You are on page 1of 2

LESSON PLAN

Grade – 4 Chapter – कदं ब का पेड़


Subject – Hindi No of Periods – 6

Learning Objectives
• बाल सल
ु भ लीला का आनंद लेना।
• बाल्यावस्था की बातों पर चर्चा करना ।
• कल्पनाओं का विकास करना।
Period 1

Previous Knowledge
• शिक्षिका कक्षा में श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं की कुछ घटनाएं सन
ु ाएगी तथा छात्रों से पछ
ू े गी कि
क्या वे किसी अन्य घटना के बारे में जानते हैं? शिक्षिका बातचीत के माध्यम से पूर्व ज्ञान की
जानकारी प्राप्त करे गी।

• शिक्षिका बाल्यावस्था की नटखट शरारतों की बात करते हुए छात्रों का ध्यान पाठ की ओर केंद्रित
करें गी।

Audio Visual Support


https://youtu.be/-gqTb4NX3EM

• कविता पर आधारित वीडियो कक्षा में दिखाई जाएगी। छात्र संगीतमयी कविता का आनंद लेंगे।

Period 2
शिक्षिका पूरे हाव-भाव, उतार-चढ़ाव के साथ कविता का आदर्श वाचन करे गी तथा छात्रों को प्रत्येक दो
पंक्तियों के बाद उसी लय में दोहराने को कहे गी।
Period 3
शिक्षिका कविता का भाव उनके दै निक जीवन में की गई शरारतों के उदाहरणों के आधार पर करे गी
तथा छात्र पंक्तियों में आए कठिन शब्द को रे खांकित करें गे।
Period 4
कविता की अंतिम 12 पंक्तियों के भाव को शिक्षिका अन्य उदाहरण सहित समझाएंगी तथा छात्र
कठिन शब्दों को रे खांकित करें गे।
Period 5
छात्र पाठ के नए शब्द ,शब्दार्थ एवं पाठ्य- पस्
ु तक लेखन कार्य करें गे।

श्रुतलेख

 कदं ब
 बांसुरी
 बंसी
 ह्रदय
 आँचल
 ईश्वर

शब्दार्थ

 तीरे - किनारा
 स्वर - आवाज़
 टहनी - शाखा, डाली
 माखन - मक्खन
 विकल - व्याकुल
 आँचल - पल्ला, साड़ी का अगला भाग
 पसारकर - फैलाकर
 विनती - प्रार्थना
 मीचे - बंद किए
Period 6
शिक्षिका पाठ से संबंधित प्रश्न उत्तर लेखन कार्य कराएंगी ‌।

Activity

कदं ब का पेड़ बनाकर उसके उपयोग अपनी उत्तर पस्ति


ु का में लिखिए।

Learning Outcome

 छात्र माँ के भाव समझ पाएंगे।

 प्रकृति से प्रेम की भावना जागत


ृ होगी।

 कल्पना शक्ति का विकास होगा।

You might also like