You are on page 1of 42

“ राजभाषा हिंदी ”

10/27/23 1
10/27/23 2
मुख्य बिन्दु
राजभाषा नीति: एक नजर

.
संवैधानिक
नियम
प्रावधान

राजभाषा अधिनियम
1963
(संशोधित 1967)

राजभाषा नियम
कु ल 12
1976
राजभाषा संबंधित संवैधानिक प्रावधान
भारतीय संविधान में भाग-5, भाग 6 एवं भाग-17 में राजभाषा के
विषय में व्यवस्था की गई है.

भाग-5 - संसद में प्रयोग की जाने वाली भाषा के बारे में


भाग-6 - विधान मंडल की भाषा के बारे में तथा
भाग-17- अनुच्छेद 343 से 351 में राजभाषा के रूप में हिन्दी के
प्रयोग के बारे में व्यवस्था की गई है.

10/27/23 4
राजभाषा संबंधित संवैधानिक प्रावधान
अनुच्छेद 343

इस अनुच्छेद में यह प्रावधान किया गया है कि संघ की राजभाषा हिन्दी


होगी और लिपि देवनागरी होगी. अंकों के संबंध में बताया गया है कि
भारतीय अंकों के आंतर्राष्ट्रीय स्वरूप का अर्थात् 1, 2, 3... का उपयोग
किया जाएगा.

अनुच्छेद 351

हिन्दी के विकास के संबंध में है.


10/27/23 5
राजभाषा संबंधित संवैधानिक प्रावधान
वर्ष 1963 में राजभाषा अधिनियम बनाया गया, जिसे बाद में 1967 में
संशोधित किया गया.
इस अधिनियम की धारा 3(3) महत्वपूर्ण है.
धारा 3(3) के अनुसार निम्नलिखित दस्तावेज द्विभाषी रूप में जारी करना
अनिवार्य है:
संकल्प, सामान्य आदेश (परिपत्र आदि), नियम, अधिसूचना, प्रशासनिक और
अन्य रिपोर्ट, प्रेस विज्ञप्तियां, संसद के समक्ष रखे जाने वाले काग़ज़ात, संविदा,
करार, अनुज्ञप्तियां, लाइसेंस, नोटिस, निविदा आदि.

10/27/23 6
राजभाषा संबंधित संवैधानिक प्रावधान
राजभाषा अधिनियम 1963 की धारा (3)3 के अंतर्गत अनिवार्य रुप से द्विभाषी जारी किए जाने वाले कागज़ात
1 सामान्य आदेश General Orders
2 संकल्प Resolution
3 परिपत्र Circulars
4 नियम Rules
5 प्रशासनिक या अन्य प्रतिवेदन Administrative or other reports
6 प्रेस विज्ञप्तियाँ Press Release/Communiques
7 संविदाएँ Contracts
8 करार Agreements
9 अनुज्ञप्तियाँ Licences
10 निविदा प्रारुप Tender Forms
11 अनुज्ञा पत्र Permits
12 निविदा सूचनाएँ Tender Notices
13 अधिसूचनाएँ Notifications
14 संसद के समक्ष् रखे जाने वाले प्रतिवेदन तथा कागज़ पत्र Reports and documents to be laid before the
10/27/23 7
Parliament
राजभाषा नियम 1976
1976 के राजभाषा नियमों के अंतर्गत 12 नियम बनाए गए, जिनका
अनुपालन किया जाना अनिवार्य है.
राजभाषा नियम के अंतर्गत समस्त देश को तीन क्षेत्रों में बांटा गया – ‘क’
क्षेत्र, ‘ख’ क्षेत्र एवं ‘ग’ क्षेत्र
राजभाषा नियम 1976

