विवेचना कीजिये । What is the philosophical basis of
probity in the governance? Discuss critically.

4. गाँधी के नैतिक एवं सामाजिक विचारों का परीक्षण कीजिये।


Examine the ethical and social ideas of Gandhi.

5. सिविल सेवा के संदर्भ में निम्नलिखित की प्रासंगिकता का मूल्यांकन कीजिये।


(अ) अंतरात्मा (ब) सेवा भाव (स) अनुशासन
Evaluate the relevance of the following in the context of civil service:
(a) Conscience (b) Spirit of service (c) Discipline.

6. "लोक सेवा की पहचान समाज के कमजोर वर्गों के प्रति सहिष्णुता एवं करुणा पर आधारित होती है।" इस संदर्भ में सहिष्णुता एवं करुणा के
मूल्यों की व्याख्या कीजिये।
"Public service is recognised on the basis of tolerance and compassion towards the weaker section of
the society." Explain the values of tolerance
and compassion in this context.

7. अभिवृत्ति के प्रकार्यों की विवेचना कीजिये ।


Discuss the functions of the attitude.

8. निम्नलिखित में विभेद कीजिये


Differentiate between the following:
(अ) अभिवृत्ति एवं मूल्य । (a) Attitude and value. (ब) अभिवृत्ति एवं मत । (b) Attitude and opinion.

9. " प्रभावी प्रशासन के लिये लोक सेवा के प्रति समर्पण आवश्यक होता है।" व्याख्या कीजिये ।
"Effective administration requires dedication towards Public Service." Explain.

10. अभी हाल ही में आपने एक सरकारी संगठन के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। अपने कार्यालय में पहले ही दिन आप पाते हैं कि
संगठन में कई अनियमिततायें विद्यमान हैं, जैसे :
(i) स्टाफ समय का पाबंद नहीं है।
(ii) स्टाफ व्यर्थ बातचीत में अपना समय नष्ट करता है।
(iii) जन शिकायतों पर कोई त्वरित कार्रवाई नहीं होती हैं।
(iv) संगठन में सभी स्तरों पर भ्रष्टाचार व्याप्त है ।
(v) संगठन द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता निम्न स्तर की है। आप अपने स्टाफ को किस प्रकार से प्रेरित करेंगे जिससे संगठन
की उपर्युक्त कमियों का निदान हो जाय ? विवेचना कीजिये ।
Recently you have taken charge as the head of a government organisation. On the very first day in your
office, you observe that the organisation is crippled with many irregularities such as: with many irr
(I) The staff is not punctual.
(ii) The staff waste their time in unnecessary talks.
(iii) Speedy action is not taken on public grievances.
(iv) There is rampant corruption at every level in the organisation.
(v) The quality of the services provided by the organisation is very poor.
(V)How would you inspire your staff so that the above deficiencies of the organisation get removed ?
Discuss.
[1]
Telegram/UppcsRoAro Instagram/Prana_Pcs
UPPCS MAINS PAPER GS- IV
2018 - 200 WORDS (12 MARKS)

11. नीतिशास्त्र एवं नैतिकता में विभेद कीजिये तथा नीतिशास्त्रीय कार्यों के निर्धारक तत्त्वों की व्याख्या कीजिये ।
Differentiate between ethics and morality and explain the determinants of ethical actions.

12. “काण्ट का नीतिशास्त्र आकारवादी एवं कठोरतावादी है ।" इस मत का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये तथा नैतिक जीवन में
काण्ट के नैतिक सिद्धान्त के महत्त्व का मूल्यांकन कीजिये । "Kant's ethics is formalist and rigorist." Critically
examine this view and evaluate the importance of Kantian ethical principles in moral life.

13. लोक सेवकों द्वारा सामना की जाने वाली नैतिक दुविधाओं की व्याख्या कीजिये । क्या अंतरात्मा उनके समाधान में सहायक होगी
? विवेचना कीजिये ।
Explain the ethical dilemmas faced by the public servants. Will conscience be helpful in their
solution ? Discuss. -

14. भ्रष्टाचार की चुनौतियाँ क्या हैं? समाज में उन्हें रोकने के लिए आपके अनुसार क्या कदम उठाने चाहिये ? व्याख्या कीजिये ।
What are the challenges of corruption? What steps should be taken according to you to
prevent them from the society ? Explain.

15. प्रकरण:
निशांत सामाजिक रूप से संवेदनशील, समाजवादी विचार के बुद्धिजीवी एवं प्रोफे सर हैं। वे अपने लेखों, भाषणों और मीडिया के
माध्यम से मजदूरों, अल्पसंख्यकों, दलितों, महिलाओं एवं जनजातियों के स्वर को मुखरित करते हैं । एक पार्टी भी उन्हें अपने थिंक
टैंक में रखे हुये है। इसी क्रम में वे आह्वान करते है कि सम्म्राट जनों, प्रबुद्धों, राजनीतिज्ञों एवं अधिकारियों को अपने बच्चों को सरकारी
स्कू लों में प्रवेश दिलाना चाहिये । प्रवेश के महीनों में अभिजात्य स्कू लों के मापदण्डों पर बहस होती है और उसकी शिक्षा के हित में
आलोचना भी होती है, जिसमें निशांत भी सम्मिलित रहते हैं; किन्तु पता चलता है कि वे स्वयं अपने बच्चे को एक अभिजात्य स्कू ल में
प्रवेश दिलाने हेतु प्रयासरत हैं। अतः उनके इस कृ त्य को आलोचना भी होती है। कहा जाता है कि वे 'करते कु छ है और कहते कु छ है।
अतः प्रश्न हैं:

1) क्या निशांत को भी अपने बच्चे को सरकारी स्कू ल में प्रवेश दिला देना चाहिये ?
2) क्या निशांत को बौद्धिक विमर्श त्याग देना चाहिये ?
3) क्या उन्हें अपने पार्टी के लोगों को अपने समर्थन में खड़ा करना चाहिये ?
4) या अपने बच्चे का प्रवेश अभिजात्य स्कू ल में करा देना चाहिये। विवेचना कीजिये ।

Case:
Nishant is a socially sensitive, socialist, intellectual and professor. Through his articles,
speeches and media, he raises the voices of labourers, minorities, downtroddens, women and
tribals. A party keeps him in its think tank. In this sequence once he calls the members of civil
society, intellectuals, politicians and officers to get their children admitted in the government
schools. In the season of admissions, the elite schools are highly criticised for their criteria
and its impact on education and Nishant also joins in these criticism; meanwhile it comes out
that Nishant himself is trying to get his child admitted in an elite school. People condemn this
attitude of Nishant and say that his 'action and words are mismatched".
Question therefore is:
1) Should Nishant get his child admitted in the government school?
2) Should Nishant leave his intellectual discourses ?
3) Should he call his party followers in his favour ?
4) Or should he try to get the admission of his child in the elite school? Discuss.

