You are on page 1of 3

ST.

XAVIER'S SCHOOL,MUZAFFARPUR
CLASS- 5 SUBJECT- HINDI
पाठ 14
मैं सबसे छोटी होऊँ
Do in notebook
1.निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
प्रश्न-बड़े होने पर माँ के व्यवहार में क्या अंतर आ
जाता है ?
उत्तर-बच्चों के बड़े होने पर माँ के व्यवहार में यह
अंतर आता है कि माँ उनके प्रति निश्चिंत हो जाती
हैं क्योंकि बढ़ती उम्र के बच्चों को जीवन के अच्छे -
बरु े का ज्ञान होने लगता है । वे अपनी भावनाएँ
व्यक्त कर पाते हैं और अपने दै निक कार्य को स्वयं
कर पाने में सक्षम होते हैं। साथ ही वे अपनी सरु क्षा
स्वयं करने में भी समर्थ होते हैं।
प्रश्न-बच्चों को निर्भय का भाव कहाँ मिलता है ?
उत्तर- बच्चों को निर्भय का भाव अपनी माँ की गोद
में मिलता है । यानी जब बच्चा अपनी माँ के साथ
होता है , तब उसे किसी भी बात का भय नहीं होता।
प्रश्न-अंत में कवि बालिका के रूप में क्या दे खना
चाहता है ?
उत्तर- कवि बालिका के रूप में यह चाहते हैं कि वे
सदै व छोटे बच्चे बने रहें ताकि उन्हें अपनी माँ का
स्नेहपर्ण
ू सानिध्य मिलता रहे ।
Do in book
2.कविता के अनस ु ार पंक्तियों को सही क्रम
दीजिए-
उत्तर-
i)तेराअंचल पकड़-पकड़कर
ii)फिरू सदा माँ तेरे साथ
iii)बड़ा बनाकर पहले हमको
iv)थमा खिलौने नहीं सन ु ाती
v)तेरे अंचल की छाया में 3.कविता की पंक्तियाँ
पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
प्रश्न-बड़ा हो जाने पर कौन हमारा हाथ नहीं
पकड़ता है ?
उत्तर-बड़ा हो जाने पर माँ हमारा हाथ नहीं पकड़ती
है ।
प्रश्न-छोटे होने पर माँ हमारे कौन-कौन से काम
करती है ?
उत्तर-छोटे होने पर माँ हमें अपने हाथ से खिलाती
हैं, मख
ु धल ु ाती हैं, धल
ू -मिट्टी पोछकर हमें
सजाती- सँवारती हैं।
प्रश्न-परियों की बातें कैसी लगती हैं?
उत्तर-परियों की बातें सखु द लगती हैं।

You might also like