You are on page 1of 3

2/28/23, 2:08 PM भंग हो के मद्रुम योग, तो बने राजयोग

भंग हो के मद्रुम योग, तो बने राजयोग  


जय निरं जन व्यूस : 39731 | जून 2011

भंग हो के मद्रुम योग, तो बने राजयोग जय निरं जन जन्मकुं डली में यदि चंद्रमा से द्वादश तथा द्वितीय भाव में सूर्य, राहु-के तु
के अतिरिक्त कोई अन्य ग्रह स्थित न हो तो 'क्रे मद्रुम' नामक अशुभ योग निर्मित होता है। इसे ज्योतिष ग्रंथों में सर्वाधिक
अशुभ माने जाने वाले योगों में शामिल किया गया है। लेकिन के मद्रुम योग राज योग कब बन जाता है, पढ़िए इस लेख में।
के मद्रुम योग के बारे में ऐसी मान्यता है कि यह योग जिस जातक की कुं डली में निर्मित होता है उसे आजीवन संघर्ष और
अभाव में ही जीवन यापन करना पड़ता है। इसीलिए ज्योतिष के अनेक विद्व ान इसे 'दुर्भाग्य का प्रतीक' कहकर
परिभाषित करते हैं। लेकिन यह अवधारणा पूर्णतः सत्य नहीं है। व्यवहार में ऐसा पाया गया है कि कुं डली में गजके सरी,
पंचमहापुरुष जैसे शुभ योगों की अनुपस्थिति होने पर भी के मद्रुम योग से युक्त कुं डली के जातक कार्यक्षेत्र में सफलता के
साथ-साथ यश और प्रतिष्ठा भी प्राप्त करते हैं। ऐसे में क्या कहा जाये। क्या शास्त्रों में लिखी बातों को असत्य या निर्मूल
कहकर के मद्रुम योग की परिभाषा पर प्रश्न चिह्न लगा दिया जाये। वस्तुतः सत्यता यह है कि के मद्रुम योग के बारे में बताने
वाले अधिकांश विद्वान इसके नकारात्मक पक्ष पर ही अधिक प्रकाश डालते हैं।

For Immediate Problem Solving and Queries, Talk to Astrologer Now

जो पूर्णतः असैद्धांतिक एवं अवैज्ञानिक है। यदि हम इसके सकारात्मक पक्ष का गंभीरतापूर्वक विवेचन करें तो हम पाएं गे
कि कु छ विशेष योगों की उपस्थिति से के मद्रुम योग भंग होकर राजयोग में परिवर्तित हो जाता है। शास्त्रों में कतिपय ऐसे
योगों का उल्लेख भी मिलता है जिनके प्रभाव से के मद्रुम योग भंग होकर राजयोग में बदल जाता है। के मद्रुम योग को भंग
करने वाले प्रमुख योग निम्नलिखित हैं।
https://www.futuresamachar.com/hi/for-rajyoga-cancellation-of-kemdrum-yoga-is-essential-1185 2/4
2/28/23, 2:08 PM भंग हो के मद्रुम योग, तो बने राजयोग

1. चंद्रमा पर बुध या गुरु की पूर्ण दृष्टि हो अथवा लग्न में बुध या गुरु की स्थिति या दृष्टि हो।

2. चंद्रमा और गुरु के मध्य भाव-परिवर्तन का संबंध बन रहा हो।

3. चंद्रमा-अधिष्ठित राशि का स्वामी चंद्रमा पर दृष्टि डाल रहा हो।

4. चंद्रमा-अधिष्ठित राशि का स्वामी लग्न में स्थित हो।

5. चंद्रमा-अधिष्ठित राशि का स्वामी गुरु से दृष्ट हो।

6. चंद्रमा-अधिष्ठित राशि का स्वामी चंद्रमा से भाव परिवर्तन का संबंध बना रहा हो।

7. चंद्रमा-अधिष्ठित राशि का स्वामी लग्नेश, पंचमेश, सप्तमेश या नवमेश के साथ युति या दृष्टि संबंध बना रहा हो।

8. लग्नेश, पंचमेश, सप्तमेश और नवमेश में से कम से कम किन्ही दो भावेशों का आपस में युति या दृष्टि संबंध बन रहा
हो।

9. लग्नेश बुध या गुरु से दृष्ट होकर शुभ स्थिति में हो।

10. चंद्रमा कें द्र में स्वराशिस्थ या उच्च राशिस्थ होकर शुभ स्थिति में हो। उपर्युक्त ग्रह योगों को निम्नलिखित उदाहरणों में
देखना समीचीन होगा। प्रस्तुत कुं डली प्रथम महिला आईपी. एस किरण बेदी की है। इनकी कुं डली का के मद्रुम योग
निम्नलिखित योगों के कारण भंग हो कर राजयोग में परिवर्तित हुआ है।