[2]
Telegram/UppcsRoAro Instagram/Prana_Pcs
UPPCS MAINS PAPER GS- IV
2018 - 200 WORDS (12 MARKS)

16. जनसमूह की अभिवृत्ति परिवर्तन में विश्वासोत्पादक संवाद के महत्त्व की विवेचना कीजिये ।
Explain the importance of persuasive communication to change the attitudes of the masses.

17. "भावनात्मक बुद्धि तत्त्वतः एक सैद्धान्तिक सम्प्रत्यय नहीं है, किन्तु बहुआयामी सामाजिक कौशल है।” इस कथन के परिप्रेक्ष्य में
भावनात्मक बुद्धि की अवधारणा तथा आयामों की व्याख्या कीजिये ।
"In essence emotional intelligence is not a theoretical concept but a multidimensional social
skill." Explain the concept and dimensions of emotional intelligence in the context of the
statement.

18. सिविल सेवा के सन्दर्भ में निम्नलिखित की प्रासंगिकता की विवेचना एवं मूल्यांकन कीजिये :

(अ) सत्यनिष्ठा
(ब) निष्पक्षता
(स) वस्तुनिष्ठता
(द) गैर-तरफदारी ।

Discuss and evaluate the relevance of the following in the context of the civil service:
(A) Integrity
(B) Impartiality
(C) Objectivity
(D) Non-partisanship.

19. "अभिवृत्तियाँ हमारे अनुभवों का परिणाम है।" इस कथन के सन्दर्भ में अभिवृत्ति निर्माण हेतु उत्तरदायी कारकों की व्याख्या एवं
मूल्यांकन कीजिये ।
Attitudes are the result of our experiences." Explain and evaluate the factors responsible for
attitude formation in the context of this statement.

20. एक जन सूचना अधिकारी को 'सूचना का अधिकार अधिनियम' के अन्तर्गत एक आवेदन मिलता हैं। वांछित सूचना एकत्र करने के
बाद उसे पता चलता है कि वह सूचना स्वयं उसी के द्वारा लिये गये कु छ निर्णयों से सम्बन्धित है, जो पूर्ण रूप से सही नहीं थे। इन
निर्णयों में अन्य कर्मचारी भी सहभागी थे। सूचना प्रकट होने पर स्वयं उसके तथा अन्य सहयोगियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई
हो सकती है, जिसमें दण्ड भी सम्भावित है। सूचना प्रकट न करने पर या आंशिक सूचना उपलब्ध कराने पर कम दण्ड या दण्ड मुक्ति भी
मिल सकती है।
जन सूचना अधिकारी एक ईमानदार एवं कर्त्तव्यनिष्ठ व्यक्ति हैं, परन्तु जिस विशिष्ट निर्णय, जिसके सम्बन्ध में आर. टी. आई. में आवेदन
किया गया है, वह गलत निर्णय है। वह अधिकारी आपके पास सलाह के लिए आता है। ऐसी स्थिति में आप उसे क्या सलाह देंगे
तर्क पूर्ण ढंग से व्याख्या कीजिये ।

A Public Information Officer has received an application under 'Right To Information (RTI) Act.
After gathering the required information, he finds that the informations pertain to some of the
decisions taken by him, which were not totally correct. Some other employees were also a
party to these decisions. Disclosure of the informations may lead towards disciplinary action
against him and his other colleagues including probable punishment. Non-disclosure of
information or partial disclosure of information may result to less or no punishment. The
Public Information Officer is an honest and conscientious person but the particular decision
regarding which an application under the RTI Act was lodged was a wrong decision. The officer
comes to you for your advice under the above conditions what will be your advice to the
officer? Explain logically.

[3]
Telegram/UppcsRoAro Instagram/Prana_Pcs
UPPCS MAINS PAPER GS- IV
2019 - 125 WORDS (08 MARKS)

1. नीतिशास्त्र क्या है ? मानव जीवन में इसकी भूमिका की विवेचना कीजिए ।


What is ethics ? Explain its role in human life.

2. नैतिक मूल्यों के सुदृढ़ीकरण की क्या प्रक्रिया है ? क्या नैतिक मूल्यों के सुदृढ़ीकरण से चरित्र निर्माण में सहायता प्राप्त होती है ? विवेचना
करें।
What is the process of strengthening the moral values? Whether strengthening of moral values help
in character building? Discuss.

3. संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए ।


( अ) लोक सेवक की नैतिक जिम्मेदारियाँ । (ब) लोकहित एवं सूचना का अधिकार ।

Write short notes on:


(A) Ethical responsibilities of public servant. (B) Public interest and the right to information.

4. सार्वभौम धर्म क्या है ? इसके प्रमुख तत्त्वों की विवेचना कीजिए ।


What is universal religion? Discuss its major elements.

5. गान्धी के असहयोग आन्दोलन पर दार्शनिक दृष्टि से विचार कीजिए ।


Consider the non-cooperation movement of Gandhi from the philosophical point of view.

6.लोक सेवकों की लोकतंत्रीय अभिवृत्ति एवं अधिकारीतंत्रीय अभिवृत्ति में विभेद कीजिए । Differentiate between democratic
attitude and bureaucratic attitude of public servants.

7.जनता के विरोध के सम्बन्ध में अनुनय के गुणों और अवगुणों की व्याख्या कीजिए ।


Explain the merits and demerits of persuasion in relation to public protest.

8 सिविल सेवा के सन्दर्भ में निम्नलिखित की प्रासंगिकता का परीक्षण कीजिए ।


(अ) पारदर्शकता (ब) जवाबदेही (स) दृढ़ विश्वास का साहस
Examine the relevance of the following in the context of civil services:
(A) Transparency (B) Accountability (C) Courage of conviction.

9. हमें देश में महिलाओं के प्रति यौन उत्पीड़न के बढ़ ते हुए दृष्टान्त दिखाई दे रहे हैं। इस कु कृ त्य के विरुद्ध विद्यमान विधिक उपबन्धों के होते हुए
भी ऐसी घटनाओं की संख्या बढ़ रही है। इस संकट से निपटने के लिए कु छ नवाचारी उपाय सुझाइये ।
We are witnessing increasing instances of sexual violence against women in the country. Despite
legal provisions against it, the number of such incidences are increasing. Suggest some innovative
measures to tackle this menace.

