You are on page 1of 6

छत्तीसगढ़ बोर्ड

सितंबर असाइनमें ट - 2
कक्षा - 10वीं सत्र - 2021-22 विषय - हिंदी

प्रश्न-1 अन्य बच्चों की मां दआ


ु एं तथा दादी नानी उन्हें घीसा से दरू रहने की
हिदायत क्यों दे ती थी? आज के संदर्भ में क्या ऐसा व्यवहार करना उचित है ?
उत्तर-1. कोरी जाति का होने के बाद भी घीसा के माता-पिता बड़े स्वाभिमानी थे । वर्ग
भेद के विष बीज से यक् ु त समाज की मानसिकता इस प्रहार को सह कहां सकती थी?
अतः समाज के अन्य बच्चों को उससे दरू रहने की सीख डांट वह समझाइश के साथ
मिलती थी ।
आज के संदर्भ में विचार किया जाए तो ऐसा व्यवहार अनचि ु त व अव्यवहारिक प्रतीत
होता है मानवीय मल् ू यों को ताक पर मानवता का ऐसा मजाक अत्यंत अशोभनीय है
प्रकृति में जन्म लेने वाला हर प्राणी समता के सिद्धांत को आत्मसात करें तभी एक
स्वस्थ समाज की नींव खड़ी होगी ।

प्रश्न 2-अ- माटी वाली का कंटर किस प्रकार का था?


उत्तर- रद्दी कपड़े को मोड़कर बनाए गए एक गोल डिब्बे के ऊपर लाल चिकनी
मिट्टी से छुलबल ु भरा का कनस्तर टीका रहता है । उसके ऊपर ढक्कन नहीं था । उसे
काट कर निकाल दिया गया था क्योंकि ढक्कन के ना रहने पर घंटे के अंदर मिट्टी
भरने और फिर उसे खाली करने में आसानी होती थी।

ब - माटी वाली कहानी के अंत में लोग अपने घरों को छोड़कर क्यों जाने लगे थे?
उत्तर- टिहरी बांध की दो सरु ं गों को बंद कर दे ने के कारण शहर में पानी भरने लगता
है परू े शहर में भगदड़ मच जाती है लोग अपने अपने घरों को छोड़कर अपनी जान
बचाने हे तु शहर को छोड़कर जाने लगे थे

प्रश्न 3- अ- टे क्स को बीमारी के रूप में दे खने का क्या आशय है ?


उत्तर- टे क्स को बीमारी इस संदर्भ में कहा गया है कि यदि वह टै क्स की बीमारी से
ग्रसित होगा तो उसकी प्रतिष्ठा समाज में बढ़े गी। उसका सामाजिक जीवन स्तर व

सभी विषयों के असाइनमें ट के उत्तर cgbsesupport.in वे बसाइट पर पीडीएफ में उपलब्ध है।
डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें । CLICK HERE
आर्थिक स्तर ऊंचा होगा। टै क्स पीड़ित को इससे छुटकारा नहीं मिल सकता है इसलिए
इसे बीमारी कहा गया है ।

ब- निम्न शब्दों का समास विग्रह कर समास का नाम लिखिए।


अ कोपाकुल
ब गढ़
ू प्रश्न
उत्तर - अ - कोप से व्याकुल तत्परु
ु ष समास
ब - गढ ू और प्रश्न द्वंद समास

प्रश्न 4 अ- जब जनता की भौहै क्रोध में तन जाती हैं तो क्या-क्या होता है ?

उत्तर- जब जनता की भौहै क्रोध में तन जाती है तो परिवर्तन की आंधी चलने


लगती है । धरती हिल जाती है और तफू ान उठने लगता है ।

ब- जनता की सहनशीलता के कवि दिनकर जी ने क्या-क्या उदाहरण दिए हैं?

उत्तर- जनता की सहनशीलता के उदाहरण दे ते हुए कवि कहते हैं कि वह मिट्टी की तरह
अबोध है चाहे जितनी भी पीड़ा सहनी पड़े वह मह
ंु नहीं खोलेगी सब कुछ चप
ु चाप सहन
कर लेगी।

प्रश्न 5 - अपठित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए।


हमारे समाज में -------जो आज हमारी धरोहर है ।

1- भाग्यवादी लोग समाज की प्रगति में किस प्रकार बाधक होते हैं?
उत्तर- भाग्यवादी लोग भाग्य के सहारे रहकर परिश्रम से जी चरु ाते हैं उनकी
भाग्यवादिता दस ू रे में भी अकर्मण्यता पैदा करती है । वे समाज के लिए कोई महान
कार्य नहीं करते इसलिए ऐसे लोग समाज की प्रगति में बाधक होते हैं।

सभी विषयों के असाइनमें ट के उत्तर cgbsesupport.in वे बसाइट पर पीडीएफ में उपलब्ध है।
डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें । CLICK HERE
2- हमारे साधन कब व्यर्थ होते हैं?

उत्तर- जब तक व्यक्ति में परिश्रम करने के प्रति लगन ना हो किसी काम को करने की
प्रतिभा ना हो तब तक व्यक्ति का काम में मन नहीं लगाता अतः श्रम करने की
इच्छाशक्ति और प्रतिभा के अभाव में साधन बेकार हो जाते हैं।

3- प्रतिभा संपन्न कलाकारों की सफलता का रहस्य क्या है ?

उत्तर- प्रतिभा संपन्न कलाकारों की सफलता का रहस्य उन की जन्मजात प्रतिभा तो है


ही इसके अलावा उनका परिश्रमी स्वभाव भी है जिसके कारण में काम में जट
ु े रहते हैं।

4- हमें श्रम क्यों करना चाहिए?

उत्तर- श्रम करने से व्यक्ति को अवर्णनीय आनंद मिलता है हमारे मन को तप्ति


ृ का
अनभ ु व होता है तथा श्रम करके हम समाज की उन्नति में अपना अमल्ू य योगदान दे ते
हैं इसलिए हमें श्रम करना चाहिए ।

5- ऊपर लिखे गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए।

उत्तर- श्रम की महत्ता या उन्नति का मल


ू परिश्रम।

सभी विषयों के असाइनमें ट के उत्तर cgbsesupport.in वे बसाइट पर पीडीएफ में उपलब्ध है।
डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें । CLICK HERE
सभी विषयों के असाइनमें ट के उत्तर cgbsesupport.in वे बसाइट पर पीडीएफ में उपलब्ध है।
डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें । CLICK HERE
उत्तर-5

सभी विषयों के असाइनमें ट के उत्तर cgbsesupport.in वे बसाइट पर पीडीएफ में उपलब्ध है।
डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें । CLICK HERE
सभी विषयों के असाइनमें ट के उत्तर cgbsesupport.in वे बसाइट पर पीडीएफ में उपलब्ध है।
डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें । CLICK HERE

You might also like