You are on page 1of 2

हिंदी तथा संस्कृ त विभाग की बैठक

दिनांक - 23-04-2023
दिन - गुरुवार
सभा का संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष के द्वारा दिनांक 23-4-2023 को किया गया उन्होंने हिंदी तथा संस्कृ त विभाग
के सभी सदस्यों की शिक्षण सत्र 2022- 23 में किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी व नवीन शिक्षण
सत्र 23- 24 के लिए कु छ नई योजनाओं से सभी को अवगत कराया जो इस प्रकार है -:
1 - इस वर्ष लेसन प्लान डायरी (एल पी) में विषय संबंधित पाठ क्रियाकलापों का कॉलम भी बनाया जाएगा|
2- एल. पी. में कक्षा परीक्षा पुनरावृति (परीक्षा पूर्व) क्रियाकलाप ,विषय संवर्धन क्रिया , कला एकीकृ त परियोजना कार्य
का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए ।
3- समय-समय पर कक्षा परीक्षा अनिवार्य रूप से ली जाए जिसमें प्रश्नों में विविधता हो, जैसे -प्रतियोगितात्मक,
विचारात्मक तथा तार्कि कता वाले प्रश्न ।
4- कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों को भी कक्षा नौवीं व दसवीं की तरह हिंदी विषय की दो नोट बुक
बनानी होगी हिंदी साहित्य एवं हिंदी व्याकरण |विद्यार्थी व्याकरण की नोटबुक में रचनात्मक लेखन एवं व्याकरण
संबंधित पाठों के अभ्यास प्रश्न करेंगे|
5- शिक्षक नोटबुक जांच कार्य में सूची क्रमांक (Index) में हस्ताक्षर व दिनांक अवश्य लिखें व जांच कार्य
सावधानीपूर्वक करें ।
6- प्रश्न पत्र निर्माण कार्य अत्यंत सावधानी के साथ तथा स्तरीय होना चाहिए | प्रश्न पत्र विषय समन्वयक
(coordinator) के पास समयानुसार भेजें| जिससे प्रश्न पत्र पर विस्तार से चर्चा की जा सके ।
7- प्रत्येक परीक्षा के पूर्व कक्षा में पुनरावृत्ति कार्य बहुत अच्छे से करवाया जाना चाहिए ।
8 -परीक्षा का पाठ्यक्रम देते समय पृष्ठ संख्या के साथ पाठ का नाम (साहित्य,,व्याकरण,रचनात्मक लेखन) स्पष्ट
रूप से विद्यार्थी की डायरी में लिखवाया जाए ।
9- वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में विद्यार्थियों ने अगर के वल विकल्प लिखे हैं, कथन नहीं लिखा है तो भी अंक दिया जाए ।
10- विषय समन्वयक तथा विभाग अध्यक्ष को प्रश्न पत्र प्रिंट रूप में ही जमा करें इससे पूर्व अपने शिक्षक के साथ
विचार करें सभी शिक्षक तथा समन्वयक के हस्ताक्षर के बाद ही प्रश्न पत्र विभागाध्यक्ष को दिया जाए |इससे पूर्व
प्रश्न क्रमांक, प्रश्नों की संख्या ,कु ल अंक, वर्तनी, एकरूपता आदि सुनिश्चित होना चाहिए ।
11- परीक्षा के सिलेबस में पाठ दोबारा ले सकते हैं| परंतु प्रश्न पत्र में एक ही प्रश्न दोबारा ना दे व वैकल्पिक प्रश्न
विचारात्मक होने चाहिए|
12 -व्याकरण की किताब में विद्यार्थी अभ्यास कार्य पेन से करेंगे व शिक्षक के द्वारा व्याकरण की किताब भी जांची
जाएगी |
12- वसंत पुस्तक में दिए गए पाठ संबंधित प्रश्नों के उत्तर अर्थपूर्ण एवं संतोषजनक होने चाहिए ।
14- नोटबुक का जांच कार्य अत्यधिक सावधानी पूर्वक होना चाहिए|
15 - हिंदी दिवस की तैयारी हेतु कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों के द्वारा प्रार्थना सभा की तैयारी की
जाएगी एवं कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक के विद्यार्थियों के द्वारा कविता पाठ, फैं सी ड्रेस आदि कार्यक्रम कराए
जाएंगे ।
इस प्रकार के निर्देशों को समझाते हुए सभा का समापन हुआ धन्यवाद
सभा में उपस्थित शिक्षकों के नाम तथा हस्ताक्षर
( कक्षा )
1. Ms. Sumitra Das
2. Ms. Indubala
3. Ms. Indra
4. Ms.pragyaa
5.Ms. Nanda
6. Ms. Anju Bharadwaj
7. Ms.Neeta
8. Ms Prabha
9. Mr.JayRam
10.Mr. Pawan

H.O.D. SIGN
PRINCIPAL SIGN

You might also like