राजभाषा विभाग द्वारा इन सभी राज्यों में स्थित सरकारी कार्यालयों के लिए
वार्षिक कार्यक्रम के माध्यम से निर्धारित लक्ष्य दिए जाते हैं, जिन्हें पूरा करना
आवश्यक है.
राजभाषा नियम 1976
1976 के राजभाषा नियमों के अंतर्गत 12 नियम बनाए गए, जिनका अनुपालन किया
जाना अनिवार्य है. इनमें से प्रमुख इस प्रकार हैं:

नियम 1: संक्षिप्त नाम, विस्तार और प्रारम्भ--


a.इन नियमों का संक्षिप्त नाम राजभाषा (संघ के शासकीय प्रयोजनों के
लिए प्रयोग) नियम, 1976 है।
b.इनका विस्तार, तमिलनाडु राज्य के सिवाय सम्पूर्ण भारत पर है।
नियम 2: पारिभाषिक शब्दावली
10/27/23 10
राजभाषा नियम 1976
नियम 3:
1.राज्यों आदि और के न्द्रीय सरकार के कार्यालयों से भिन्न कार्यालयों के साथ पत्रादि-
1. के न्द्रीय सरकार के कार्यालय से क्षेत्र 'क' में असाधारण दशाओं को छोड़कर हिन्दी में होंगे । अथवा हिन्दी
अनुवाद होगा।
2. के न्द्रीय सरकार के कार्यालय से--
क्षेत्र 'ख' में पत्रादि सामान्यतया हिन्दी में होंगे और यदि इनमें से किसी को कोई पत्रादि अंग्रेजी में भेजे जाते हैं तो
उनके साथ उनका हिन्दी अनुवाद भी भेजा जाएगाः उसके साथ ही राज्य की दूसरी भाषा में उसका अनुवाद
भी भेजा जा सकता है।
3.के न्द्रीय सरकार के कार्यालय से क्षेत्र 'ग' में किसी राज्य या संघ राज्यक्षेत्र को या ऐसे राज्य में किसी
कार्यालय (जो के न्द्रीय सरकार का कार्यालय न हो)या व्यक्ति को पत्रादि अंग्रेजी में होंगे।
4.उप नियम (1) और (2) में किसी बात के होते हुए भी, क्षेत्र 'ग' में के न्द्रीय सरकार के कार्यालय से क्षेत्र 'क'या'ख'में
किसी राज्य या संघ राज्यक्षेत्र को या ऐसे राज्य में किसी कार्यालय (जो के न्द्रीय सरकार का कार्यालय न हो) या व्यक्ति
को पत्रादि हिन्दी या अंग्रेजी में हो सकते हैं । परन्तु हिन्दी में पत्रादि कार्यालय में हिन्दी जानने वालों की अनुपात में होंगे
। 10/27/23 11
राजभाषा नियम 1976
नियम 4:
के न्द्रीय सरकार के कार्यालयों के बीच पत्रादि

10/27/23 12
राजभाषा नियम 1976

नियम 5: नियम 3 और नियम 4 में किसी बात के होते हुए भी,


हिन्दी में पत्रादि के उत्तर के न्द्रीय सरकार के कार्यालय से हिन्दी में
दिए जाएंगे ।

