You are on page 1of 5

PODAR INTERNATIONAL SCHOOL (CBSE), AHMEDABAD

LISTENING SKILL TEST- 1


CLASS:- IX SUBJECT:- HINDI DATE;- /08/22 MARKS:- 20 TIME:- 45MIN

1. इस कहानी का नाम क्या है ?


(अ) परिंदा
(ब) नौकरी
(स) रात्र शाला
(द) ज़िद
2. नम्बर 3 की टे बल का बिल कितना हुआ था?
(अ) 15 रूपए

(ब)12 रूपए

(स) 50 रूपए

(द) 5 रूपए

3. दक
ु ान के बाहर लडकी क्या लेकर खडी रहती थी ?

(अ) बोरी

(ब) बस्ता

(स) थैला

(द) टिफिन

4. मालकिन किसे लडके का पीछा करने भेजती है ?

(अ) पत्र
ु को

(ब) मालिक को

(स) दस
ू रे नौकर लडके को

(द) किसी को नहीं


5. लडके के परिवार में कितने सदस्य थे ?

(अ) 7

(ब) 2

(स) 4

(द) कोई नहीं

6. लडका कहाँ जाता था ?


(1) खेलने

(ब) फिल्म दे खने

(स) रात्र शाला (नाइट स्कूल) में

(द) सर्क स दे खने

7. घर की ज़िम्मेदारी लेने के लिए कौन तैयार नहीं था ?


(1) दादा

(ब) बेटा

(स) पिता

(द) माँ

8. परिवार की स्थिति कब बिगड गई ?


(1) जब दादा की मत्ृ यु हो गई ।

(ब) जब घर बिक गया।

(स) जब पिता की मत्ृ यु हो गई ।

(द) जब उनकी लाटरी लग गई ।

9. लडके को कब रोना आता था ?


(1) जब माँ को काम करते दे खता था ।

(ब) जब दस
ू रे बच्चों को स्कूल जाते दे खता था ।

(स) जब पिता की मत्ृ यु हो गई थी ।

(द) जब मालकिन जल्दी नहीं जाने दे ती थी ।


10. लडका कितने समय से नाइट स्कूल जा रहा था ?
(1) 6 महीने से

(ब) 6 साल से

(स)1 साल से

(द) आज से

11. लडका नौकरी क्यों करता था ?


(1) अपनी बहिन को पढने भेजने के लिए

(ब) माँ को काम ना करने दे ने के लिए

(स) अच्छे कपडे खरीदने के लिए

(द) दादा के लिए

12. बच्चों को पढाई छोडकर नौकरी क्यों करनी पडती है ?

(अ) शौक के कारण

(ब) वे पढना नहीं चाहते

(स) सामाजिक एवं आर्थिक परिस्थितियों के कारण

(द) स्कूल से निकाल दे ने के कारण

13. पहली नाइट स्कूल कब खुली थी और उसका क्या नाम था ?


(1) 1870 में , सरस्वती कला एवं वाणिज्य शाला

(ब) 1820 में , ब्राइड्न नाइट स्कूल

(स) 1890 में , ब्रड्ले नाइट हायस्कूल

(द) 1820 में , प्रगति नाईट हायस्कूल


14. मुम्बई में कितनी नाइट स्कूल हैं ?
(अ) 120

(ब) 150

(स) 75

(द) 100

15. नाईट स्कूल में पढने वाले बच्चों में ‌------होती है । वाक्य पूरा करिए ‌?

(अ) लगन

(ब) मेहनत

(स) ज़िद

(द) सुस्ती

16.नाईट स्कूल में पढने वाले बच्चों को क्या मिल जाता है ?

(अ) पैसा

(ब) प्रसिद्धि

(स) बचपन

(द) खाना

17.लडका कौनसे स्कूल में जाता था ?

(अ) सरस्वती मंदिर संस्थेचे रात्र महाविद्यालय

(ब) माहिम सोशल वर्क र्स नाईट हायस्कूल

(स) प्रगति नाईट हायस्कूल

(द) भारती हिंदी नाईट हायस्कूल

18.लडके ने पढाई जारी रखने के लिए कितने काम छोडे थे ?

(अ) चार महीने में 6 काम

(ब) एक महीने में चार काम

(स) छ: महीने में छ: काम

(द) छ: महीने में चार काम


19.लडके के जल्दी जाने पर मालिक को क्या लगता था ?

(अ) वह कामचोर है ।

(ब) वह काम नहीं करना चाहता है ।

(स) वह घूमने जाता है ।

(द) वह बहुत ईमानदार है ।

20 . ---- हर बच्चे का मूलभूत हक़ है ?

(1) रोज़गार

(ब) घर - दक
ु ान

(स) शिक्षा

(द) खेलना

You might also like