You are on page 1of 2

मह

ु ावरा

परिभाषा - मह
ु ावरा एक ऐसा वाक्य होता है जो वाक्य की रचना करने पर अपना एक अलग
अर्थ या विशेष अर्थ प्रकट करता है इनका प्रयोग करने से भाषा, आकर्षक, प्रभावपर्ण
ू तथा
रोचक बन जाती है ।

१.आँख का तारा- अर्थ: बहुत प्यारा


वाक्य प्रयोग: यह बच्चा मेरी आँखों का तारा है ।

२. दिन गँवाना अर्थ: समय नष्ट करना


वाक्य प्रयोग: बेरोजगारी में रोहन आजकल यूँ ही दिन गँवा रहा है ।

३. दीवारों के कान होना अर्थ – किसी गोपनीय बात के प्रकट हो जाने का खतरा
वाक्य प्रयोग – दीवारों के भी कान होते हैं, अतः तम
ु लोग बात करते समय सावधानी रखा करो।

४. तिनके का सहारा अर्थ – थोड़ी-सी मदद


वाक्य प्रयोग – मैंने मोहित की जब सौ रुपए की मदद की तो उसने कहा कि डूबते को तिनके का
सहारा बहुत होता है ।

५. टाँग अड़ाना अर्थ – अड़चन डालना


वाक्य प्रयोग – हर बात में टाँग ही अड़ाते हो या कुछ आता भी है तम्
ु हे ?

६. छोटा मँह
ु बड़ी बात अर्थ – है सियत से अधिक बात करना
वाक्य प्रयोग – अध्यापक ने विद्यार्थियों को समझाया कि हमें कभी छोटे मँह
ु बड़ी बात नहीं करनी
चाहिए, वरना पछताना पड़ता है ।

७. जख्म पर नमक छिड़कना अर्थ -दःु खी या परे शान को और परे शान करना
वाक्य प्रयोग – जब सोहन भिखारी को बरु ा-भला कहने लगा तो मैंने कहा कि हमें किसी के जख्म पर
नमक नहीं छिड़कना चाहिए।

८. रफ़ूचक्कर होना- अर्थ- गायब होना


वाक्य प्रयोग – खीर का नाम सन
ु ते ही मेरे भाई के पेट का दर्द रफ़ूचक्कर हो गया l

९. दिमाग चाटना - अर्थ – बेकार की बातें करके परे शान कर दे ना


वाक्य प्रयोग – ट्रे न में बैठा मेरा सहयात्री इधर-उधर की बातें करके मेरा दिमाग चाट गया l

१०. तिलमिला उठना - अर्थ – क्रोध में आ जाना


वाक्य प्रयोग – पांडवों को जीवित दे ख दर्यो
ु धन तिलमिला उठा l

You might also like