You are on page 1of 3

12/30/22, 7:39 PM Maya Lal Kitab Ki: ग्रहों की पंचायत

Maya Lal Kitab Ki


A blog about Lal Kitab Astrology.

Home

Thursday, January 28, 2010


About Me
ग्रहों की पंचायत
आम तौर पर कु ण्डली में दो या तीन से ज्यादा ग्रह मुश्तर्का (इकट्ठे ) कम ही नज़र आते हैं । जब कभी पांच ग्रह कु ण्डली D.S.THAKUR

में मुश्तर्का किसी खाने में बैठ जायें तो उसको पंचायत कहा गया है । ऐसा आदमी अगर मामूली परिवार में पैदा हुआ HOSHIARPUR, PUNJAB, IN DIA

तो भी गैर मामूली हैसियत का मालिक बन गया। यकीनन कु ण्डंली में पंचायत दिलचस्पी की वजह होगी । लाल किताब Hello Friends! I am D.S.
के मुताबिक (अनुसार) पंचायत का फलादेश इस तरह है । Thakur, M.A. (History),
सबसे उत्ताम पंचायत वह है जिसमें बुध शामिल न हो मगर राहु या के तु में से एक ज़रूर शामिल हो । retired Bank Manager. I
have been learning Lal Kitab Astrology
1. नर ग्रह, स्त्री ग्रह साथ में पापी ग्रह (सिवाये बुध) मुश्तर्का की पंचायत हो तो किस्मत की धनी, हुक्मरान (राज करने since 1975. Lal Kitab is an occult book of
वाला) साहबे औलाद दर औलाद (बेटे का आगे बेटा) दौलत व ग्रहस्थ का सुख सागर उम्दा (बढ़िया) व लम्बा और उम्र Astrology written in Urdu with the grace
लम्बी होगी। खुद ख्वाह (चाहे) अक्ल का अन्धा व मिट्टी का माधो ही क्यों न हो । of supernatural power. Its remedial
measures are unique. So I learnt Urdu to
2. बुहस्पति सूरज शुक्र बुध सनीचर (शनि) मुश्तका पंचायत हो तो:- understand the Book properly. Several of
(क) खाना नंबर 1 से 6 में उत्ताम फल नेक असर होगा। my articles have already been published
(ख) खाना नंबर 7 से 12 में ऊपर का नंबर (क) का असर मगर खुद साख्ता (अपने बल पर ) अमीर होगा और डरते in different astrological magazines. You
डरते दरिया पार कर जाने वाले तैराक की तरह दुनिया मे आसूदा (बढ़िया) हाल होगा। may contact me on my mobile no.
9417178131 for paid consultation.
3. पंचायत (कोई भी पांच ग्रह) का असर हर हालत में उत्ताम और नेक ही होगा। अगर ऐसा प्राणी पांचो ही (कु ल
VIEW MY COMPLETE PROF ILE
जमाने के ) ऐब का मालिक हो जावे तो भी औरों से उत्ताम व उम्दा होगा।
अगर पंचायत के ग्रहों में कोई भी पापी (राहु के तु सनीचर) शामिल न हो और वह प्र्राणी खुद भी पाप न करने वाला हो
तो, ऐसी पंचायत का कोई फायदा न होगा। मतलब यह कि या तो पांच ग्रहों में पापी ज़रूर हो या वह प्राणी खुद
शरारती और पापी हो तो पंचायत के ग्रह उत्ताम फल देंगे। वर्ना उसकी आंखो के सामने उसका घर कई दफा (बार) Search This Blog
लुटता होंगा। धर्मी रहते हुये पापी ग्रहों की अशिया (चीज़ें) लोगों को मुफ्त तक्सीम (बांटना) करना मुबारक (शुभ) फल
पैदा करे गा। Search
मसलन् (जैसे) राहु के मतल्लका (संम्बंधित) अशिया जौं (अनाज) की बनी हुई चीज़ें, नारियल की खैरात (दान) । के तु
के मतल्लका अशिया खटाई की चीज़ें । ओर सनीचर यानि बादाम, शराब, सिगरे ट, हुक्का नोशी या नशे की चीज़ें ।
असल ज़िन्दगी में देखें तो मरहूम (स्वर्गीय) राजीव गांधी जी की कु ण्डली पंचायत की एक बेहतर मिसाल है । इस
Subscribe via email
कु ण्डली में पांच ग्रह खाना नंबर 1 में बैठे हैं । यह खाना तख्ते बादशाही है । यहां बृहस्पति-सूरज शाही धन, राजयोग,
मौत अचानक; बुहस्पति-चन्द्र दबा हुआ धन जो काम आवे; सूरज-बुध सरकारी धन या नौकरी; शुक्र-बुध अर्ध सरकारी
नौकरी और शुक्र का पतंग यानि प्रेम विवाह। मंगल खाना नंबर 2 खुद बड़ा भाई । Enter your email address:
राजीव गांधी जी का जन्म जिस परिवार में हुआ वह किसी राज परिवार से कम नही। बुध उड़ान तो बृहस्पति हवा,
लिहाज़ा शुरू में उन्होने सरकारी हवाई जहाज़ कम्पनी में पायलट की नौकरी की। शुक्र की वजह से प्रेम विवाह हुआ ।
माता (चन्द्र) की वजह से सयासत (राजनीति) में आये और प्रधानमन्त्री बने। सन् 1991 में लोकसभा चुनाव के दौरान
Subscribe
जब उनकी अचानक मौत हुई तो उनको 47वां साल चल रहा था। इस साल का वर्षफल लाल किताब के हिसाब से
बनाया गया। Delivered by FeedBurner

