You are on page 1of 3

Class 7

SANSKRIT

Problem solving ( समस्या समाधान गतिविधि )

बहुभाषिक भारत

माध्यमिक स्कू लों में पढ़नेवाला मोहन नामक विद्यार्थी पिताजी के कें द्र
सरकार की नौकरी के कारण अलग-अलग जगह पर तैनाती होने की
वजह से पिताजी के साथ अलग-अलग राज्यों में जाना पड़ता है । वहां
जाकर उन्हें कई प्रकार की नई नई जानकारी मिलती है बहुत बार कई
समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

एक दिन मोहन बाजार में जाता है उसी बाजार में दुकानदार की भाषा कन्नड़
होती है और मोहन कन्नड़ भाषा नहीं जानता है मोहन और दुकानदार का
ठीक से संवाद न होने के कारण मोहन कु छ भी वस्तु न खरीद कर नाराज
होकर घर वापस लौटता है और अपने पिताजी को प्रश्न पूछता है भारतीय
प्रांतों में अलग-अलग भाषा क्यों है, लगभग कितनी भाषा भारत में बोली
जाती है, इन सब भाषाओं का मूल आधार क्या है ?

Solve any 2

1) एक राष्ट्र एक भाषा इस विषय को बढ़ावा देने के लिए संस्कृ त सबसे


महत्त्वपूर्ण भाषा है इसलिए संगणक कार्य प्रणाली में गूगल भाषा
परिवर्तन यन्त्र में भी हिन्दी के साथ अनेक भारतीय भाषा का प्रयोग हो
रहा है | यहाँ भी संस्कृ त भाषा के लिए एप्स बनाना कितना आवश्यक है
इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करें ।

2) यदि संस्कृ त भाषा भारतीय भाषाओं की जननी और भारतीय संस्कृ ति की


पहचान है तो हिंदी- संस्कृ त एक दूसरे के लिए कितने प्रतिशत पूरक है
यह स्पष्ट करें।

3) नई शिक्षा नीति में प्रांतीय भाषा को महत्व देते हुए अध्ययन के लिए
विद्यालयों में भाषा त्रिसूत्री क्या है और इस भाषा के त्रिसूत्री में संस्कृ त
का स्थान कहां है इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करें।

4) ओपरेटिंग सिस्टम का निर्माण संस्कृ त भाषा के माध्यम से होना चाहिए


क्योंकि ओपरेटिंग सिस्टम नियमों से बँधा है उसी प्रकार संस्कृ त भाषा भी
नियमों के अनुकू ल ही चलती है अतः इस सिस्टम के लिए महत्त्वपूर्ण है
क्योंकि इसके माध्यम से संस्कृ त का ज्ञान भंडार खुल जाएगा। इस विषय
पर अपने विचार प्रस्तुत करें ।

कार्यान्वय – छात्र ग्रुप चर्चा , नाटक , ppt के माध्यम से , संगणक साउं ड


रेकॉड, क्रीष एप्स इत्याद्य:

मापदंड –

1) समुह बनाना

2) संशोधन करना

3) प्रस्तुतीकरण
4) वाक्य शुद्धता

5) समय नियोजन

सीखने के प्रतिफल

1) संस्कृ त भाषा का महत्त्व जानेगे |

2) समस्या निवारण करने की क्षमता बढ़ेगी |

3) संस्कृ त एक वैज्ञानिक भाषा है इससे छात्र अवगत होंगे |

4) संस्कृ त प्रचार प्रसार के लिए संगणक अधिक महत्त्वपूर्ण है इस


विषय का बोध हो जाएगा |

You might also like