10/27/23 13
राजभाषा नियम 1976
नियम 6: हिन्दी और अंग्रेजी दोनों का प्रयोग-

अधिनियम की धारा 3 की उपधारा (3) में निर्दिष्ट सभी


दस्तावेजों के लिए हिन्दी और अंग्रेजी दोनों का प्रयोग किया
जाएगा और ऐसे दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने वाले व्यक्तियों का
यह उत्तरदायित्व होगा कि वे यह सुनिश्चित कर लें कि ऐसी
दस्तावेजें हिन्दी और अंग्रेजी दोनों ही में तैयार की जाती हैं,
निष्पादित की जाती हैं और जारी की जाती हैं।
10/27/23 14
राजभाषा नियम 1976
नियम 7: आवेदन, अभ्यावेदन आदि-
कोई कर्मचारी आवेदन, अपील या अभ्यावेदन हिन्दी या अंग्रेजी में कर सकता है।
जब उपनियम (1) में विनिर्दिष्ट कोई आवेदन, अपील या अभ्यावेदन हिन्दी में किया गया हो
या उस पर हिन्दी में हस्ताक्षर किए गए हों, तब उसका उत्तर हिन्दी में दिया जाएगा।
यदि कोई कर्मचारी यह चाहता है कि सेवा संबंधी विषयों (जिनके अन्तर्गत अनुशासनिक
कार्यवाहियां भी हैं) से संबंधित कोई आदेश या सूचना,जिसका कर्मचारी पर तामील
कियाजाना अपेक्षित है, यथास्थिति, हिन्दी या अंग्रेजी में होनी चाहिए तो वह उसे असम्यक
विलम्ब के बिना उसी भाषा में दी जाएगी।

10/27/23 15
राजभाषा नियम 1976
नियम 8: के न्द्रीय सरकार के कार्यालयों में टिप्पणों का लिखा जाना -
– कोई कर्मचारी किसी फाइल पर टिप्पण या कार्यवृत्त हिंदी या अंग्रेजी में लिख सकता है और उससे यह अपेक्षा
नहीं की जाएगी कि वह उसका अनुवाद दूसरी भाषा में प्रस्तुत करे।
– के न्द्रीय सरकार का कोई भी कर्मचारी, जो हिन्दी का कार्यसाधक ज्ञान रखता है, हिन्दी में किसी दस्तावेज के
अंग्रेजी अनुवाद की मांग तभी कर सकता है, जब वह दस्तावेज विधिक या तकनीकी प्रकृ ति का है, अन्यथा
नहीं।
– यदि यह प्रश्न उठता है कि कोई विशिष्ट दस्तावेज विधिक या तकनीकी प्रकृ ति का है या नहीं तो विभाग या
कार्यालय का प्रधान उसका विनिश्चय करेगा।
– उपनियम (1) में किसी बात के होते हुए भी, के न्द्रीय सरकार, आदेश द्वारा ऐसे अधिसूचित कार्यालयों को
विनिर्दिष्ट कर सकती है जहां ऐसे कर्मचारियों द्वारा,जिन्हें हिन्दी में प्रवीणता प्राप्त है, टिप्पण, प्रारूपण और ऐसे
अन्य शासकीय प्रयोजनों के लिए, जो आदेश में विनिर्दिष्ट किए जाएं, के वल हिन्दी का प्रयोग किया जाएगा ।

10/27/23 16
राजभाषा नियम 1976
नियम 9 - हिन्दी में प्रवीणता- यदि किसी कर्मचारी ने-
(क) मैट्रिक परीक्षा या उसकी समतुल्य या उससे उच्चतर कोई
परीक्षा हिन्दी माध्यम से उत्तीर्ण कर ली है;या
(ख) स्नातक परीक्षा में अथवा स्नातक परीक्षा की समतुल्य या
उससे उच्चतर किसी अन्य परीक्षा में हिन्दी को एक वैकल्पिक
विषय के रूप में लिया हो; या
(ग) यदि वह इन नियमों से उपाबद्ध प्ररूप में यह घोषणा करता
है कि उसे हिन्दी में प्रवीणता प्राप्त है;
तो उसके बारे में यह समझा जाएगा कि उसने हिन्दी में प्रवीणता प्राप्त कर ली है .
10/27/23 17
राजभाषा नियम 1976
नियम 10 - हिन्दी का कार्यसाधक ज्ञान- (क) यदि किसी कर्मचारी ने-
(i) मैट्रिक परीक्षा या उसकी समतुल्य या उससे उच्चतर परीक्षा हिन्दी
विषय के साथ उत्तीर्ण कर ली है; या
(ii) के न्द्रीय सरकार की हिन्दी परीक्षा योजना के अन्तर्गत आयोजित
प्राज्ञ परीक्षा या यदि उस सरकार द्वारा किसी विशिष्ट प्रवर्ग के पदों के
सम्बन्ध में उस योजना के अन्तर्गत कोई निम्नतर परीक्षा विनिर्दिष्ट
है, वह परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है; या
(iii) के न्द्रीय सरकार द्वारा उस निमित्त विनिर्दिष्ट कोई अन्य परीक्षा उत्तीर्ण
कर ली है; या
(ख) यदि वह इन नियमों से उपाबद्ध प्ररूप में यह घोषणा करता है कि
उसने ऐसा ज्ञान प्राप्त कर लिया है;
तो उसके बारे में यह समझा जाएगा कि उसने हिन्दी का कार्यसाधक ज्ञान प्राप्त कर लिया है.

