You are on page 1of 4

राष्ट्रीय शिक्षा नीति

2020
शिक्षा िास्त्र

Copyright © 2014-2021 Testbook Edu Solutions Pvt. Ltd.: All rights reserved
Download Testbook App

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020


राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षिा में केंद्रीय मंत्रत्रमंडल द्वारा मंजूरी तमलने पर इसे लागू कर त्रदया

गया है। नई शिक्षा नीति का उद्देश्य भारि में स्कूल और उच्च शिक्षा प्रणाललयों में पररवितनकारी सुधारों का मागत प्रिस्त करना है। इस

नीति के िहि स्कूल से लेकर कॉलेज शिक्षा नीति िक में बदलाव ककया गया है। साथ ही “मानव संसाधन तवकास मंत्रालय” को अब

“शिक्षा मंत्रालय” के नाम से जाना जाएगा। इस पॉललसी के िहि बहुि से महत्वपूणत बदलाव ककये गए हैं शजन्हे आगे इस आकटि कल के

ज़ररये जान सकिे हैं।

प्रारूप
नई शिक्षा नीति 2020 के िहि 2030 िक िैलक्षक प्रणाली को कनश्चिि ककया गया है और वितमान में चल रही 10 + 2 के मॉडल के

स्थान पर पाठ्यक्रम में 5 + 3 + 3 + 4 की िैलक्षक प्रणाली के आधार पर पाठ्यक्रम को तवभाशजि ककया जाएगा। नई शिक्षा नीति 2020

के ललए केंद्र िथा राज्य सरकार के कनवेि का लक्ष्य भी कनधातररि ककया गया है शजसमें केंद्र िथा राज्य सरकार शिक्षा क्षेत्र सहयोग के

ललए देि की 6% जीडीपी के बराबर शिक्षा क्षेत्र में कनवेि करेगी।

उद्देश्य
• िैलक्षक क्षेत्र में भारि को वैश्चिक महािशि बनाना है और भारि के ललए नई िैलक्षक नीतियां के माध्यम से संपूणत भारि में शिक्षा का
उशचि स्तर प्रदान करना है शजससे िैलक्षक क्षेत्र की गुणवत्ता उच्च हो सके।

• भारि में बच्चों को िकनीकी िथा रचनात्मकिा के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता का महत्व से अवगि कराना नई शिक्षा नीति का

उद्देश्य है शजससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके।

• शिक्षा में गुणविा लाने के ललए यह केंद्र सरकार के िहि नई शिक्षा नीति को िुरू ककया गया है।

शिक्षा िास्त्र | राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पृष्ठ 2


Download Testbook App

5+3+3+4 फॉमूतला के चार चरण


• फाउं डेिन स्टेज :- नई शिक्षा नीति के फाउं डेिन स्टेज में 3 से 8 साल िक के बच्चों को सम्मिललि ककया गया है। शजसमें 3 साल की

प्री स्कूली शिक्षा को सम्मिललि ककया गया है शजसके अं िगति छात्रों का भाषा कौिल िथा िैलक्षक स्तर का मूल्ांकन ककया जाएगा

और उसके तवकास में ध्यान केंत्रद्रि ककया जाएगा।

• प्रीपेटरी स्टेज :- इस स्टेज में 8 से 11 साल के बच्चों को सम्मिललि ककया गया है शजसमें 3 से कक्षा 5 िक के बच्चे होंगे। नई शिक्षा

नीति के इस स्टेज में छात्रों का संख्यात्मक कौिल को मजबूि करने पर तविेष ध्यान केंत्रद्रि ककया जाएगा वहीं सभी बच्चों को

क्षेत्रीय भाषा का भी ज्ञान त्रदया जाएगा।

• तमकडल स्टेज :- इस स्टेज के भीिर छठवीं से आठवीं कक्षा िक के बच्चों को सम्मिललि ककया गया है शजसमें छठवीं कक्षा के बच्चों

से से ही कोकडिं ग शसखाना िुरू की जाएगा । वही सभी बच्चों को व्यवसाशयक परीक्षण के साथ-साथ व्यवसाय इं टनतशिप के अवसर

भी प्रदान ककए जाएं गे ।

• सेकेंडरी स्टेज : – इस स्टेज में आठवीं कक्षा से 12वीं कक्षा िक के छात्रों को सम्मिललि ककया गया है। इस स्टेज के भीिर आठवीं से

12वीं कक्षा के िैलक्षक पाठ्यक्रम को भी खत्म करके बहु वैकल्पिक िैलक्षक पाठ्यक्रम को िुरू ककया गया है। छात्र ककसी कनधातररि

स्ट्रीम के भीिर नहीं बल्कि अपनी मनपसंद के अनुसार अपने तवषयों को चुन सकिे हैं। नई शिक्षा नीति के अं िगति छात्रों को तवषयों