10. आप एक ईमानदार तथा उत्तरदायी सिविल सेवक है। आप प्रायः निम्नलिखित को प्रेक्षित करते हैं:
( अ) एक सामान्य धारणा है कि नैतिक आचरण का पालन करने से स्वयं को भी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है और परिवार के लिए
भी समस्या पैदा हो सकती है, जबकि अनुचित आचरण जीविका लक्ष्यों तक पहुँचने में सहायक हो सकता है ।
(ब) जब अनुचित साधनों को अपनाने वालों की संख्या बढ़ी होती है, तो नैतिक साधन अपनाने वाले अल्पसंख्यक लोगों से कोई फर्क नहीं पड़ता
। उपर्युक्त कथनों की उनके गुण-दोषों सहित जाँच कीजिए ।

You are an honest and responsible civil servant. You often observe the following:
(A) There is a general perception that adhering to ethical conduct may face difficulties to yourself
and cause problem for the family, whereas unfair practices may help to reach the career goals.
(B) When the number of people adopting unfair means is large, a small minority having a preference
towards ethical means make no difference.
Examine the above statements with their merits and demerits.

[4]
Telegram/UppcsRoAro Instagram/Prana_Pcs
UPPCS MAINS PAPER GS- IV
2019 - 200 WORDS (12 MARKS)
11. "धार्मिक कट्टरता किसी भी लोकतांत्रिक देश की उन्नति में बाधक रही है।" विवेचना कीजिए।
"Religious bigotry has always been an obstacle for progress in any democratic country." Discuss.

12. कार्ल मार्क्स के सामाजिक एवं राजनीतिक विचारों की समकालीन लोकसेवा में भूमिका की परीक्षा कीजिए ।
Examine the role of social and political ideas of Karl Marx in the field of contemporary public service.

13. अवसाद और आत्महत्या की बढ़ ती घटनाओं को रोकने में गीता का निष्काय कर्मयोग किस प्रकार सहायक हो सकता है ? विवेचना कीजिए
How far Gita's Niskam Karmayoga can be helpful in preventing the increasing events of depression and
suicide? Discuss.

14. सार्वजनिक जीवन के सात सिद्धान्त क्या हैं ? क्या वे सिविल सेवकों के लिए आचार संहिता है ? मूल्यांकन कीजिए ।
What are the seven principles of public life? Are they codes of conduct for civil servants ? Evaluate.

15. आप एक पी.सी.एस. अधिकारी बनने की कोशिश कर रहे हैं और विभिन्न चरणों को पार कर व्यक्तिगत साक्षात्कार हेतु अर्ह हो गए हैं।
साक्षात्कार हेतु जाते समय रास्ते में आपने देखा कि एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी पोती के साथ कहीं जा रहा है। अचानक उसे आपके सामने दिल का
दौरा पड़ता है और बुजुर्ग की पोती आपसे सहायता की पुकार करती है। ऐसी दशा में आप क्या करेंगे ? विस्तृत चर्चा करें ।
You are trying to become a P.C.S. officer and after clearing various stages now you are eligible for the
personal interview. While going to appear the interview, you saw that an elderly man is going
somewhere with his grand daughter. Suddenly he gets a heart attack in front of you. The grand-
daughter of elderly man comes pleading for your help. What will you do? Discuss in detail.

16. अक्सर कहा जाता है कि निर्धनता भ्रष्टाचार की ओर प्रवृत्त करती है। परन्तु ऐसे भी उदाहरणों की कमी नहीं है, जहाँ सम्पन्न एवं शक्तिशाली
लोग बड़ी यात्रा में भ्रष्टाचार में लिप्त हो जाते हैं। लोगों में व्याप्त भ्रष्टाचार के आधारभूत कारण क्या है ? उदाहरणों द्वारा अपने उत्तर को पुष्ट कीजिये
It is often said that poverty leads to corruption. However, there is no dearth of instances where
affluent and powerful people indulge in corruption in a big way. What are the main causes of
corruption among people? Support your answer with examples.

17. क्या सार्वजनिक सेवाओं में समानुभूति की कोई भूमिका है ? उपयुक्त उदाहरण के साथ अपनी बात समझाइए ।
Is there any role of empathy in public services? Explain your views with suitable example.

18. प्रशासन में भावनात्मक बुद्धि की उपादेयता की विवेचना कीजिए ।


Discuss the utility of emotional intelligence in administration.

19. सामाजिक समस्याओं के प्रति व्यक्ति की अभिवृत्ति के निर्माण में कौन से कारक प्रभाव डालते हैं ? उदाहरणों के द्वारा अपने उत्तर को सम्पुष्ट
कीजिए ।
What factors affect the formation of a person's attitude towards social problems? Support your
answer with examples.

20. मीनू सदैव अपनी सहेलियों को यह बताती रहती है कि उसे समाज सेवा से बहुत लगाव है। उसकी m सहेलियों ने पाया कि वह किसी भी
समाज कल्याण क्रियाकलापों में सहभागिता नहीं करती। उसकी एक सहेली के पिता एक गैर सरकारी संगठन (एन.जी.ओ.) से सम्बद्ध हैं तथा
वह समाज के गरीब वर्गों के लिए निस्तर समाज कल्याण-क्रियाकलाप जैसे मुफ्त कपड़े एवं दवाइयों का वितरण आयोजित करते रहते हैं। मीनू की
सहेली ने कई बार एन.जी.ओ. के लिए समय देने के लिए कहा पर मीनू ने इसमें कोई रुचि नहीं दिखाई । - मीनू के व्यवहार के लिए क्या
सम्भावित स्पष्टीकरण दिए जा सकते हैं ? मनोवैज्ञानिक तौर पर औचित्य सिद्ध कीजिए ।
Meenu keeps telling her friends that she is fond of social service. Her friends notice that she, however,
does not participate in any social welfare activities. One of her friends's father is associated with a
Non-Government Organisation (NGO) and he frequently organises social welfare activities such as free
distribution of clothes and medicines to the poor segments of the society. Meenu's friend asked her
many times to contribute some time for the NGO but Meenu showed no interest. What probable
explanations can be given for Meenu's conduct? Justify psychologically.

[5]
Telegram/UppcsRoAro Instagram/Prana_Pcs
UPPCS MAINS PAPER GS- IV
2020 - 125 WORDS (08 MARKS)

1. मूल्य सूजन में परिवार, समाज और शिक्षण संस्थाओं की भूमिका की विवेचना कीजिए।
Discuss the role of family, society and educational institutions in inculcating values.

2. शासन में पारदर्शिता के लिए सूचना के अधिकार की भूमिक की विवेचना कीजिए।


Discuss the role of 'Right to Information' for transparency in Governance.

3. बेईमान अधिकारियों के अभियोजन के लिए सरकार की स्वीकृ ति की आवश्यकता के लिए एक सुरक्षा की ढाल है। कथन
का परीक्षण कीजिये। "The requirement of government sanction for prosecuting the dishonest
officials is protective shield for corruption." Examine the statement.