Followers

www.mayalalkitabki.com/2010/01/blog-post_28.html 1/5
12/30/22, 7:39 PM Maya Lal Kitab Ki: ग्रहों की पंचायत
Followers (65) Next
1. के न्द्र यानि खाना नम्बर 1,4,7,10 खाली । किस्मत ने साथ छोड़ दिया।
2. पंचायत मौत के घर खाना नम्बर 8 में मंदी।
3. मंगल खाना नम्बर 6 में मन्दा और खाना नम्बर 3 में पापी राहु।
फरमान नंबर 8 के मुताबिक जब खाना नंबर 3 में पापी बैठे हो और 8 व 6 भी मन्दे हुये हों तो, अगर मौत नहीं तो
बहाना मौत ज़रूर खड़ा कर देगें । खाना नंबर 3 इस दुनिया से कू च के वक्त राहे रवानगी यानि दुनिया से चले जाने का
रास्ता। यहां तो कही बहाने खड़े हो गए और ऐसी सूरते हाल में फरमान नं. 17 के मुताबिक नक्कारा कू च बज उठा।
नतीजा राजीव गांधी जी की बम धमाके में मौत हो गई और उनके फिर प्रधानमन्त्री बनने की पशीनगोई (भविष्यवाणी)
भी गलत साबित हुई। काश समय पर मन्दे ग्रहों का उपाये किया होता । मगर ऐसा न हुआ क्योंकि
'' समय करे , नर क्या करे , समय बड़ा बलवान । Follow
असर ग्रह सब पर होगा; परिं दा, पशु,इंसान । "

Posted by D.S.Thakur at 10:22 PM


Labels: पंचायत
Categories

No comments: Aarti (1)

Arvind Kejriwal (1)


Post a Comment
Babby Bachhan (1)

behan (1)
Enter Comment case study (1)

celebrity (4)
Newer Post Home Older Post chander (1)

Death (1)

Dharam (1)

Dimagi Chusti (1)


Doctor Saheb (1)

film actor (1)


film actress (1)

Fiza (1)
guru (1)

hast rekha (1)


home (1)

Intelligence (1)
kautilya (1)

khana no.1 (1)


kismat (3)

lal kitab (3)


lap (1)

makan (1)
Marriage (3)

mata (1)

Mental Disease and Astrology (1)

Modi (1)
Politician (1)

Politics (1)

Rajesh Khanna (1)

rekha (1)
romance (1)

salman khan (1)


Sanjay Dutt (1)

Shadi (2)
shagi (1)

www.mayalalkitabki.com/2010/01/blog-post_28.html 2/5
12/30/22, 7:39 PM Maya Lal Kitab Ki: ग्रहों की पंचायत
shani (1)

Sheila Dixit (1)


Similar Kundalies (1)

sister (1)
अरविन्द के जरीवाल (1)

आरती (1)
आरूषि (1)

उपाये (3)
औलाद (1)

कारोबार (1)
किस्मत (2)

कु ण्डली (1)
के तु (2)

खाना नं0 8 (1)


ग्रह खेल (1)

ग्रह चाल (1)

ग्रहण (1)

चन्द्र (1)
जनरल मुशरर्फ (1)

डाक्टर साहिब (1)


दिमागी खाने (1)

दिमागी बीमारी (1)


देव आनन्द (1)

पंचायत (1)
प्यार का बुखार (1)

फिज़ा (1)
बिमारियां (2)

बीमारी (3)
बुध (1)

बृहस्पति (1)

बेबी बच्चन (1)

मकान (1)
मंगल (1)

मनमोहन सिंह (1)


महात्मा गांधी (1)

महान शख्सियत (2)

माया दौलत (1)

मुश्तर्का ग्रह (1)

मेरे सपनो की रानी कब आएगी तू (1)

मोदी (1)

मौत (1)

यादें (1)
राजयोग (1)

राजेश खन्ना (2)


राहु (1)

राहुल गांधी (1)

रे खा (1)

लाल किताब (2)

www.mayalalkitabki.com/2010/01/blog-post_28.html 3/5

You might also like