You are on page 1of 10

नुक्कड़ नाटक

बार-बार चिड़ा कर embarrass तूने किया रे .....

चुप चुप रह कर मैंने सब कुछ सहा रे .....

अपनी बाते सब खुलके तन


ू े बतायी ......

तूने मुझे बेशरम कहकर side में किया रे .....

अब करुँ गी तेरे साथ Direct बात Direct बात Direct Direct Direct बात .......... x2

जिसे कहते ह सब ...

गन्दी बात गन्दी बात गन्दी गन्दी गन्दी बात ............... x2

Scene-1
भाई वो दे ख कैसे धीरे धीरे चल रही है

वो दिन चल रहे ह क्या तेरे

सुन तेरे पास PAD है क्या

क्या कर रही है , धीरे बोल इतने सारे लोग है यहाँ पर

लड़कियां तो ह सब

पर ऐसी बाते इतने सरे लोगो के सामने नहीं करते

ओये यारा .....हा यारा ....इधर आ इधर आ .....

वो दे ख वो दे ख.......कुरते के पीछे सौस लग गयी (हाहाहाहा)

लगा छुपाऊ कैसे


लगा चुनरी में दाग (All together)

ऐ ये क्या कर रहा है , क्या कर रहा है ....

छोड़ मेरा बैग ....लड़कियों के बैग को हाथ नहीं लगाते

क्यों ऐसा क्या होता ह लड़कियों के बैग में ........ दिखा तो जरा

मीनाक्षी मुझे सुबह सुबह पीरियड्स शुरू हो गये

रे कोंसे पीरियड्स .....english वाले या बायोलॉजी वाले (Hooooooo)

बायोलॉजी वाले ही होंगे .....

यार मुझे पीरियड्स स्टार्ट हो गए.. मुझे बहुत टें शन हो रही है

टें शन क्यूँ ले रही है .....जब नहीं होते ह तब होती है टें शन

माँ मुझे बहुत खून आ रहा है पता नहीं क्यूँ

अच्छा तू स्कूल मत जाना बेटा, बहार का बिलकुल मत खाना, आचार को तो हाथ भी मत लगाना, सर
मत धोना और ये कपडे बिलकुल नहीं चलेंगे जाओ change करके आओ, चप्पल मत पहनना, तेरी कल
केले के पेड़ से शादी भी करवानी पड़ेगी ...बेटा किसी को कुछ मत बोलना ....

साँस भी न लँ ू???

सन
ु मैडम तझ
ु े अलग से कहा लेकर गयी थी

कहीं नहीं ....कहीं तो नहीं

ये चन्
ु नी में क्या छुपा रखा है ...दिखा मझ
ु े

कहीं नहीं है ....कहीं भी नहीं है


क्या हुआ तू आज स्कूल क्यों नहीं गयी

माँ स्कूल में सब मेरा मजाक उड़ाते है और मेरे सब कपडे भी गंदे हो जाते है

सर मुझे छुट्टी चाहिए....मेरे back में बहुत pain है और cramps भी आ रहे है


तुम्हारा हर महीने का यही नाटक है अगर इतनी छुट्टी करनी होती है तो ऑफिस क्यूँ आती हो
...बाकि लड़कियों को तो इतनी प्रॉब्लम नहीं होती ....तुम अलग हो क्या??

अमित तुझे पता है कल कंगना की भी फ्रोक गन्दी हो गयी


कैसे भाई
अरे उसके पीरियड्स चल रहें है
अरे पीरियड्स तो हमारे भी चलते ह वो भी दिन में 8-8
अबे तुझे नहीं पता पीरियड्स क्या होते है
नहीं!
अरे वाही जीमे यूनिफार्म के पीछे लाल लाल दाग सा लग जाता है

माँ आपको पता है आज हमारे स्कूल में वर्क शॉप थी....हमे पीरियड्स के बारे में बताया

हे भगवान ् पीरियड्स के बारे में ...तुम्हारे स्कूल में ये सब सिखाते है क्या ? कलमुही कहींकी ये सब
करने जाती हो स्कूल में तू

बार-बार चिड़ा कर embarrass तूने किया रे .....

चुप चुप रह कर मैंने सब कुछ सहा रे .....

अपनी बाते सब खुलके तन


ू े बतायी ......

तूने मुझे बेशरम कहकर side में किया रे .....


SPEECH
हम सोचते है की Menstrual Cycle याने पीरियड्स सिर्फ लड़कियों की समस्या है | और इसके बारे में
बात नहीं करते हिचकिचाते है | भद्दे मजाक होते है ...comment पास होते है |
कहते है लड़कियों की समस्या है लड़कियां खुद सुल्जेंगी| लड़कियों को मंदिर नहीं जाने दिया जाता,
kitchen में जाने की मनाही है ... आखिर ये अपवित्रता का सवाल आया कहा से ??