4. सिविल सेवा के सन्दर्भ में निम्नलिखित की विवेचना कीजिए।


(अ) निष्पक्षता (ब) प्रतिबद्धता
Discuss the following in the context of civil services
(A) Impartiality (B) Commitment

5. एक कर्मचारी अपने कार्यालय में रिश्वत ले रहा था। उसके अधिकारी ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। अधिकारी जानता है कि
यदि उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाता है, तो उसके वृद्ध माता-पिता बेघर रा जायेंगे इसलिए अधिकारी ने उसे चेतावनी
देकर छोड़ दिया।जिए कि आप वही अधिकारी है। इन स्थितियों में आप क्या करेंगे ? विस्तृत चर्चा करिये।
An employee was taking a bribe in his office. His officer caught him red-handed. The
officer knows that if he is dismissed from his job, his old parents will become homeless
and destitute. Therefore, the officer left him with a warning only Imagine that you are
the same officer. What will you do in these situations? Discuss in detail.

6. आप प्रशासनिक कार्यों में संवेगात्मक बुद्धि को कै से लागू करेंगे ? व्याख्या कीजिये।


How will you apply emotional intelligence in administrative practices? Explain.

7. लोक सेवक' शब्द से आप क्या समझते हैं? लोक सेवा के लिए आवश्यक रूप से किस प्रकार की अभिक्षमता
का होना विचारणीय है ? विवेचना कीजिए।
What do you understand by the term 'Public Servant? What kind of aptitude is
considered important for the civil services? Explain.

8. निम्नलिखित में विभेद कीजिए।


(अ) सहिष्णुता और महानुभूति (ब) अभिवृति और अभिक्षमता
Differentiate between the following.
(A) Tolerance and Compassion (B) Attitude and Aptitude

9. कमजोर वर्गों के प्रति सहिष्णुता एवं करुणा के मूल्य लोक सेवा में किस प्रकार अभिव्यक्त होते है ? उपयुक्त उदाहरणों के
साथ व्याख्या कीजिए।
How do the values of tolerance and compassion get manifested in public service
towards the weaker sections? Explain with suitable examples.

10. मनोवृत्ति परिवर्तन में विश्वासोत्पादक संचार के महत्व की व्याख्या कीजिए।


Explain the importance of persuasive communication in attitudinal change.

[6]
Telegram/UppcsRoAro Instagram/Prana_Pcs
UPPCS MAINS PAPER GS- IV
2020 - 200 WORDS (12 MARKS)

11 ईमान क्या है? शासन में ईमानदारी के दार्शनिक आधार की स्पष्ट व्याख्या कीजिये।
What is the probity 7 Explain clearly the philosophical basis of probity in governance

12 आचार सिद्धान्त के किन पाँच सिद्धान्तों को आप प्राथमिकता प्रदान करेंगे और क्यों? विवेचना कीजिये।
Which of the five principles of code of conduct will be given priority by you and why?
Discuss.

13. गीता का 'अनासक्त योग क्या है? सिविल सेवकों के लिए वह क्या संदेश देता है ? व्याख्या कीजिये।
What is Gita's 'Anasakta Yoga' ? What message does it provide to civil servants? Explain.

14. काण्ट का 'कर्तव्य के लिए कर्तव्य' का सिद्धान्त क्या है ? सिविल सेवा में इस सिद्धान्त की क्या भूमिका है? विवेचना कीजिए।
What is Kant's doctrine of duty for duty's sake'? What is the role of this principle.in. civil
services? Discuss.

15. देवानन्द, पेंशन विभाग में अनुसचिव के रूप में कार्य करते हैं। एक दिन उसके मित्र गुरुदत, जो स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में एक
पी. ओ. है, निम्न घटना का जिक्र करते हैं:

1) पिछले दो वर्षों से सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी श्री अशोक कु मार अपनी मासिक पेंशन का 30% श्रीमती बिन्दू चोपड़ा को चेक
के माध्यम से हर महीने भुगतान कर रहे हैं।
(2) मैंने पाया कि श्रीमती चोपड़ा पेंशन कार्यालय में आपके अधीन कार्य कर रहे अनुभाग अधिकारी श्री प्रेम चोपड़ा की पत्नी है।
(3) मुझे इसमें संशय लग रहा है कि हो सकता है, यह पूस सम्बन्धी घोटाला हो, जिसमें एक वरिष्ठ नागरिक को प्रेम चोपड़ा से पेंशन
सम्बन्धी फाइल का निपटारा करने के लिए घूस देने के लिए बाध्य किया जा रहा हो और पत्नी के खाते में घूस जमा करने को विवश
किया जा रहा हो। देवानन्द, श्री अशोक कु मार के पर जाते हैं और पाते हैं कि वे अल्जाइमर के रोग से ग्रस्त है और सुसंगत उत्तर देने
में अक्षम है। निराग देवानन्द सीधे प्रेम चोपड़ा से ही पूछताछ करने लगते है। प्रेम चोपड़ा बताते हैं, *श्री अशोक कु मार उसके पिता के
मित्र हैं। उनकी न तो कोई संतान है और न ही रिश्तेदार, मेरी पत्नी बिन्दू लम्बे समय से उनकी देखभाल पुत्री की तरह कर रही हैं।
इसलिए श्री अशोक कु मार शुभेच्छा से हमें धन प्रदान कर रहे हैं, जिससे कि हम अपने पुत्र को कोटा (राजस्थान) में आई.आई.टी. की
महंगी कोचिंग करा रहे हैं।यह वैयक्तिक पारिवारिक मामला है और इससे आपका (देवानन्द) कोई लेना देना नहीं है। आप क्या
सोचते हैं कि देवानन्द ने भयंकर गलती की या वे अपने नैतिक कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं? तर्क पूर्ण उत्तर दीजिए।

Dev Anand is working as under secretary in the Pension Department. One day, his friend
Guru Dutta, an S.B.1. P.O. narrates the following incident
(1) for last two years, a retired government employee Mr. Ashok Kumar is giving 30% of his
monthly pension to Mrs. Bindu Chopra every month through a cheque.
(2) found that Mrs. Chopra happens to be the wife of Mr. Prem Chopra, a Section Officer in the
pension office under you.
3) I feel something is fishy say be this is part of a hote scam where a tizen is forced to pay
money to clear his pension flies from Prem Chopra and to rubini bribes to his wife's account
Dev Anand visits Mr. Ashok Kumar's home and finds that he is suffering fram Alzheimer's
disease unable to give coherent answers, Frustrated Des Anand directly questions Prem
Chopra But Prem Chopra says, "Mr Ashok Kumar was a friend of my father He has no relatives
and children and my wife (indu has been taking care of him like a daughter since a long time.
Therefore Mr Ashok Kumar gives us muney out of goodwill and so we can send our son to an
expensive LLT coaching at Kota, Rajasthan Besides, this is a personal family matter and none
of your damn business"
Do you think that Deva Anand has made a blunder or is he merely performing an ethical
duty? Answer Logically.