10/27/23 18
राजभाषा नियम 1976

• नियम 10 (4) : जिस कार्यालय के 80% स्टाफ सदस्यों को


हिन्दी में कार्यसाधक ज्ञान प्राप्त है – उन कार्यालयों को भारत सरकार
के गजट में अधिसूचित करवाया जाएगा.

• नियम 8(4) : प्रवीणताप्राप्त कर्मचारियों को व्यक्तिश: आदेश जारी किए


जाएंगे कि वे निर्धारित कार्य हिन्दी में ही करें.

10/27/23 19
राजभाषा नियम 1976
नियम 11-
सभी मैन्यूअल, कोड, प्रक्रिया संबंधी समस्त साहित्य, लेखन सामग्री द्विभाषी रूप में
तैयार करवाने जाने चाहिए.
नियम 12 –
कार्यालय के प्रमुख का यह उत्तरदायित्व होगा कि वह:
 राजभाषा अधिनियम व नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करे.
 उपयुक्त व प्रभावकारी जांच के लिए उपाय करे.
 आवश्यक निर्देश जारी करे.

10/27/23 20
के ० वि० सं० राजभाषा विभाग द्वारा दिए गए लक्ष्यों को पूरा करने तथा
राजभाषा नीति के अनुपालन के लिए कार्ययोजना बनाता है.

इस कार्ययोजना में दर्शाए गए अनुसार सभी विद्यालयों /क्षेत्रीय कार्यालयों को


हिन्दी के कार्य को बढ़ाना है. इस कार्य को सुव्यवस्थित रूप से लागू करने में
मदद मिले इस हेतु सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में राजभाषा विभाग बनाया गया
है.

10/27/23 21
सभी विद्यालयों द्वारा राजभाषा संबंधी मामलों पर विचार-विमर्श के लिए
राजभाषा कार्यान्वयन समिति का गठन किया जाना चाहिए और तिमाही
आधार पर इसकी बैठकें आयोजित की जानी चाहिए.

सभी विद्यालयों द्वारा तिमाही आधार पर निर्धारित प्रारूप में हिन्दी की


प्रगति संबंधी रिपोर्ट भी अपने क्षेत्रीय कार्यालय को भेजी जाती है.

10/27/23 22
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति

“ नराकास” का गठन ”
देश के उन सभी नगरों में जहां कें द्रीय सरकार के 10 या इससे अधिक कार्यालय
हों, नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समितियों का गठन किया जा
सकता है । समिति का गठन राजभाषा विभाग के क्षेत्रीय
कार्यान्वयन यन कार्यालयों से प्राप्‍ त प्रस्‍
तावों के आधार पर
भारत सरकार के सचिव(राजभाषा) की अनुमति से किया जाता
है ।

