You are on page 1of 5

Std IX

Hindi

इकाई 4
अकाल में सारस

1)मानव प्रकृति का शोषण कैसे करते हैं?


उत्तर:-

2) पर्यावरण संरक्षण पर ज़ोर दे ने वाले संदेश वाक्य या नारे लिखें।


उत्तर:-

● हरियाली बचाओ
● खशु हाली फैलाओ।

● प्रकृति की सरु क्षा


● हमारी सरु क्षा ।

● पर्यावरण को जो न बचाएंगे
● तो हम धरा पर न रह पाएंगे।

● सबको दे नी है ये शिक्षा
● पर्यावरण की करो सरु क्षा।

● सब को होश में लाना है


● पर्यावरण बचाना है ।

3) 'बरसों बीते बादलों को इधर बरसे नहीं '-ये पंक्तियां किस हालत की ओर संकेत करती है ?

उत्तर:-
नदी ,नाले ,तालाब सब सख ू गए हैं। यहां पानी बिल्कुल नहीं है ।यहां प्रकृति की बरु ी हालत हम दे ख सकते हैं ।यहां
अकाल है । पेड़ों की कटाई और पर्यावरण प्रदष ू ण के कारण धरती में बारिश कम होती जा रही है । ये पंक्तियां प्रकृति
के अकाल की सच ू ना दे ती है ।
4) 'अकाल में सारस' किस विधा की रचना है ?
उत्तर कविता
5)'अकाल में सारस' कविता के रचयिता कौन है ?
उत्तर केदारनाथ सिंह
6)केदारनाथ सिंह के बारे में आप क्या जानते हैं?
उत्तर:-

7) अकाल से क्या होता है ?


उत्तर:-अकाल में खाद्य वस्तए
ु ं पानी आदि की कमी से समस्त जीव-जंतु पीड़ित रहते हैं।
8) अकाल के क्या क्या कारण है ?
उत्तर:-

● प्रकृति का अनियंत्रित शोषण


● प्राकृतिक आपदा
● वर्षा की कमी
● खेती का नाश
9) अकाल से बचने के लिए क्या करना चाहिए ?
उत्तर:- प्रकृति का संरक्षण करना ही अकाल से बचने का एकमात्र उपाय है ।
10) 'तीन बजे दिन में आ गए वे'- वे कौन है ?
उत्तर:-सारस पक्षी
11)सारस कितने बजे शहर में आए थे?
उत्तर:-दिन के तीन बजे

12) आसमान में किसके चड ंु छा गए?


उत्तर:-सारसों के झड
ंु ।
13) सारस पक्षी किस की तलाश में आए होंगे ?
उत्तर:-सारस पक्षी पानी की तलाश में आए होंगे।

14) सारस के डैनो से क्या झर रही थी?


उत्तर:- धान की सखू ी पत्तियों की गंध।
15) धान की पत्तियों की गंध कहां से झरती थी? उत्तर:-सरसों के डैनो से अर्थात पंखों से।

16) धान की सख ू ी पत्तियों की गंध से किसका आभास होता है ?


उत्तर:-सारस पक्षी पानी की तलाश में खेतों में गए होंगे ।खेत सख
ू े पड़े होंगे । धान के सारे पौधे भी सखू े होंगे ।धान
की सख ू ी पत्तियों की गंध से सखू े पन या अकाल का आभास होता है ।धान की सख ू ी पत्तियों की गंध से हमें सखू ेपन
या अकाल की सच ू ना मिलती है ।

17) सरस पक्षी हमें जल संरक्षण की याद दिलाते हैं ।संकेतों की सहायता से 'जल संरक्षण का महत्व' विषय पर
टिप्पणी लिखें।
पानी की कमी गंभीर समस्या
○ मानव द्वारा प्रकृति का शोषण
○ सख ू े हुए जल स्रोत
○ पानी के अभाव से अकाल
उत्तर:-

जल संरक्षण का महत्व

पानी प्रकृति की अमल्


ू य दे न है । आज विश्व की गंभीर समस्याओं में एक है पानी की कमी। इसके मख् ु य कारणों में
एक है मानव द्वारा प्रकृति का शोषण। पानी की समस्या गर्मियों के दिन और भी अधिक गंभीर हो जाती है ।पानी
के अभाव में अकाल जैसी भीषण स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है । हमें प्रकृति संरक्षण, वर्षा के पानी का संरक्षण
आदि बातों पर भी विशेष ध्यान दे ना चाहिए
या

