You are on page 1of 8

Class - 6

Study Material
Hindi 2nd language
-----------------------------------------------------
पाठ – गिल्लू
लेखिका – महादे वी वर्मा

सारांश
'गिल्ल'ू कहानी की लेखिका महादे वी वर्मा जी अपनी इस कहानी के
माध्यम से पश-ु पक्षियों के प्रति स्नेह का भाव रखने के लिए प्रेरित
करती हैं। कहानी में लेखिका को अपने बरामदे में दो कौए द्वारा
घायल एक छोटा -सा गिलहरी का बच्चा मिलता है जिसे लेखिका
भरपरू प्रयास करके नया जीवन दे ती हैं। छोटे से गिलहरी के बच्चे
का नाम लेखिका गिल्लू रखती हैं। गिल्लू लेखिका के साथ घल ु मिल
जाता है । वह लेखिका को ही अपना सब कुछ मानता है । एक बार
लेखिका किसी दर्घ ु टना में घायल हो गई थी जिससे उन्हें कई दिनों
तक अस्पताल में रहना पड़ा था। ऐसे में उन दिनों गिल्लू लेखिका
को न दे ख पाने के कारण अपना मख् ु य भोजन काजू भी नहीं खाता
है । गिल्लू अपने जीवन के 2 वर्ष परू े करने के बाद मत्ृ यु को प्राप्त हो
जाता है परं तु उसकी चंचलता, अपनापन, प्रेम लेखिका को सदै व
याद दिलाती रहती थी ।
1.निम्नलिखित अवतरणों को ध्यानपर्व
ू क पढ़कर प्रश्नों के उत्तर
लिखिए:-
क) "तीन चार मास में उसके स्निग्ध रोऍ ं झब्बेदार पॅंछ
ू और चंचल
चमकीली आँखों सबको विस्मित करने लगी।"
१. प्रस्तत
ु पंक्ति में किसकी चमकीली आँखों के बारे में बात की गई
है ? उसका नाम क्या है ?
उत्तर. प्रस्तत
ु पंक्ति में एक गिलहरी की चमकीली आँखों के बारे में
बात की गई है । उसका नाम गिल्लू है ।
२. लेखिका को गिल्लू कहाँ से मिला था तथा उन्होंने उसका इलाज
कैसे किया?
उत्तर. लेखिका को गिल्लू उनके बरामदे में एक गमले से चिपका
हुआ मिला। जिसे दो कौए अपनी चोंच से घायल कर रहे थे।
लेखिका उसे उठा कर अपने कमरे में ले गई फिर रूई से रक्त पोंछ
कर उसके घाव पर पेनिसिलिन का मरहम लगाया। लेखिका ने
गिल्लू की बहुत दे खभाल की तथा कई घंटों के उपचार के बाद गिल्लू
के मँह
ु में एक बंद
ू पानी डालकर उसके प्राणों को बचाया गया ।
३. गर्मी के समय में गिल्लू की दिनचर्या क्या होती थी?
उत्तर. गर्मी की दप
ु हरी में गिल्लू ना घर के बाहर जाता और ना ही
अपने झूले में बैठता था बल्कि वह लेखिका के पास रखी सरु ाही पर
लेट जाता था। इस प्रकार वह लेखिका के पास भी रहता और गर्मी से
भी बच जाता था।
४.गिल्लू लेखिका का ध्यान आकर्षित करने के लिए क्या-क्या
करता था?
उत्तर. गिल्लू लेखिका से बहुत प्रेम करता था। वह सदै व लेखिका के
पास ही रहना चाहता था इसीलिए जब भी वह कुछ लिखने बैठती थीं
तो वह उनका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए उनके पैर
तक आकर सर्र से पर्दे पर चढ़ जाता और फिर उतनी ही तेजी से
उतर जाता था। उसका यह क्रम तब-तक चलता जब- तक लेखिका
उसे पकड़ने के लिए उठ न जाती ।
ख) "नीम चमेली की खश
ु बू मेरे कमरे में मंद-मंद आने लगी। बाहर
की गिलहरियां खिड़की की जाली के पास आकर चिक-चिक करके
ना जाने क्या कहने लगी।"
१. किसके जीवन में प्रथम बसंत आ गया था?महादे वी वर्मा ने किसे
मक्
ु त करने का विचार बनाया ?
उत्तर. गिल्लू के जीवन में प्रथम बसंत आ गया था। लेखिका ने
गिल्लू को मक्
ु त करने का विचार बनाया।