23
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति

• उदेश्य : कें द्रीय सरकार के देश भर में फै ले हुए


कार्यालयों/उपक्रमों/बैंकों आदि में राजभाषा के प्रगामी प्रयोग
को बढ़ावा देने और राजभाषा नीति के कार्यान्वयन के मार्ग
में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए एक संयुक्त
मंच की आवश्‍ यकता महसूस की गई ताकि वे मिल बैठकर
सभी कार्यालय/उपक्रम/बैंक आदि चर्चा कर सकें । फलत:
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों के गठन का निर्णय
लिया गया । इन समितियों के गठन का प्रमुख उद्देश्‍ य
कें द्रीय सरकार के कार्यालयों/उपक्रमों/बैंकों आदि में राजभाषा
नीति के कार्यान्वयन की समीक्षा करना, इसे बढ़ावा देना और इसके
मार्ग में आई कठिनाइयों को दूर करना है ।
24
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति

बैठकें :
इन समितियों की वर्ष में दो बैठकें आयोजित की
जाती हैं । प्रत्‍येक समिति की बैठकें आयोजित
करने के लिए राजभाषा विभाग द्वारा एक कै लेंडर
रखा जाता है जिसमें प्रत्येक समिति की बैठक
हेतु एक निश्चित महीना निर्धारित किया जाता है
। इन बैठकों के आयोजन संबंधी सूचना समिति के
गठन के समय दी जाती है और निर्धारित महीनों
में समिति को अपनी बैठकें करनी होती हैं ।
25
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति
• प्रतिनिधित्व:
इन समितियों की बैठकों में नगर विशेष में स्थित कें द्रीय सरकार के
कार्यालयों/ उपक्रमों/ बैंकों आदि के प्रशासनिक प्रधान भाग लेते हैं।
राजभाषा विभाग (मुख्यालय) एवं इसके क्षेत्रीय कार्यान्‍वयन कार्यालय
के अधिकारी भी इन बैठकों में राजभाषा विभाग का प्रतिनिधित्‍व करते
हैं । नगर स्थित कें द्रीय सचिवालय हिंदी परिषद की शाखाओं में से
किसी एक प्रतिनिधि एवं हिंदी शिक्षण योजना के किसी एक
अधिकारी को भी बैठक में आमंत्रित किया जाता है ।

26
विद्यालय की कार्ययोजना

फाइलों पर लिखी गई टिप्पणियों की संख्या का समुचित रिकॉर्ड रखना और संबन्धित


आंकड़े तिमाही रिपोर्ट में प्रस्तुत करना.

• विद्यालय स्तर पर गठित राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठकें नियमित रूप से हर


तीन महीने पर आयोजित करना.
• समिति की बैठक के १० दिवस के भीतर निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट क्षेत्रीय कार्यालय
को प्रेषित करना .
• (२०१८-१९ के लिए पत्राचार का लक्ष्य)

• ‘क’ क्षेत्र से ‘क’ के साथ 100%, ‘ख’ के साथ 100% तथा ‘ग’ के साथ 65%
विद्यालय की कार्ययोजना

• fgUnh esa izkIr i=ksa dk mRrj fgUnh esa fn;k


tkuk%&100 izfr'kr
• fgUnh esa fVIi.k %& 75 izfr'kr
• fgUnh esa fMDVs'ku %&65 izfr'kr
• fgUnh izf'k{k.k ,o a izf'k{k.k lkexzh %&100
izfr'kr
• tuZy ,oa ekud lanHkZ izLrdksa dks NksM+dj
iqLrdky; ds fy, dqy vuqnku esa ls fgUnh
iqLrdksa esa fd;k tkus okyk O;;%&50 izfr'kr
28
विद्यालय की कार्ययोजना

• daI;wVj lfgr lHkh izdkj ds bysDVzkfud


midj.kksa dh n~foHkk"kh :i esa [kjhn
%&100 izfr'kr
• fo|ky; dh osclkbV%&100 izfr'kr ¼ द्विभाषी½
• tulwpuk cksMksZa vkfn dk izn'kZu
%&100 izfr'kr ¼ द्विभाषी½
• jktHkk"kk dk;kZUo;u laca/kh cSBdsa
%&o"kZ esa 04 cSBdsa ¼izfr frekgh
esa ,d½
29
ध्यान देने योग्य बातें

• हिन्दी में प्राप्त पत्रों के उत्तर हिन्दी में दिए जाएँ.