पहले मनष्ु य और प्रकृति के बीच अटूट संबध ं था ।हमें नदियों से पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पानी मिलता था। लेकिन
आज मनष्ु य प्रगति के नाम पर जो कार्य कर रहे हैं उससे हमारे जलस्रोत नष्ट हो रहे हैं ।पानी की कमी अब गंभीर
समस्या बन गई है । पेड़ों को काटकर ,नदी नालों में कूड़ा कचरा डालकर, सागर में प्लास्टिक छोड़कर मानव द्वारा
प्रकृति का शोषण हो रहा है । इसी कारण से सब कहीं सख ू े हुए जल स्त्रोत ही हैं। पानी के अभाव से अकाल पड़ गया
है ।हम यह भल ू जाते हैं कि सारे प्राकृतिक संसाधन केवल हमारे लिए ही नहीं बल्कि सारे जीव जंतओ ु ं के लिए भी है
।पर्यावरण का संतलु न बनाए रखना जीव जंतओ ु ं के अस्तित्व के लिए अनिवार्य है ।इसलिए हमें प्राकृतिक संसाधनों
की रक्षा करनी चाहिए। तभी हम अकाल से बच सकते हैं। हमें जल संरक्षण करना चाहिए ताकि प्रकृति का संतल ु न
बना रहे , अकाल तथा सख ू े से बचें ।

18)

19) सही मिलान कीजिए।

उत्तर:-
सारसों के क्रेंकार से भर गया -सारा शहर
वे दे र तक करते रहे -शहर की परिक्रमा
धान की सख ू ी पत्तियों की गंध - उनके डैनों से झरती रही

दिन के तीन बजे - सारस आ गए


20) शहर में आए सारे सारे सॉन्ग को किसने दे खा?
उत्तर:-एक बढ़
ू ी औरत ने दे खा।
21) बढ़ू ी औरत ने क्या किया?
उत्तर:-मोटी औरत ने आंगन के बीचोंबीच एक जल भरा कटोरा लाकर रख दिया।
22) बढ़िु या ने जल भरा कटोरा आंगन के बीचो-बीच लाकर रख दिया । क्यों?
उत्तर:-बढ़ि
ु या को मालम ू था कि ज़रूर ये पक्षी पानी पीने के लिए आए हैं। लेकिन अकाल है । पानी कहीं नहीं है ।
इसलिए पक्षियों को पीने के लिए उस बढ़ ू ी औरत ने पानी भरा कटोरा आंगन के बीचों-बीच लाकर रख दिया।
23) सारसों को किसकी तलाश थी?
उत्तर:-सरसों को पानी भरे जलाशयों की तलाश थी।
24) सारस दे र तक क्या करते रहे ?
उत्तर:-सारस पक्षी दे र तक शहर की परिक्रमा करते रहे ।
25) लेकिन सारसों ने जल भरे कटोरे को क्यों नहीं दे खा?
उत्तर:- सारस पक्षियों की प्यास एक कटोरे जल से नहीं बझ ु तीं।
26) सरस पक्षी प्यास बझ ु ाने के लिए किसकी तलाश में आए हैं?
उत्तर:-सारस पक्षी प्यास बझ ु ाने के लिए नदी या तालाब की तलाश में उड़ते हैं। इसलिए उन्होंने जल भरे कटोरे को
ना दे खा होगा।
27) सारस पक्षी कहां से आए थे?
उत्तर:-सारस पक्षी बहुत दरू के दे श से आए थे।
28) पानी ना मिलने की निराशा सारसों ने कैसे प्रकट की?
उत्तर:-अपने पंखों को पीटकर दरू दे श की ओर वे चले गए।
29) सारसों ने जाते-जाते शहर की ओर क्यों मड़ ु कर दे खा होगा?
उत्तर:-सारस पानी की तलाश में शहर में आए थे ।उन्हें वहां से पानी बिल्कुल नहीं मिला।इसलिए उन्होंने दया या
निराशा से अथवा घण ृ ा या क्रोध से शहर की ओर मड़ ु कर दे खा होगा। शायद वे सोचते होंगे अकाल का कारण मानव
ही है ।
30) 'अकाल में सारस' काविता द्वारा केदारनाथ जी हमसे क्या कहना चाहते हैं?
उत्तर:-पर्यावरण की सरु क्षा हमारा कर्तव्य है ।इस प्रकृति पर सिर्फ मानव का ही नहीं सब प्राणियों का हक है । यह
पथ्
ृ वी,हवा ,पानी ,मिट्टी, जंगल सिर्फ हमारे लिए नहीं है इस पर पशु -पक्षियों, मछलियों और दस ू रे प्राणियों का भी
अधिकार है । इसलिए इसका संरक्षण करना हमारा दायित्व है ।

ARS
GHSS VENNALA

You might also like