२. लेखिका ने गिल्लू के बाहर आने- जाने की क्या व्यवस्था की?


उत्तर. लेखिका ने गिल्लू के बाहर आने-जाने के लिए अपनी खिड़की
की जाली से कीलें निकाल कर एक कोना खोल दिया। इसी मार्ग से
गिल्लू घर के बाहर जाता और आता था।
ं क्यों लगता
३. लेखिका को गिल्लू का हटना परिचारिका की भॉति
था?
उत्तर. एक मोटर दर्घ
ु टना में लेखिका घायल हो गई थीं। ऐसे में उन्हें
कई दिनों तक अस्पताल में ही रहना पड़ा था। कुछ दिनों बाद जब
लेखिका अस्पताल से घर आती हैं तो गिल्लू सदै व उनके तकिए के
सिरहाने बैठा रहता था। वह अपने नन्हे -नन्हे पंजों से लेखिका के
सिर और बालों को धीरे -धीरे सहलाता रहता था। यही कारण है कि
लेखिका को गिल्लू का हटना परिचारिका की भाँति लगता था।
४. गिल्लू के जीवन की अंतिम यात्रा का वर्णन कीजिए।
उत्तर. गिलहरियों के जीवन की अवधि 2 वर्ष होती है । अतः गिल्लू
के जीवन की यात्रा भी समाप्त होने वाली थी। गिल्लू ने अपने
आखिरी दिन में ना कुछ खाया, ना ही वह बाहर खेलने गया। रात के
समय वह लेखिका के पास झूले से उतर कर उनके बिस्तर पर आ
गया। वह अपने ठं डे पंजों से लेखिका की वही उं गली पकड़ कर हाथ
से चिपक गया जिसे उसने मरणासन्न में पकड़ा था और सर्यो
ू दय
होने के साथ ही उसकी मत्ृ यु हो गई।
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखें-
1. गिल्लू की किस बात पर लोगों को आश्चर्य होता था?
उत्तर-गिल्लू की समझदारी और कार्यकलापों को दे खकर लोगों को
आश्चर्य होता था।
2. लेखिका को चौंकाने के लिए गिल्लू क्या किया करता था?
उत्तर-लेखिका को चौंकाने के लिए गिल्लू कभी फूलदान के फूलों में
छिप जाता, कभी परदे की चन्
ु नट में और कभी सोनजह
ु ी की पत्तियों
में और जब वह सामने आतीं वह अचानक से उनके सामने आकर
उन्हें चौंका दिया करता था।
3. लेखिका ने गिल्लू को कमरे से बाहर क्यों जाने दिया?
उत्तर-खिड़की की जाली के पास बैठकर गिल्लू को अपनेपन से बाहर
झाँकते दे खकर लेखिका को लगा कि इसे मक्
ु त कर दे ना चाहिए
क्योंकि मक्ति
ु की चाहत सबको समान रूप से होती है , अतः उसे
मक्
ु त कर दे ना ही लेखिका को उचित लगा। दस
ू रा कारण यह भी था
कि वे इसे घर में पले दस
ू रे कुत्ते-बिल्लियों से बचाना चाहती थीं।
4. लेखिका ने गिल्लू को अपने जीवन में आए पश-ु पक्षियों में
अपवाद क्यों कहा है ?
उत्तर-लेखिका जैसे ही खाने के कमरे में पहुँचती गिल्लू खिड़की से
निकलकर आँगन की दीवार और बरामदे को पार करते हुए खाने की
मेज पर पहुँच जाता और उनकी थाली में बैठ जाना चाहता था
इसलिए लेखिका ने उसे अपवाद कहा है क्योंकि गिल्लू के अलावा
उनके जीवन में आए किसी दस
ू रे पश-ु पक्षियों ने उनकी थाली में
खाने का साहस न किया था।
5. लेखिका के साथ क्या दर्घ
ु टना घटी? लेखिका की अनप
ु स्थिति में
गिल्लू ने खाना-पीना क्यों कम कर दिया था?
उत्तर-लेखिका मोटर दर्घ
ु टना में घायल हो गई थीं।
गिल्लू लेखिका से बहुत प्रेम करता था। उनकी अनप
ु स्थिति उसे
कष्टदायक लगती थी इसलिए जितने दिनों वे अस्पताल में भर्ती
रहीं गिल्लू ने खाना-पीना बिल्कुल ही कम कर दिया यहाँ तक कि
अपना प्रिय खाद्य काजू भी ठीक से नहीं खाता था।
6. प्रस्तत
ु कहानी का उद्दे श्य लिखिए।
उत्तर-प्रस्तत
ु कहानी के माध्यम से लेखिका महादे वी वर्मा हमें
पश-ु पक्षियों से प्रेम करने की प्रेरणा दे ती हैं क्योंकि पश-ु पक्षी भी
प्रेम की भाषा समझते हैं। वे कहती हैं कि हमें कभी भी पश-ु पक्षियों
की आज़ादी नहीं छीननी चाहिए क्योंकि स्वतंत्रता पर सबका समान
अधिकार होता है । वे यह भी समझाती हैं कि प्रकृति का सर्वश्रेष्ठ
प्राणी होने के नाते हमारा कर्त्तव्य है कि हम दस
ू रे जीव जंतओ
ु ं की
रक्षा करें ।
7. गिल्लू दे खने में कैसा लगता था? लेखिका ने उसे कहाँ रखा?
गिल्लू के स्निग्ध रोएँ, झब्बेदार पँछ
ू और आँखें मोतियों की तरह
चमकीली थीं जो सबको अपनी ओर आकर्षित करती रहती थीं।
लेखिका ने गिल्लू को एक फूल रखने की हल्की डलिया में रूई
बिछाकर तार से खिड़की पर लटका दिया।