• रबड़ की मुहरें,विजिटिंग कार्ड और पत्र शीर्ष द्विभाषी हों.
• हिन्दी फाइल अनिवार्य रूप से शाखा/कार्यालय में रखी जाए. सभी फाइलों,रजिस्टरों
आदि पर शीर्षक द्विभाषिक हों.
• धारा 3 (3) के तहत जारी होनेवाले सारे दस्तावेज़ द्विभाषी हों.
• प्रचार सामग्री,प्रकाशन एवं लेखन-सामग्री की मदें
(फॉर्म,वाउचर,रजिस्टर,लेजर,पत्रशीर्ष,लिफाफे आदि ) द्विभाषी छपवाए जाएँ.
• सभी नाम बोर्ड,साइन बोर्ड,काउंटर बोर्ड,नाम पट्ट,सूचनाएँ,नोटिस आदि
द्विभाषी/त्रिभाषी हों.
ध्यान देने योग्य बातें

• विद्यालय स्तर पर तिमाही बैठको का आयोजन किया जाए.


• अभिभावकों से संबन्धित सभी सूचनाएँ हिंदी अथवा द्विभाषी हों.
• कार्यालयों को भेजे जानेवाले पत्र द्विभाषी हों.
• सभी कम्प्यूटरों पर यूनिकोड अपलोड किया जाए.
• तिमाही रिपोर्ट निश्चित समय पर विद्यालयों से क्षेत्रीय कार्यालय भिजवाई जाएँ.
• विद्यालय की वेबसाइट द्विभाषी हो .
यूनिकोड के माध्यम से हिन्दी में कार्य

आज पत्राचार आदि कार्यालयीन कार्य कं प्यूटर पर किया जाता है. कं प्यूटर पर हिन्दी में
कार्य करने की सुविधा उपलब्ध है, जिसके लिए हमें कं प्यूटर पर यूनिकोड को सक्रिय
करना होता है और फोनेटिक की-बोर्ड के माध्यम से हम आसानी से हिन्दी में कार्य कर
सकते हैं.

पी०जी०टी०(संगणक विज्ञान) की सहायता से यूनिकोड सक्रिय करवा कर आसानी से


हिन्दी में कार्य किया जा सकता है.

32
हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान
• सी-डेक और के न्द्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान के सौजन्य से हिंदी में प्रबोध,प्रवीण व प्राग्य
योग्यता प्राप्त करने हेतु ऑन-लाइन सुविधा प्रदान की गई है
https://lilappp.rb-aai.in/#!

33
कें द्रीय सरकार के मंत्रालयों/विभागों/संबद्ध व अधीनस्थ कार्यालयों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/स्वायत्त निकायों आदि में
राजभाषा हिंदी के प्रगामी प्रयोग से संबंधित तिमाही प्रगति रिपोर्ट..............को समाप्त तिमाही
भाग - I (प्रत्येक तिमाही में भरा जाए)
कार्यालय का नाम और पूरा पता _______________________________________________________________
_______________________________________________________________
संबंधित राजभाषा अधिकारी का फोन नं.: एस.टी.डी कोड________फोन नं. _________ ई-मेल_______________
1. राजभाषा अधिनियम 1963 की धारा 3(3) के अंतर्गत जारी कागजात* |

(क) जारी कागजात की कु ल संख्या .


(ख) इनमें से के वल अंग्रेजी में जारी किये गये कागजात .

