You are on page 1of 66

Practical work

personality development

2021-22
Lbs college harda
University Bhopal
स्वीकृ ति
• में अपने शिक्षक डॉ धीरज नेगी सर के साथ हमारे प्रिंसिपल के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं उन्होंने मुझे
पर्सनालिटी डेवलपमेंट विषय पर एक अद्भुत प्रोजेक्ट को करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है जिसके लिए
मैंने बहुत अधिक शोध किया और मुझे बहुत सी नई चीजों के बारे में पता चला जिसके लिए मैं वास्तव में
उनका आभारी हूं।
• मैं अपने माता-पिता और दोस्तों को भी धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने सीमित समय सीमा के भीतर इस
प्रयोजना को अंतिम रूप देने में मेरी बहुत मदद की है मुझे लगता है कि उपरोक्त सभी की मदद से यह प्रोजेक्ट
सफलतापूर्वक हो पाया है।
नाम : आयुश सोलंकी
दिनांक : 07/11/2022
विषय सूची
प्रैक्टिकल तीन भागों में बांटा गया है जिसमें पहला भाग हमारे व्यक्तित्व विकास के प्रोजेक्ट को लेकर है.
• Swot विश्लेषण
• संचार कौशल
• समय प्रबंधन
• लक्ष्य की स्थापना
प्रैक्टिकल के के दूसरे भाग में हमें यह बताना है कि एक सफल पूर्ण व्यक्ति वी के बारे में उसके जीवन के बारे में
हमें बताना है
प्रैक्टिकल के तीसरे भाग में हमें यह बताना है कि विज्ञापन क्या है हम विज्ञापन से क्या सीखते हैं.
1. SWOT विश्लेषण
• शार्ट विश्लेषण क्या है?
• शार्ट विश्लेषण कै से किया जाता है?
• शार्ट विश्लेषण कितने प्रकार के होते हैं?
• शार्ट विश्लेषण से हम क्या सीखते हैं?
• मेरी अपनी स्ट्रैंथ वीकनेस ट्रैक अपॉर्चुनिटी यह सब क्या है?
• हमें इन सब से क्या सीखने को मिला?
हमने क्या सीखा.
• लक्ष्य की स्थापना( गोल सेटिंग एंड स्मार्ट स्कू ल)
संचार कौशल
• समय प्रबंधन( टाइम मैनेजमेंट )
समय प्रबंधन क्या होता है
• एक सफल व्यक्ति की कहानी जिससे हमें प्रेरणा मिलती हो हमने
उसे सुनकर देख कर पढ़ कर क्या सिखा .
• विज्ञापन विश्लेषण
1. विज्ञापन क्या होता है,
2. विज्ञापन कितने प्रकार का होता है
3. विज्ञापन की क्या फिलॉसफी होती है
4. विज्ञापन से हमें क्या मैसेज मिलता है
5. विज्ञापन का स्लोगन क्या होता है
6. विज्ञापन की विज्ञापन में बहुत सी क्रिएटिविटी होती है
7. विज्ञापन के कं पीटीटर्स कौन कौन होते हैं

You might also like