[6]
Telegram/UppcsRoAro Instagram/Prana_Pcs
UPPCS MAINS PAPER GS- IV
2020 - 200 WORDS (12 MARKS)

16. क्रोध एक हानिकारक नकारात्मक संवेग है, यह व्यक्तिगत जीवन एवं कार्य जीवन दोनों के लिए हानिकार है। इसे
कै से नियंत्रित किया जा सकता है ? कीजिये।
Anger is a harmful negative emotion, it is injurious to both the personal life and the
work life. How can it be controlled 7 Explain.

17. ऐसा कहा जाता है कि सरकारी अफसर घूस इसलिए लेते हैं क्योंकि लोग उनको घूस देते हैं। परि लोग घूस देना बंद
कर दें, तो घूस की समस्या समाप्त हो जायेगी। इस कथन के बारे में आपका क्या विचार है ? आलोचनात्मक परीक्षण
कीजिये।
"It is said that government servants take bribe because people offer bribe to them. If
people stop offering bribe, the problem of bribe will be solved." What is your
opinion about the statement 7 Examine critically.

18. लोक सेवकों के लिए आवश्यक बुनियादी मूल्यों को संक्षेप में प्रस्तुत कीजिए।
Present in brief the necessary foundational values for the civil servants.

19. सामाजिक प्रभाव और अनुनय ने भारत में कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने में योगदान दिया है। विवेचना
कीजिए।
Social influence and persuasion contributed in controlling the spread of the Corona
Virus in India. Discuss.

20. आप एक लोक सेवक हैं, जो ऐसे प्रदेश में तैनात है जहाँ अभी-अभी चुनाव सम्पन्न हुए हैं। नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री के
चुनाव घोषणा पत्र में शराब बंदी प्रमुख वादा था। इस वादे को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री - ने प्रदेश में शराब की खरीद
एवं बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया। क्या सरकार को इस मामले में दखल देना चाहिए जो ज्यादातर के द्वारा
व्यक्तिगत पसंद / इच्छा का मामला माना जाता हो ? तर्क संगत रूप से समीक्षा कीजिए।

You are a civil servant posted in State where elections were held recently. To ban the
sale of alcohol was the main promise in the election manifesto of newly elected Chief
Minister. To fulfil this promise, Chief Minister has ordered a total ban on sale and
purchase of the alcohol in the State. Whether the government should interfere in the
matter which is considered by many to be a matter of personal choice ? Comment
logically.

[7]
Telegram/UppcsRoAro Instagram/Prana_Pcs
UPPCS MAINS PAPER GS- IV
2021 - 125 WORDS (08 MARKS)

1. क्या वैयक्तिक नैतिकता का प्रभाव लोक-जीवन के निर्णयों पर पड़ता है ?


Does individual morality have a bearing effect on the decision of public life?

2. महात्मा गाँधी के मत के अनुसार वे कौन-से आवश्यक सद्गुण हैं जो एक आदर्श मानवीय नैतिक व्यव हेतु उत्तरदायी होते हैं? विवेचना
कीजिए।
What are the essential virtues which are responsible for an ideal human ethical behavi according
to Mahatma Gandhi ? Discuss.

3.भ्रष्टाचार सरकारी राजकोष का दुरुपयोग, प्रशासन की अक्षमता एवं राष्ट्रीय विकास में बाधा उत्पन्न का कारण है।" इस कथन के परिप्रेक्ष्य
में सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार रोकने के उपाय बताइए ।
Corruption causes misuse of government treasury, administrative inefficiency and obstruction in
national development". Give suggestions for prevention of corruption in public life in the context
of the statement given.

4. लोक सेवा के सन्दर्भ में निम्नलिखित की प्रासंगिकता का निरूपण कीजिए:


(a) नैतिक शासन (b) लोक जीवन में सत्यनिष्ठा ।
Describe the relevance of the following in the context of civil services:
(a) Ethical governance (b) Probity in public life.

5. दुग्ध व्यवसायियों के संगठन द्वारा एक शांतिपूर्ण धरना दिया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक पुलिस कर्मियों को निर्देशित करते हैं कि
संगठन को किसी प्रकार की हिंसा न करने दें। पुनः वे कहते हैं कि यदि आवश्यकता हो, तो उन्हें 'पाठ पढ़ा दें। एक तैनात पुलिस कर्मी धरना
देने वाले एक व्यक्ति से बहस करता है और पिटायी कर देता है। कारण पूछे जाने पर वह कहता है कि पुलिस अधीक्षक ने पाठ पढ़ाने के लिए
कहा था। उपर्युक्त प्रकरण के परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस कर्मी के नैतिक आचरण पर टिप्पणी लिखिए।
A peaceful protest was being carried out by a group of milk traders. The Superintendent of Police
instructs the Police Officials to prevent the group from committing any type of violence. He,
however tells them to 'teach them a lesson, if situation warrants. A Police Official on duty
indulges into an argument with a protestor and beats him up. When inquired about his action, he
says that he was told to teach them a lesson by the Superintendent of Police. Give your comment
on ethical behaviour of both the Superintendent of Police and the Police Official in the light of
above mentioned incident.

6. मनोवृत्ति को परिभाषित कीजिए तथा मनोवृत्ति एवं अभिक्षमता के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य सम्बन्धों की विवेचना कीजिए ।
Define attitude in historical perspective and discuss the relationship between aptitude and
attitude.

7. सहानुभूति को परिभाषित कीजिए और कमजोर वर्ग की समस्याओं के समाधान में सहानुभूति की भूमिका का विवेचना कीजिए।
Define empathy and discuss the role of empathy in solving problems of weaker section.

8. “संवेगात्मक बुद्धि प्रभावशाली कार्यप्रणालियों में बहुत आवश्यक है इस कथन पर प्रकाश डालिए ।
"Emotional intelligence is very important in effective administrative practices". Throw light on this
statement.

9. लोक सेवकों के अन्दर सहनशीलता तथा करुणा को कै से पोषित किया जा सकता है ? अपना सुझाव दीजिए ।
How can tolerance and compassion be fostered among civil servants ? Give your opinion.