* इनमें सामान्य आदेश, ज्ञापन, संकल्प, अधिसूचनाएँ, नियम, करार, संविदा, टेंडर नोटिस. संसदीय प्रश्न, आदि शामिल हैं ।
अंग्रेजी में प्राप्त पत्रों की इनमें से कितनों के उत्तर हिंदी में
2. हिंदी में प्राप्त पत्र (राजभाषा नियम - 5) |
संख्या दिए गए
(क) हिंदी में प्राप्त कु ल पत्रों की संख्या __________. 1 2
(ख) इनमें से कितनों के उत्तर अंग्रेजी में दिए गए ___________. ‘क’ क्षेत्र सä

•अंग्रेजी में प्राप्त पत्रों के उत्तर हिंदी में दिए जाने (के वल‘क’ क्षेत्र में स्थित ‘ख’ क्षेत्र सä
कार्यालयों के लिए)
हिंदी/द्विभाषी में के वल अंग्रेजी में भेजे गए पत्रों की हिंदी/द्विभाषी में भेजे गए पत्रों
•भेजे गये कु ल पत्रों का ब्योरा | कु ल संख्या का प्रतिशत

1 2 3 4
‘क’ क्षेत्र को
. फाइलों पर हिंदी में कार्य |
तिमाही के दौरान लिखी गई टिप्पणियां
•हिंदी कार्यशालाएँ |
तिमाही के दौरान कार्यशाला आयोजन प्रशिक्षण की अवधि प्रशिक्षित अधिकारियों की प्रशिक्षित कर्मचारियों की कु ल संख्या
की तिथि एवं संख्या (घंटो में) संख्या संख्या

1 2 3 4

7.विभागीय/संगठनीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक के आयोजन की तिथि _________________


8.8 हिंदी सलाहकार समिति की बैठक के आयोजन की तिथि
पहली बैठक दूसरी बैठक

-2-
9. शीर्षस्थ (मंत्रालय/विभाग में संयुक्त सचिव स्तर तथा अन्य कार्यालयों आदि में प्रशासनिक प्रमुख/कार्यालय प्रमुख स्तर की
अध्यक्षता में आयोजित बैठकें ) प्रशासनिक बैठकें |
(क) तिमाही के दौरान हुई शीर्षस्थ प्रशासनिक बैठकों की संख्या ----------------
(ख) ऐसी कितनी बैठकों में वार्तालाप/कार्रवाइयां पूरी तरह हिंदी में की गईं ---------------
उल्लिखित सूचना उपलब्ध अभिलेखों के आधार पर बनाई गई है तथा मेरी जानकारी के अनुसार सही है |

मंत्रालय/विभाग/संगठन की राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष के हस्ताक्षर ---------------------------


अध्यक्ष का नाम --------------------------------
पदनाम --------------------------------
फोन नम्बर --------------------------------
फै क्स नम्बर --------------------------------
ई-मेल का पता ___________________
नोट : 1.यह रिपोर्ट विभागीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष से हस्ताक्षरित न होने पर लौटा दी जायेगी । 2.कोई भी कॉलम खाली न छोड़ा जाए और
सूचना स्पष्ट रूप से दी जाए ।

भाग - II
(इस भाग में सूचनाएँ पूरे वित्तीय वर्ष की दी जाएँ । इसे के वल 31 मार्च को समाप्त तिमाही रिपोर्ट के भाग-I के साथ भेजा जाए)

1. (i) क्या कार्यालय राजभाषा नियम 10(4)(अर्थात कार्यालय के कु ल स्टाफ में से 80% को हिंदी का
कार्यसाधक ज्ञान है) के अंतर्गत अधिसूचित है ?
हाँ
/नहीं

(ii) मंत्रालय/विभाग/कार्यालय/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम/स्वायत्त निकाय आदि के नियंत्रणाधीन कार्यालयों (यदि हों) की राजभाषा नियम 10(4) के अंतर्गत अधिसूचना का
विवरण : -
कु ल कार्यालयों की संख्या अधिसूचित कार्यालयों की संख्या
1 2
2. अधिकारियों/कर्मचारियों को राजभाषा हिंदी का ज्ञान
अधिकारी कर्मचारी कु ल संख्या