किरण बेदी जन्म दिनांक : 9 जून 1949 जन्म समय : 14 :10 बजे 1- जन्म स्थान : अमृतसर चंद्रमा, अधिष्ठित राशि अपने
स्वामी मंगल एवं लग्नेश बुध से दृष्ट है। 2. लग्नेश बुध, चंद्र-लग्नेश मंगल तथा लग्न पर गुरु की पंचम व नवम शुभ दृष्टि है।
प्रस्तुत कुं डली हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता राजेश खन्ना की है। इनकी जन्म कुं डली का के मद्रुम योग भी निम्नलिखित
योगों से भंग हो रहा है- अभिनेता राजेश खन्ना जन्म दिनांक : 29 दिसंबर 1942 जन्म समय : 17 :45 बजे जन्म स्थान :
अमृतसर

अपनी कुं डली में सभी दोष की जानकारी पाएं कम्पलीट दोष रिपोर्ट में

1. चंद्रमा अधिष्ठित राशि का स्वामी सूर्य गुरु से दृष्ट है।

2. लग्नेश बुध, पंचमेश शुक्र की युति चंद्रमा अधिष्ठित राशि के स्वामी सूर्य से है जिसका गुरु से पूर्ण सप्तम दृष्टि संबंध है।
यह कुं डली प्रसिद्ध ज्योतिषी एच. एन. काटवे की है।

इनकी कुं डली में भी के मद्रुम योग भंग होकर राजयोग में बदल गया है। के मद्रुम योग भंग करने वाले योग निम्नलिखित है।

1. चंद्रमा अधिष्ठित राशि का स्वामी शुक्र, लग्नेश गुरु से युति कर रहा है।

2. सप्तमेश बुध, नवमेश सूर्य से युति कर रहा है। उपर्युक्त विवेचन से स्पष्ट होता है कि के मद्रुम योग जिसे एक अशुभ योग
माना जाता है, यदि किसी प्रकार भंग हो जाता है तो यह पूर्ण रूप से राजयोग में बदल जाता है।

इसलिए किसी जातक की कुं डली देखते समय के मद्रुम योग की उपस्थिति होने पर उसको भंग करने वाले उपर्युक्त योगों
https://www.futuresamachar.com/hi/for-rajyoga-cancellation-of-kemdrum-yoga-is-essential-1185 3/4
2/28/23, 2:08 PM भंग हो के मद्रुम योग, तो बने राजयोग
इसलिए किसी जातक की कुं डली देखते समय केमद्रुम योग की उपस्थिति होने पर उसको भंग करने वाले उपर्युक्त योगों
पर निश्चय ही ध्यान देना चाहिए। उसके बाद ही फलकथन करना चाहिए। सुधी पाठक के मद्रुम योग को भंग कर राजयोग
में परिवर्तित करने वाले उपर्युक्त योगों की सत्यता की पुष्टि महात्मा गांधी, नेल्सन मंडेला, जुल्फिकार अली भुट्टो, भैरों सिंह
शेखावत, बिल गेट्स, देवानंद, राजकपूर, ऋषि कपूर, शत्रुध्न सिन्हा, अमीषा पटेल, अजय देवगन, राहुल गांधी, शंकर
दयाल शर्मा, ईजमाम उल हक, जवागल श्री नाथ, पीचिदंबरम, मेनका गांधी, वसुंधरा राजे, अर्जुन सिंह तथा अनुपम खेर
आदि सुप्रसिद्ध जातकों की कुं डलियों में स्वतः कर सकते हैं। ज्योतिषी एच. एन. काटवे जन्म दिनांक : 6 फरवरी 1892
जन्म समय : 4 : 20 बजे जन्म स्थान : बेलगांव

जानिए आपकी कुं डली पर ग्रहों के गोचर की स्तिथि और उनका प्रभाव, अभी फ्यूचर पॉइंट के प्रसिद्ध
ज्योतिषाचार्यो से परामर्श करें ।

 PREVIOUS NEXT
संग्रहणी पेट का गंभीर रोग मानस रे खा से जानें स्वभाव

Ask a Question?
Some problems are too personal to share via a written consultation! No matter what kind of
predicament it is that you face, the Talk to an Astrologer service at Future Point aims to get you out
of all your misery at once.

SHARE YOUR PROBLEM, GET SOLUTIONS

     
Health Family Marriage Career Finance Business

Dr.Arun Bansal Abha Bansal


Exp: 40 Years Exp: 37 Years
Dr Arun Bansal is the biggest name in The Chief Treasurer of All India A
the field of Astrology owing to the… Federation of Astrologers' Societies…

https://www.futuresamachar.com/hi/for-rajyoga-cancellation-of-kemdrum-yoga-is-essential-1185 4/4

You might also like