Scene-2
चलो चलो चलो ....सागर सागर सागर ......(Making scene of a bus)

बैठो बैठो बैठो ....

ऐ जिसको उतरना है उतर जाओ शांति बाघ आ गया जल्दी ....

Are मैडम ये क्या कर दिया .....ओहोहो.....परू ी सीट गन्दी कर दी यार .....मैडम ने तो परू ी सीट लाल
कर दी ... भाई लाल किया पर स्टै मिना बहुत है ...

अरे मैडम ऐसे टाइम पर घर में बैठा करते है आप बहार घूम रही हो

(AT SHOP)

भैया भैया वो दे ना

वो क्या मैडम

भैया वो

Are मैडम वही तो पुच रहा हूँ क्या वो ?

भैया वो जो ऑरें ज पैकेट में है

अच्छा मैडम जी को गुलुकोन-D चाहिए ...मैडम 250gm या 500gm

भैया गुलुकोन-D नहीं पैड चाहिए

ओ पैड ...छोटे एक काम कर मैडम जी को stayfree दे दे ...मैडम stayfree या whisper ...ultrathin

छोड़ो भैया ऐसे ही दे दो

ठीक है ....अच्छा सुन मैडम को न्यूज़ पपेर में लपेट के और काली पन्नी में डालना मत भूलना
...जल्दी दे
भैया ऐसे ही दे दो

मैडम ऐसे कैसे दे द ु ...मैडम अगर ऐसे ही दे दिया तो लोगों को पता चल जाएगा आपके वो दिन चल
रहें है

(IN CLASS)

ये सर .....सर आ गये सर

बच्चों आज का अध्याय है ....

STUDENTS- REPRODUCTION (YAYAYAYA)

ठीक है ठीक है .... आप सब इसे अपने अपने घर से पढ़कर आयेंगे

No No No No No...सर परु े साल इसी चैप्टर का इंतज़ार किया ...और आप कह रहे हो घर से पढकर
आना .... Sharma सर ने अपनी क्लास में पढ़ा दिया है .... आप कह रहे हो घर से पढकर आना .......
(Student voices) और सर Sharma सर ने दो दो बार revise भी करवा दिया है वो चैप्टर .....सब
इंतज़ार कर रहें है बहुत टाइम से

बैठ जा ....माँ से पच
ु कार आना पैदा कैसे हुआ था पता चल जाएगा

सुनो में तुम्हारे रोज कितने काम करती हूँ ...आज तुम्हे भी मेरा एक काम करना पड़ेगा

क्या

Chemist की शॉप पर जाओ और पैड लेकर आओ

दिमाग खराब है क्या तुम्हारा पागल हो गयी हो क्या बोलँ ग


ू ा में Chemist को

सबके boyfriends जाते है .... मैं लिखकर दे दं ग


ू ी

नहीं में नहीं जाऊंगा

मैं लिखकर दे रहीं हूँ न प्लीज

बोलिए भाई साहब क्या दँ ू

भैया एक डिस्प्रिन दे ना
ओये छोटू ...एक डिस्प्रिन निकाल

भैया ये भी दे दो ....

ओ पैड चाहिए ..... कोनसा द ू भाई ultra large, Ultrathin extralong वाला night वाला बोलो कोनसा
दँ .ू ...अच्छा ये बता दो छोटा वाला पैक दे ना है या बड़ा वाला

भैया डिस्प्रिन दो ना

Are डिस्प्रिन मिल जाएगी ये बताओ पैड कोनसा ...stayfree..whisp.... are भाई साहब क्या पैसा तो
लेते जाओ (Man runs away)

हउआ...... हउआ..... हउआ हउआ हउआ ...हे हउआ ........ x2

इसे हउआ ना बनाओ ....

अपनी समझ को बढाओ.....

ये एक natural प्रोसेस है .....

इसे taboo न बनाओ

हउआ...... हउआ..... हउआ हउआ हउआ ...हे हउआ ........ x2

Scene-3
Teacher in the class narrating some formula ----- class cheering ---- girl student asks –

सर may I go to the toilet

Sit down

Sir please sir

I said sit down

Sir please

Teacher shouting- sit down (student sits)

Sir …she is bleeding (A boy from class)

Teacher shouted to girl ….. Get up and get out ….and listen you are a very dirty girl

Teacher continues to narrating formulas


पूजा मुझे बहुत Uncomfortable feel हो रहा है ....प्लीज चल न ...

क्लास खत्म हो जाने दे फिर चलते है ...