को चुनने को लेकर स्विंत्रिा दी गई है , छात्र साइं स के तवषयों के साथ-साथ आर्टसत या कॉमसत के तवषय को भी एक साथ पढ़

सकिे हैं।

मुख्य िथ्य
• एम त्रफल को ककया समाप्त और अब 4 साल का होगा बी० एड :- नयी एजुकेिन पाललसी 2020 में एम त्रफल कायतक्रम को ख़त्म

कर त्रदया गया है। साथ ही अब बी एड प्रोग्राम को 2 वषत से बढाकर 4 वषत कर त्रदया गया है।

• भारिीय भाषाओ ं को बढ़ावा देना : नयी शिक्षा नीति के िहि कक्षा 5 िक अं ग्रेजी की अकनवायतिा हटा मािृभाषा िथा क्षेत्रीय भाषा

में पढ़ने की सुतवधा दी है।

• तवदेिी भाषा भी सम्मिललि : तवद्याशथि यों को अब माध्यतमक स्तर से तवदेिी भाषाएं भी शसखाई जाएं गी। इस िरह से छात्रों को कहीं

भी ककसी भी क्षेत्रों में त्रपछड़ने से बचाया जा सकिा है।

• शिक्षा के साथ कौिल तवकास पर भी ध्यान : नए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अब छात्रों को शिक्षा के साथ अब कौिल तवकास पर भी

ध्यान त्रदया जाएगा। उन्हें िुरूआिी कक्षाओ ं से ही संगीि, नृत्य ,योग , मूतिि कला आत्रद अन्य कलाओ ं में भी पारंगि ककया जाएगा।
शिक्षा िास्त्र | राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पृष्ठ 3
Download Testbook App

• नयी शिक्षा नीति के िहि भाषाओ ं को जान ने वाले शिक्षकों की भिी : भारि के तवत्रभन्न क्षेत्रों में बोली जाने वाली भाषाओ ं का ज्ञान

रखने वाले शिक्षकों की भिी की जाएगी िाकक अपनी भाषा में छात्र तबना ककसी समस्या के पढ़ सकें।

• वोकेिनल रेकनिं ग को त्रदया जाएगा महत्व : नयी शिक्षा नीति के अं िगति 2025 िक वोकेिनल पढाई करने वालों का प्रतििि 50%

िक लाने का लक्ष्य रखा है जो अभी िक 5 प्रतििि से भी कम है। कक्षा 6 से 8 िक के तवद्याशथि यों को वोकेिनल रेकनिं ग दी जाएगी

शजसमे उन्हें बाग़बानी , तमटटी के बितन बनाना, तबजली का काम आत्रद शसखाया जाएगा।

• ककसी एक स्ट्रीम के चुनाव की बाध्यिा ख़त्म :- अब से स्कूल व कॉलेज में ककसी भी एक स्ट्रीम को चुन ने की बाध्यिा ख़त्म कर दी

गयी है। छात्र अपने तवषय अपनी पसंद से चुन सकेंगे। इसके ललए पाठ्यक्रम में तवषयों का पूल बनाया जाएगा शजसमे छात्रों को

अपने सब्जेक्टर्टस का चुनाव करने में सुतवधा होगी।

नेिनल एजुकेिन पॉललसी पाठ्यक्रम में बदलाव


• छात्रों का बैग उनके वजन से केवल 10% अशधक होना चात्रहए।

• कक्षा 6 से 8वीं कक्षा के तवद्याशथि यों को 1 घंटे का होम वकत त्रदया जाएगा।

• कक्षा 9 से 12 वीं िक के छात्रों को 2 घंटे का होम वकत त्रदया जाएगा।

• छात्रों के ललए स्कूलों में बाथरूम व पानी की सही सुतवधा होनी चात्रहए।

• जो छात्र एलकेजी, यूकेजी में पढ़िे हैं उन्हें कोई होम वकत नहीं त्रदया जाएगा।

• कक्षा िीसरी से पांचवीं िक के छात्रों को प्रतित्रदन 2 घंटे का गृह कायत त्रदया जाएगा।

• इसके अलावा पहली कक्षा व दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को भी गृह कायत नहीं त्रदया जाएगा।

• जब छात्रों के ललए पुस्तकों का चयन ककया जाएगा उसके साथ ककिाबों के वजन पर भी ध्यान त्रदया जाएगा।

कुछ महत्वपूर्ण बातें


नई शिक्षा नीति के भीिर वोकेिनल पढ़ाई पर तविेष ध्यान केंत्रद्रि ककया गया है क्योंकक हमारे देि में वोकेिनल पढ़ाई करने वाले छात्रों

का प्रतििि 5 प्रतििि से भी कम है। नई शिक्षा नीति के भीिर 2025 के अं ि िक इस प्रतििि को 50 िक पहुंचाने का लक्ष्य कनधातररि

ककया गया है शजसमें सभी छात्रों को वोकेिनल पढ़ाई कराई जाएगी।

शिक्षा िास्त्र | राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पृष्ठ 4

You might also like