You are on page 1of 3

दु धारू पशुओं में गमी (हीट) के लक्षण

डॉ गोविन्द नारायण पुरोवहत

प्रोफेसर एिं विभागाध्यक्ष पशु प्रसूवत एिं मादा रोग विभाग पशु
विवकत्सा एिं पशु विज्ञान महाविद्यालय बीकानेर राजस्थान

• ियस्क गाय भैंस सामान्य तौर पर मद िक्र शुरू होने के


बाद हर १८ से २१ वदन में गमी अथिा हीट में आती रहती है
जब तक वक िो ग्यावभन नहीं हो जाये। गमी (ताि, हीट) की
अिवध गाय में लगभग १२ से १८ घंटे तथा भैंस में २० से ३६
घंटे रहती है ।

• गर्मी के लक्षण

• 1.बार-बार िीखना, रम्भाना


• 2. दू ध कम हो जाना,

• 3. भूख कम हो जाना,

• 4. बेिैन मालूम पड़ना,

• 5. दू सरी गाय के ऊपर िढ़ना, इधर उधर दौड़ना

• 6. दू सरी गाय के गमम गाय पर िढ़ने के समय गमम गाय का


िुपिाप खड़ी रहना,

• 7. बार-बार पेशाब करना,

• 8. भगोष्ठ में सूजन,

• 9. योवनस्त्राि (लसलसा, पारदशी, िमकदार) ।

• भैंसों में गमी के लक्षण कम दृविगत होते हैं तथा कई भैंसें


गूंगी पाली में रहती हैं ।

• भैंस गमी में आने से २ से ४ वदन पूिम डोकी करती है (अथाम त


उसके थनो में अिानक दू ध उतर जाता है )।

• भैंस में सुबह जल्दी अथिा दे र रावि को गमी के लक्षण


अवधक वदखाई दें गे इसवलए पशु पालकों को उस समय
भैंसों को ध्यान पूिमक दे खना िावहए।
• गमी में आयी भैंस गायों की तरह दू सरी भैंसों पर नहीं िढ़ती
तथा योवन से होने िाला स्त्राि कम मािा में होता है तथा
ज्यादातर तभी वदखाई दे ता है जब भैंस बैठती है ।

You might also like