10. विभेद कीजिए:


(i) वस्तुनिष्ठता एवं निष्ठा में (ii) अभिवृत्ति की संरचना एवं प्रकार्यों में ।
Differentiate between:
(1) Objectivity and dedication (ii) Structure and functions of attitudes

[8]
Telegram/UppcsRoAro Instagram/Prana_Pcs
UPPCS MAINS PAPER GS- IV
2021 - 200 WORDS (12 MARKS)
11. भारतीय समाज में परम्परागत मूल्य क्या हैं ? आधुनिक मूल्यों से इसकी क्या भिन्नता है ? व्याख्या कीजिए । What are the traditional
values in Indian society? How does it differ from modern values? Explain.

12. निजी क्षेत्र की नैतिक विकृ तियाँ क्या हैं? नैतिक जीवन के तीन विकल्पों का वर्णन कीजिए । What are the ethical perversions of
private sector? Describe the three options of ethical life.

13. वर्तमान प्रशासनिक संरचना में गुणात्मक सेवा प्रदान करने के लिए क्या कार्य-संस्कृ ति में बदलाव आवश्यक है ? तर्क सहित उत्तर दीजिए । Is
change in work - culture necessary for providing quality service delivery in present administrative
structure? Answer with arguments.

14. क्या लोक प्रशासन पर न्यायिक नियंत्रण आवश्यक है ? लोक-प्रशासन पर संभावित न्यायिक नियंत्रण के - विभिन्न रूपों की व्याख्या कीजिए।
Is judicial control necessary in Public Administration? Explain the various possible forms of judicial
control over the Public Administration.

15. राम मूर्ति एक सरकारी कर्मचारी हैं तथा अपने वृद्ध माता-पिता के साथ इंदौर में रहते हैं। एक दिन भ्रमण के दौरान 11 वर्ष के एक अनाथ
बालक से उनकी मुलाकात हो जाती है। वह दयनीय स्थिति में एक बेघर बालक था, जिसकी देख-भाल करने वाला कोई नहीं था। राम मूर्ति उस
बालक को अपने घर ले आते हैं और प्रस्ताव रखते हैं कि यदि वह राम मूर्ति के वृद्ध माता-पिता की देखभाल करेगा, तो वे उसकी आवश्यकतानुसार
दैनिक मजदूरी देंगे तथा शिक्षा की भी व्यवस्था करेंगे। नैतिक दृष्टिकोण से राम मूर्ति के आचरण का मूल्यांकन कीजिए ।
Ram Murti is a Government servant and lives with his old aged parents in Indore. One day during a
field-visit he meets a 11 year old orphan boy. He was in a miserable condition and homeless, with no
one to take care of him. Ram Murti brings the boy to home and proposes him that if he takes care of his
aged parents, he will give him daily wage according to his needs and will arrange for his education too.
Evaluate Ram Murti is conduct from ethical perspective.

16 मानव के नैतिक एवं राजनैतिक अभिवृत्ति से आप क्या समझते हैं? आप इन्हें वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य में किस प्रकार उचित सिद्ध करेंगे ?
What do you understand by moral and political attitude of human? How will you justify these in the
present political scenario?

17. लिंग सम्बन्धी नकारात्मक अभिवृत्ति के मूल कारणों की विवेचना कीजिए। यह इतनी दृढ क्यों है? Discuss the root causes of
gender related negative attitude. Why is it so rigid ?

18. सामाजिक समस्या के प्रति व्यक्ति की मनोवृत्ति निर्माण को प्रभावित करने वाले कारकों की उपयुक्त उदाहरणों की सहायता से विवेचना
कीजिए। Discuss the factors which influence the formation of individual's attitude towards social
problems with the help of suitable examples.

19. 'आज लोक सेवाओं में वस्तुनिष्ठता एवं निष्ठा समय की मांग है कथन को सिद्ध कीजिए। "Today objectivity and dedication is
the need of the hour in civil services. - Justify the statement.

20. राजीव एक प्रवासी श्रमिक था। एक दिन जब वह सायिकिल से रोड पर जा रहा था, तो एक कार ने उसकी सायिकिल को धक्का मार दिया।
राजीव ने कार चालक को कार से बाहर खीचकर निकाला तथा उसे गालियाँ देने लगा। कार चालक ने एक छु रा निकाला तथा छु रे से उस पर
तीन-चार बार बार (घोंप) कर वहाँ से भाग गया । तमाशबीनों ने राजीव को अस्पताल पहुँचाने में देर करने तथा अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी
मृत्यु हो गयी । यदि राजीव के स्थान पर आप होते, तो कार चालक की इस गैर जिम्मेदार ड्राइविंग के प्रति आप क्या करते ? इस प्रकार की सड़क
दुर्घटनाओं तथा दुर्घटना पीडितों के प्रति लोग बहुधा उदासीन या निष्क्रिय अभिवृत्ति का प्रदर्शन करते हैं। इसके कारणों की विवेचना कीजिए तथा
इसके निवारण हेतु उपयों को सुझाइए ।
Rajeev was a migrant labour. One day when he was going on the road by his bicycle, a car pushed his
bicycle. Rajeev dragged the driver out of car and began abusing him. The driver took out a knife and
after stabbing him three-four times he fled away from the spot. Onlookers delayed rush Rajeev to
hospital and due to excessive bleeding, he died. If you were in place of Rajeev, what would you have
done for driver's irresponsible driving? Often people show indifferent or passive attitude towards such
road accidents and accident victims. Discuss its causes and suggest the remedies.
[9]
Telegram/UppcsRoAro Instagram/Prana_Pcs
UPPCS MAINS PAPER GS- IV
2022 - 125 WORDS (08 MARKS)

1. लोक सेवकों की लोकतंत्रीय अभिवृत्ति एवं अधिकारीतंत्रीय अभिवृत्ति में अंतर बताइए ।
Differentiate between democratic attitude and bureaucratic attitude of public
servants.

2. जनता के विरोध के सम्बन्ध में अनुनय की भूमिका की तर्क सहित व्याख्या कीजिए ।
Explain the role of persuation in relation to public protest with proper argument.

3. निष्पक्षता को परिभाषित कीजिए और कमज़ोर वर्ग की समस्याओं के समाधान में निष्पक्षता की भूमिका की विवेचना
कीजिए ।
Define impartiality and discuss the role of impartiality in solving problems of weaker
section.

4. संवेगात्मक बुद्धि से आप क्या समझते हैं ? इसके आयामों की विवेचना कीजिए ।


What do you understand by emotional intelligence? Discuss its dimensions.

5. लोक सेवकों के सन्दर्भ में निम्नलिखित की प्रासंगिता की व्याख्या कीजिए ।


(a) समर्पण (b) जवाबदेही ।
Describe the relevance of the following in the context of civil servants.
(a) Dedication (b) Accountability.