Hindi 2nd Language


Class - 6
Practice Worksheet
पाठ -  गिल्लू
------------------------------------------------------------------------------------------------
1.निम्नलिखित अवतरणों को ध्यानपर्व
ू क पढ़कर प्रश्नों के उत्तर
लिखिए:-
क) " मेरे पास बहुत से पशु पक्षी है और उनका मझ
ु से लगाव भी
कम नहीं है , परं तु उनमें से किसी को मेरे साथ मेरी थाली में खाना
खाने की हिम्मत हुई है , ऐसा मझ
ु े स्मरण नहीं आता।"
1. प्रस्तत
ु पंक्ति में किसके पास बहुत से पश-ु पक्षी हैं? कौन
उनकी थाली में खाना खाता है ?
…………………………………………………………………
…………………………………………………………………
……………………………………
2. प्रस्तत
ु पंक्ति में लेखिका किसके साथ अपना लगाव प्रकट कर
रही हैं ?
…………………………………………………………………
…………………………………………………………………
……………………………………
3. लेखिका के खाने के कमरे में पहुंचने पर गिल्लू क्या करता
था? मोटर दर्घ
ु टना में कौन घायल हो गया था ?
…………………………………………………………………
…………………………………………………………………
……………………………………
4. गिल्लू ने अपना प्रिय खाद्य क्यों नहीं खाया था ? लेखिका की
अस्वस्थता में गिल्लू क्या करता था ?
…………………………………………………………………
…………………………………………………………………
…………………………………………………………………
……………………………………………………….

You might also like