रे सेस कब होगी यार

Boys came shouting – are दे ख तो इसने परू ा गन्दा कर दिया

Are किताब में नहीं पड़ा रिप्रोडक्शन वो दे ख सामने live example है ..... भाई पूरा का पूरा लाल हुआ
पड़ा है ....भाई इसकी तो फट गयी ...... यार वो तो ठीक है मगर ये सब निकलता कहाँ से है ???......
are इतनी बड़ी हो गयी मगर अभी भी इसने बिस्तर गिला करना नहीं छोड़ा

ये कैसा समाज है जहाँ इतनी Insensitivity, जहाँ पर Menstrual cycle के बारे में बात करना भी घण
ृ ा
मन जाता है ये एक biological process है अगर हम इसके बारे में publicaly बात कर लेंगे तो क्या हो
जाएगा? Taboo टूटे गा understanding बढ़े गी

One male from audience says –

अरे मैडम ये बात हम लडको को क्यूँ समझा रही हो इन लड़कियों को समझाओ और अच्छे से
समझाओ ये इनकी प्रॉब्लम है हम क्यों समझे .....जब कुदरत ने ये बीमारी दी है तो वो ही इसका
solution भी दे गी हम क्यूँ पड़ें इन चक्करों में हम तो लड़के है ....हमें क्यूँ समझा रही हो .... बताओ
.....और हमारे मुद्दे नहीं है ये हमें मत समझाओ......

A girl from team - बीमारी ....क्या ये सच में बीमारी है ....ये एक natural process है .....जब लड़के
इसके बारे में बात नहीं करना चाहते ....हिचकिचाते है ....अलग तरह से बात करते है इसे बीमारी
कहते है .....तो सोचकर दे खो लड़कियों की क्या हालत होती होगी उनपर क्या बितती होगी जब
पीरियड्स के बारे में बात की जाती है

A boy from team – अच्छा आप कह रहें ह ये लड़कियों की समस्या है न

जी बिलकुल लड़कियों की ही है

ठीक है लडको की समस्या के बारे में बात कर लेते है ....जब आपको सबसे पहले night fall हुआ था
तब कैसा लगा था ??

MAN- क का क्या हुआ था


जब पहली बार night fall हुआ था तब कैसा लगा था आपको ??

ये आप क्या बात कर रहें हैं publically ये बात सहीं नहीं है ऐसे मत करो

पापा से बात की थी ?

नहीं

मम्मी को बताया था ?

नहीं

क्यूँ ?

ऐसी बातें कोई बताता है क्या घर वालो को ....दोस्त को बताया था बुत उसको भी ज्यादा नहीं बताया
था मैंने

सोचिये जब आप अपनी बात करने में हिचकिचाते है शर्म करते है डरते है तो इस पुरुष प्रधान समाज
में लड़कियों को कितनी दिक्कत होती होगी ....ये कह रहें की इस विषय को यहाँ उठाने की क्या
जरुरत है ? हैं ? .....जबकि night fall आज भी लडको के समाज में taboo माना जाता है .....पहली बार
जब night fall होता है तो लड़का बोखला जाता है की मेरे साथ हो क्या गया ...पागल हो जाता है कुछ
समझ में ही नहीं आता अचानक रात को सोते हुए सपना आता है कपड़ो के बिच में गीलापन महसूस
होता है और एक डीएम बोखला सा जाता है .....ना माँ से बात कर पाता है न बाप से बात कर पाता
है अपने दोस्तों से बात करता ह तो वो भी उतना ही जानते है जीता की वो या फिर किसी हाकिम के
पास जाता है .....यही चीज़ जब लड़कियों के साथ होती है तो शुरू शुरू में लड़कियां भी हिचकिचाती है
डरती है बात करने में घबराती है ....अपनी माँ को हिम्मत करके पहली बार बताती है तो माँ कहती
है .....गांवों में क्या करना है और क्या नहीं करना है बता दे ती है ... और शहर होता है तो पैड दे ती है
.....ये बताती है की इसे रखना कैसे है .... अखबार में लपेट के ....काली पन्नी में ऐसे मोड़ के ...ढे र
सरे कपड़ो के निचे किसी कबर्ड में ऐसे छुपा क्र रखना की पापा की नज़र न पड़ जाये कहीं भैया न
दे ख ले ...जैसे कोई पाप कर दिया हो ...कोई गुनाह कर दिया हो

इतने स्वाभाविक सी एक चीज़ है उसे इतना unnatural बना दते है ...इतना ...इतना उसे abnormal
बना दे ते है की लड़कियों के लिए हमेशा guilt factor रह जाता है वो ....बात करने में घबराने लगती है
लडकियां ....ये natural सी चीज़ को इतना छुपा छुपा कर उसे secret बना दे ते है