6. "प्रशासन एक नैतिक कार्य है और प्रशासक नैतिक अधिकर्ता है।" इस कथन को स्पष्ट कीजिए ।
Administration is a moral act and administrator is a moral agent." Explicate this

7. क्या आप स्वीकारते हैं कि जन संस्थाएँ जनता के अधिकारों के संरक्षण में सफल है ?


Do you accept that public institutions are successful in preservation of the rights of
people?

8. 'अन्तरात्मा की आवाज' से आप क्या समझते हैं ? लोक सेवकों के कर्तव्य निर्वहन में यह किस प्रकार मदद करता है
?। What do you understand by 'voice of conscience'? How does it help in performing
the duty of civil servants?

9. वे कौन सी परिस्थितियाँ है जो अधिकारी की सत्यनिष्ठा के बारे में संदेह उत्पन्न करती है ?


What are the circumstances which create suspicion about an officer's integrity?

10. विभेद कीजिए:


(a) सदाचार - संहिता और आचार संहिता में -
(b) सहिष्णुता और करुणा में ।
Differentiate between
(a) Code of ethics and code of conduct
(b) Tolerance and compassion.

Telegram/UppcsRoAro Instagram/Prana_Pcs
[10]
UPPCS MAINS PAPER GS- IV
2022 - 200 WORDS (12 MARKS)
11. अभिक्षमता किस प्रकार रुचि से भिन्न है ? “यदि किसी में लोक सेवक बनने की रुचि है लेकिन लोक सेवाओं का निर्वहन करने की
अभिक्षमता नहीं है, तो क्या वह लोक सेवक के रूप में सफल होगा ?" विवेचना कीजिए ।
How aptitude is different from interest? "If one has the interest to become civil servant but does not
have aptitude for it then will he/she be successful as a civil servant?" Discuss.

12. “सहनशीलता सर्वोत्तम मूलभूत मूल्य है" इस कथन की विवेचना एक लोक सेवक के संदर्भ में कीजिए । "Tolerance is supreme
fundamental value." Discuss this statement in context of civil servant.

13. सामाजिक प्रभाव से आप क्या समझते हैं ? सामाजिक प्रभाव और अनुनय कै से व्यवहार में परिवर्तन ला सकते हैं ?
What do you understand by social influence? How social influence and persuation can bring out
behavioural change?

14. करुणा की आधारभूत आवश्यकताएँ क्या हैं ? लोक सेवा में कमज़ोर वर्ग के प्रति करुणा की क्या आवश्यकता है ?
What are the basic requirements of compassion? What is the need of compassion towards weaker
section in civil service?

15. भीड़ एक अस्थायी समूह होता है जो दुर्घटना या विरोध या प्रदर्शन की स्थिति में तत्काल एक स्थान पर एकत्र हो जाता है। इस भीड़ के
हिंसात्मक होने की संभावना हमेशा बनी रहती है। बहुत बार यह भीड़ अनावश्यक हिंसा की स्थिति पैदा कर देती है। किस अनुनयात्मक विधि से
भीड़ को नियंत्रित और संतुष्ठ किया जा सकता है ? व्याख्या कीजिए ।
Crowd is a temporary group which immediately collect at one place in situation of accident or
protest or demonstration. Probability of this crowd becoming violent is always possible. Many times
this crowd creates unnecessary situation of violence. Through which persuation method the crowd
may be controlled and satisfied? Explain.

16. "सूचना का अधिकार अधिनियम के वल नागरिकों के सशक्तिकरण के बारे में नहीं है, अपितु यह आवश्यक रूप से जवाबदेही की संकल्पना
को पुनर्परिभाषित करता है ।" विवेचना कीजिए। "The Right to Information Act is not only about citizen's
empowerment but it essentially redefines the concept of accountability." Discuss.

17. उपयुक्त उदाहरणों द्वारा निगमित शासन में नैतिक मुद्धों का व्याख्या कीजिए । Explain with suitable examples the ethical
issues in corporate governance.

18. समाज में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए आपके अनुसार क्या कदम उठाने चाहिए ? व्याख्या कीजिए । What steps should be
taken according to you to prevent corruption in society? Explain.

19. आचरण की शुद्धि के लिये बुद्ध द्वारा बताए गए अष्टांगिक मार्ग की व्याख्या कीजिये । Explain the eightfold path given by
Buddha for the purification of conduct.

20. संजीव एक आदर्शवादी है । उसका विश्वास है कि "सत्य सर्वश्रेष्ठ सद्गुण है तथा सत्य से कभी समझौता नहीं करना चाहिए" । एक दिन
उसने डंडा तथा पत्थर हाथ में लिए हुए लोगों की भीड़ से भागते हुए एक व्यक्ति को देखा । वह उसे एक विशिष्ट स्थान पर छु पते हुए भी देख
लेता है। भीड़ ने संजीव से पूछा कि क्या उसने चोर को देखा है ? संजीव ने सच बता दिया और उस जगह की ओर इशारा कर दिया जहाँ उसे
छु पते हुए दिखा था । भीड़ उस व्यक्ति को पकड़ लेती है और मरने तक पीटती रहती है । उपर्युक्त परिस्थिति के प्रकाश में संजीव के आचरण पर
टिप्पणी कीजिए ।
Sanjeev is an idealist. He believes that "truth is the greatest virtue and should never be
compromised". One day he witnessed a person running away from a mob equipped with sticks and
stones. He watches him hiding in a particular spot. The mob asked Sanjeev whether he saw the thief?
Sanjeev tells the truth pointing towards the spot, where he saw the person hiding. The mob gets
hold of the person and beats him till death. In light of above circumstance, comment on the conduct
of Sanjeev.
Telegram/UppcsRoAro Instagram/Prana_Pcs
[11]
UPPCS MAINS PAPER GS- IV
2023 - 125 WORDS (08 MARKS)

1. नैतिक अन्तर्दृष्टि से आप क्या समझते हैं ? लोकसेवकों की नैतिक परिस्थिति में यह किस प्रकार सहायक है ? What do you
understand by Moral insight? How does it help in Moral situation of civil servants?

2. सिविल सेवा के सन्दर्भ में निम्नलिखित की प्रासंगिकता का परीक्षण कीजिए।


अ) सेवा भाव
ब) दृढ विश्वास का साहस ।

Examine the relevance of the following in the context of civil service.


a) Spirit of service
b) Courage of firm conviction.

3. “बालक अपने चतुर्दिक जो देखता है, उससे मूल्यों को सीखता है” इस कथन के आलोक में मूल्यों - के निर्माण में परिवार और
समाज की भूमिका की विवेचना कीजिए ।
"A child learns values by what he observes around him". Discuss the role of family and
society in the formation of values in the light of this statement.