1 2 3
2(i ) (क) अधिकारियों तथा कर्मचारियों की कु ल संख्या

(ख) उपर्युक्त (क) में से हिंदी का ज्ञान प्राप्त कार्यसाधक प्रवीण कार्यसाधक प्रवीण
अधिकारी/कर्मचारी
हिंदी आशुलिपि/टंकण का ज्ञान
(ग) कितने कर्मी हिंदी भाषा का प्रशिक्षण पा रहे हैं |
कु ल हिंदी में प्रशिक्षितों में से कितने प्रशिक्षण के
(घ) हिंदी में प्रशिक्षण के |
लिए शेषसंख्या प्रशिक्षित हिंदी में काम करते हैं | लिए शेष
कार्मिकों की
संख्या
1 2 3 4
2(ii) (क) आशुलिपिक
(ख) टंकक/लिपिक
10. पत्रिकाओं आदि का प्रकाशन

11. हिंदी पुस्तकों की खरीद (सीडी, डीवीडी, डाक्यूमेंट्री व ई-बुक सहित)


( i) वर्ष के दौरान पुस्तकों की खरीद पर कु ल व्यय ----------
( ii) इसमें से हिंदी की पुस्तकों की खरीद पर व्यय ---------

12 . उप सचिव/समकक्ष एवं उनसे उच्च स्तर के अधिकारियों द्वारा हिंदी में कार्य
13. हिंदी के पद

14. वेबसाइट
वर्ष के दौरान राजभाषा नीति के कार्यान्वयन से सम्बन्धित अन्य विशिष्ट उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण:- (विवरण संलग्न करें)
(क) हिंदी दिवस/ सप्ताह/पखवाड़ा/माह(कब से कब तक) __________________________________________________

(ख हिंदी संगोष्ठी की तिथि और विषय ____________________________________

(ग) हिंदी में अन्य आयोजन की तिथि और विषय ______________________________

(घ) हिंदी में मौलिक पुस्तक लेखन योजना के अंतर्गत पुरस्कृ त पुस्तकों का विवरण ___________________

उल्लिखित सूचना उपलब्ध अभिलेखों के आधार पर बनाई गई है तथा मेरी जानकारी के अनुसार सही है |

विभागीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष के हस्ताक्षर --------------------------------


अध्यक्ष का नाम --------------------------------

पदनाम --------------------------------
दूरभाष नम्बर --------------------------------

फै क्स नम्बर --------------------------------


ई-मेल का पता ____________________

नोट : 1. यह रिपोर्ट विभागीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष से हस्ताक्षरित न होने पर लौटा दी जायेगी । 2. कोई भी कॉलम
खाली न छोड़ा जाए और सूचना स्पष्ट रूप से दी जाए ।
स्मरण योग्य तथ्य
प्रश्न 1:- धारा 3, (3) के अंतर्गत आने वाले 6 दस्तावेजों के नाम हिन्दी में बतायें।
प्रश्न 2:- राजभाषा नियम 5 क्या है ?
प्रश्न 3:- राजभाषा नियम 8 (4) के अंतर्गत विभागाध्यक्ष को क्या आदेश जारी करना
चाहिए?
प्रश्न 4:- कें द्रीय विद्यालय संगठन नियम 10 (4) के अंतर्गत कै से अधिसूचित है?
प्रश्न 5:- संविधान की आठवीं अनुसूची में कौन सी भाषाएँ बाद में जोड़ी गई हैं?
प्रश्न 6:- क्या हिंदी भाषी कर्मचारियों को भी प्रबोध, प्रवीण तथा प्राज्ञ परीक्षा पास
करने पर कोई प्रोत्साहन देय है ?
प्रश्न 7:- राजभाषा नियमों के अनुसार किन-किन पत्रों/आवेदनों का उत्तर हिंदी में देना
अनिवार्य है ?

10/27/23 40
10/27/23 41
धन्यवाद

10/27/23 42

You might also like