You are on page 1of 3

वायु सेना विद्यालय ,15 बी आर डी

वडसर

पाठ योजना : नवंबर (2022-2023)

कक्षा : 01 विषय : हिन्दी

प्रकरण- विर्सग (अः)

विशिष्ट उद्देश्य 1. बच्चों को विर्सग की मात्रा का ज्ञान


हो सके गा ।

2. बच्चे विर्सग की मात्रा के चिन्ह को


समझ सकें गे ।

3. बच्चे विर्सग की मात्रा को लिखने व


पढ़ने में प्रयोग कर सकें गे ।

पूर्व ज्ञान बच्चे हिंदी वर्णमाला के सभी अक्षरों के


बारे में सामान्य जानकारी रखते हैं तथा
उन्हें आ ,इ, ई ,उ ,ऊ ,ऋ,ए ,ऐ,ओ,औ,अं
की मात्रा का ज्ञान है।

उद्देश्य 1. बच्चों में हिंदी विषय के प्रति रुचि


उत्पन्न करना।

2. बच्चों को मात्रा का ज्ञान करना।

3. बच्चों में शुद्ध व स्पष्ट हिंदी पढ़ने व


लिखने की क्षमता का विकास करना।

दृश्य श्रव्य साधन विषय से संबंधित चार्ट व फ्लैश कार्ड


तथा श्यामपट्ट चौक मार्क र पेन ,
प्रोजेक्टर इत्यादि।

प्रक्रिया अध्यापिका छात्रों को विर्सग की मात्रा के


बारे में बताएगी। विर्सग को (:) के चिन्ह
से प्रदर्शित किया जाता है। विर्सग की
मात्रा किसी अक्षर के आगे लगाई जाती
है।

पूरक गतिविधियाँ छात्रों को पाठ से संबंधित अभ्यास कार्य


दिया जाएगा, जो छात्र अभ्यास कार्य
करने में असमर्थ रहेंगे अध्यापिका उन
छात्रों की मदद करेगी।

अध्ययन के परिणाम छात्र पाठ में आई विर्सग की मात्रा को


अच्छी तरह से समझ सकें गे और उसका
प्रयोग समझ पाएंगे तथा अध्यापिका
द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर सरल
तरीके से दे सकें गे।

निरीक्षण कार्य अध्यापिका कक्षा का निरीक्षण करेगी


और आवश्यकता अनुसार उपचारात्मक
कार्य करेगी।

पुनरावृत्ति कार्य छात्रों के कार्य में स्थायित्व लाने के लिए


अध्यापिका पुनरावृत्ति कार्य कराएंगी।
पाठ के अंत में छात्रों का मौखिक एवं
लिखित टेस्ट लेगी व श्रुतलेख कार्य
करेंगी।

You might also like