अच्छा ज्यादातर लड़के तो ये भी नहीं जानते की वो पैदा कैसे हुए थे .....पूछकर दे खे .....भाई साहब
आप....हम ??.. पैदा कैसे हुए थे..... जी जी क्या बस हो गया था .....बस हो गए पैदा ......भाईसाहब
आप कैसे हुए थे ? .....सबको पता है इ चीज़े हो जाते है पैदा इसमें बताने वाली का बात है .....हो
जाते है
Girl from the team – लडको को ये भी नहीं पता की वो पैदा कैसे हुए थे | ज्यादातर लोग सोचते है
की लडको को सब पता होता है ...लड़के सबकुछ जानते है ...लेकिन सच तो ये है की लडको का भी
अपना एक संसार होता है एक दनि
ु या होती है जिसके बारे में वो खुलकर बात नहीं करते वो openly
बात ही नहीं करना चाहते शेयर भी नहीं करते जो बाते बहार आती है veg और non-veg चुटकुलों के
रूप में कैसे एक लड़का शरीफ बनता है माँ बाप के प्यार से ex-bhai के मिलन के अलावा कैसे एक
एग और एक स्पर्म पुरे के परु े शारीर का रूप ले लेता है ..आँखे बनती है कान बनते है .....एक परू ा
शरीर बनता है .....ये एक जादई
ु संसार है और इस जादई
ु संसार की शुरुवात होती है Menstrual Cycle
से ...और जब इसकी शुरुवात ही Menstrual Cycle से होती है तो इसके बारे में बात करना घण
ृ ा का
विषय कैसे बन जाता है ....जरुरत है की आगे बढ़कर बात करें सवाल करें ताकि लोगों को पता चल
सके की Menstrual Cycle की शुरुवात आखिर होती कहा से है और किस वजह से होती है

Boy From team – दे खिये ये natural सी चीज़ को tv ads में कैसे दिखाया जाता है की आपको normal
कैसे रहना है ...... आप भी दे खकर है रान हो जायेंगे

Girl from the team – आज भी भारत में 80% से ज्यादा महिलाएं जो है वो पीरियड्स के दौरान परु ाने
कपड़े, रुई, परु ाने लिहाज़ से निकली हुई रुई जो की बहुत ही गन्दी होती है अपने पति के परु ाने पजामे,
पत्ते और राख का इस्तेमाल करती हैं ताकि लोगों को पता न चल जाये की उन पर क्या बीत रही है
वो किस situation से गज़
ु र रही है ...

अगर सास होती है तो कहती ह ये मत कर वो मत कर यहाँ मत जा वहन मत जा और अगर पति


होता है तो कहता है की कामचोर है बहाने बना रही है ताकि काम न करना पड़े | कोई उसकी
परे शानी को समझना ही नहीं चाहता ....

बहुत जरुरी है ये समझना की उसे पीरियड्स के वक्त कितने medical assistance की जरुरत है कितने
phycological सपोर्ट की जरुरत है

माँ मुझे स्कूल जाना है

महीने के वो दिन चल रहें है तेरे तू बाथरूम के पास ही रहे गी और तू कहीं नहीं जाएगी

माँ मेरा काम है आज

मैंने कहा ना तू कहीं नहीं जाएगी

Boy from team- मैडम परे शान मत होइए आपकी समस्या का हल है मेरे पास......सिर्फ 36 रुपये ....
(whispers of 36rs. )
दे खा फुसफुसाना ...खुशियों को लगे पंख normal सी चीज़ को abnormal बना कर बेचते है | क्या है ये
किस लिए है ये अगर जरुरत है आज किसी चीज़ की तो वो है बात करने की संवाद करने की अपने
आस पास दे खने की ....शायद ये पहला step होगा discrimination को हटाने के लिए जब लड़के और
लड़कियों के शारीर के बारे में हम जानेंगे हम अपने शारीर के बारे में जानेंगे तब भेदभाव नहीं होगा

अगर जरुरत है आज किसी चीज़ की तो वो ह बात करने की उस बारे में जो सदियों से धारणा चली
आ रही है उसे ख़त्म करके एक नयी सोच विकसित करने की ...जहाँ पीरियड्स एक guilt factor नहीं
होगा

जरुरत है तो हर जगह डायरे क्ट बात करने की डायरे क्ट बात

डायरे क्ट बात डायरे क्ट बात डायरे क्ट डायरे क्ट डायरे क्ट बात .... x3

चप
ु रहली बहुत ....

हं सी अब सहली बहुत ....

करुँ गी अब तेरे साथ डायरे क्ट बात ....

डायरे क्ट बात डायरे क्ट बात डायरे क्ट डायरे क्ट डायरे क्ट बात .... x3

All the team sings the आशाएं दिल की song together to end the नुक्कड़ नाटक

You might also like