You are on page 1of 1

प्रिय अभिभावक

हमारा मानना है कि विद्यालय अध्ययन एवं अध्यापन का वह पवित्र स्थल है जहां विद्यार्थी स्वयं को सरु क्षित
और संरक्षित अनभ ु व करते हुए अपने बहुमख ु ी विकास की ओर प्रवत्त ृ होता है ।
इस प्रकार के सहयोगात्मक अधिगम वातावरण हे तु विद्यालय से जड़ ु े समस्त सदस्यों को एक दसू रे के प्रति आदर
व सम्मान की भावना को पोषित करना चाहिए।
हमारे विद्यालय की आचार संहिता इस भावना पर आधारित है कि व्यक्तिगत एवं सामाजिक प्रगति परस्पर
महत्वपर्ण
ू मल् ू यों पर अवलंबित है और उन मल् ू यों को विद्यार्थियों में समाविष्ट करना हमारा परम कर्तव्य है ।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अपर कैं प दे हरादनू छावनी का सतत प्रयास है कि यहां पर अध्ययनरत समस्त
विद्यार्थी सभ्य, संस्कारवान एवं उच्च दै वीय गण ु ों से यक्
ु त हों तथा उनके अंदर सही आदत, व्यवहार एवं सोच का
विकास हो।
इसी क्रम में विद्यालय हित में आपके द्वारा दिए गए सझ ु ावों को हम सह्रदय आमंत्रित करते हैं एवं आपकी
समस्याओं के निराकरण हे तु सदै व तत्पर हैं।
शिक्षक अभिभावक बैठक अथवा प्रत्येक माह के अंतिम कार्य दिवस पर 12.30 से 1:30 बजे तक सकारात्मक एवं
सहयोगात्मक अभिवत्ति ृ के साथ आप अपनी समस्याओं एवं सझ ु ावों को कक्षा अध्यापक, उप प्राचार्य, मख्
ु य
अध्यापक अथवा प्राचार्य के सम्मख ु रखने के लिए आमंत्रित हैं।
विद्यार्थी अपने व्यक्तिगत चरित्र तथा शैक्षणिक उपलब्धियों के उच्च मानदं डों को बनाए रखें इसके लिए
विद्यालय प्रयत्नशील है एवं अभिभावकों से भी सहयोग की अपेक्षा रखते हैं।
आइए ,इस साझा जिम्मेदारी को आपसी सहयोग एवं तालमेल से परू ा करें ।

आपके सतत सहयोग एवं प्रोत्साहन के लिए आशान्वित।

(अवधेश दब ु े)
प्राचार्य

You might also like