4. “वैश्वीकरण के युग में राष्ट्रों के मध्य शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय नीतिशास्त्र समय की मांग है।",
आलोचनात्मक व्याख्या कीजिए ।
"In the era of Globalization International ethics is the need of hour for ensuring peace and
stability among the nations". Explain critically..

5. "सूचना का छिपाव सार्वजनिक पहुंच और भागीदारी को बाधित करता है। ", इस कथन के आलोक में सरकार में सूचना साझा
करने और पारदर्शिता के महत्व पर चर्चा करें ।
"Concealment of Information impedes public access and involvement". In the light of this
statement discuss the importance of information sharing and transparency in Government.

6. अभिवृत्ति के विभिन्न अवयवों वर्णन कीजिए तथा अभिवृत्ति निर्माण को प्रभावित करने वाले कारकों का विवेचन कीजिए ।
Describe various components of attitude and discuss factors that influence attitude
formation.

7. किन्हीं दो महत्वपूर्ण गुणों की विवेचना कीजिए जिन्हें आप लोक-सेवक के लिए महत्वपूर्ण मानते हैं। तर्क संगत व्याख्या कीजिए ।
Discuss any two important attributes which you consider important for public servant.
Justify your answer.

8. सिविल सेवकों के बीच उदारता और वस्तुनिष्ठता को कै से बढ़ावा दिया जा सकता है ? अपना सुझाव दीजिए ।
How can liberality and objectivity be fostered among civil servants? Give your suggestion.

9. सुशासन और प्रशासन के लिए संवेगात्मक बुद्धि की भूमिका की व्याख्या कीजिए ।


Explain the role of emotional intelligence for good governance and administration.

10. लोक प्रशासन में सामाजिक प्रभाव की क्या भूमिका है ? उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए ।
What is the role of social influence in public administration ? Elucidate with examples.

Telegram/UppcsRoAro Instagram/Prana_Pcs
[12]
UPPCS MAINS PAPER GS- IV
2023 - 200 WORDS (12 MARKS)

11. नैतिक शासन व्यवस्था से आप क्या समझते हैं ? उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए । What do you understand by Ethical
Governance ? Elucidate with example.

12. "सार्वजनिक नीतियां बनाते समय एक सिविल सेवक को के वल जनता की भलाई पर ध्यान देना चाहिए और उन नीतियों को लागू करते समय
उसमें संभावित अनपेक्षित परिणामों का अनुमान लगाने की दूरदर्शिता होनी चाहिए ।" क्या आप इस कथन से सहमत है ? अपने उत्तर के लिए
युक्ति तथा प्रमाण प्रस्तुत कीजिए ।
While formulating public policies a civil servant must safely focus on the public welfare and while
implementing those policies he must have a foresight to infer possible unexpected consequences". Do
you agree with this statement ? Give arguments and justifications for your answer.

13. क्या भगवद्गीता लोकसेवकों की नैतिक मार्गदर्शिका हो सकती है ? टिप्पणी कीजिए ।


Can Bhagavadgita be an ethical guide for civil servants? Comment.

14. नीतिशास्त्र में मानवकर्म से क्या तात्पर्य ? मानवकर्म में नैतिकता के निर्धारक और परिणाम की विवेचना कीजिए ।
What is meant by Human Action in Ethics? Discuss the determinants and consequences of ethics in
Human Action.

15. राजीव एक आदर्शवादी है । उसका विश्वास है कि "मानवता की सेवा ईश्वर की सेवा है।" एक दिन वह सरकारी नौकरी के लिए साक्षात्कार
देने जा रहा था। उसने सड़क पर एक व्यक्ति को गम्भीर रूप से घायल अवस्था में पड़े देखा जो सहायता मांग रहा था। कोई सहायता के लिए
सामने नहीं आया । राजीव घायल व्यक्ति को अस्पताल ले गया और उसके जीवन की रक्षा की। लेकिन इस कारण उसने सरकारी नौकरी प्राप्त
करने के अवसर को खो दिया । उपर्युक्त परिस्थिति के प्रकाश में राजीव के निर्णय पर टिप्पणी कीजिए ।

Rajeev is an idealist. He believes that, "Service to humanity is service to God". One day he was going
for an interview for government Job. He saw a severely injured person lying on the road who was
asking for help. No one came forward to help. Rajeev took the injured person to the hospital and saved
his life. But due to this reason, he lost the opportunity to get a government Job. Comment on Rajeev's
decision in the light of above circumstance.

16. लोक जीवन के मुख्य सिद्धान्त क्या हैं ? उपयुक्त उदाहरण के साथ समझाइये ।
What are the major principles of public life ? Discuss with suitable examples.

17. वर्तमान समय में सोशल मीडिया का उपयोग जनता की राय को सकारात्मक या नकारात्मक तरीके से प्रभावित करने के लिए किया जाता है।
एक लोकसेवक होने के नाते आप इस मुद्दे का समाधान कै से करेंगे ?
Now a days social media is used to influence public opinion either in positive or in negative way. Being
a civil servant, how will you solve this issue?

18. "ज्ञान के अभाव में सत्यनिष्ठा कमजोर एवं बेकार है लेकिन सत्यनिष्ठा के अभाव में ज्ञान खतरनाक एवं भयानक है”- इस कथन से आप क्या
समझते हैं ? समझाइये ।
"Integrity without knowledge is weak and useless, but knowledge without integrity is dangerous and
terrible". What do you understand by this statement ? Discuss.

19. “लोकसेवक के द्वारा कर्तव्य निर्वहण न करना एक प्रकार का भ्रष्टाचार है।” क्या आप इस कथन से सहमत हैं ? तर्क संगत व्याख्या कीजिए ।
"Non-performance of duty by a public servant is a type of corruption". Do you agree with this
statement? Explain logically.

20. उन रणनीतियों का वर्णन करें जो सिविल सेवक परिवर्तन के प्रति प्रतिरोध को दूर करने के लिए नियोजित कर सकते हैं और नई नीतियों तथा
पहलों का समर्थन करने के लिए हितधारकों को प्रभावी ढंग से राजी कर सकते हैं।
Describe the strategies that civil servants can employ to overcome resistance to change and effectively
persuade stakeholders to support new policies and initiatives.

Telegram/UppcsRoAro Instagram/Prana_Pcs
[13]
PRANA : UPPCS RO ARO
Perday करंट अफे यर्स, Test Series, Notes pdf, Quiz या
Paid Batches के लिए Whatsapp /Telegram करें।
Whatsapp/Telegram :- 9984351085

PRANA IS AVAILABLE ON

प्रण को टेलीग्राम पर फॉलो करने के लिए टेलीग्राम पर ही बिना


स्पेस दिए सर्च करें - UppcsRoAro
[2]
Telegram/UppcsRoAro Instagram/Prana_Pcs

You might also like