You are on page 1of 2

आपसी समझौता

हम कि मौ० फैसल पुत्र मौ० दिलशाद निवासी निकट गाडो वाली मस्जिद, माहीपुरा, दे हरादन
ू रोड,
सहारनपरु । ...............प्रथम पक्ष

मैसर्स कृष्णा मैटल वर्क्स स्थित जे.आर. / 23, चकहरे टी, निकट पुराना गैस गोदाम, रविदास मंदिर के
सामने, जनता रोड, सहारनपरु द्वारा मालिक / साझीदार श्री कमल एवं श्री दीपक।

...द्वितीय पक्ष के है । यह कि प्रथम पक्ष की नियुक्ति द्वितीय पक्ष के यहाँ पर बतौर है ल्पर हुई थी।
दिनांक 06-07-2021 को समय करीब 4.30 बजे शाम को फैन बाक्स मशीन पर कार्य करते हुये प्रथम पक्ष
के बॉये हाथ की तर्जनी एवं मध्यम अंगूली फैन बाक्स मशीन में आ गई जो कटकर अलग हो गई।

यह कि प्रथम पक्ष ने द्वितीय पक्ष को अपने अधिवक्ता के माध्यम से एक विधिक नोटिस बाबत प्रतिकर
दिनांक 12-07-2021 को रजिस्टर्ड डाक एवं व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित कराया था।

यह कि उक्त विवाद में समाज के जिम्मेदार व्यक्तियो द्वारा आपसी समझौता करा दिया गया है ।
जिसकों पक्षकारों ने स्वीकार कर लिया है ।

यह कि द्वितीय पक्ष, प्रथम पक्ष को सेवा से प्रथक नहीं करे गा और हल्के कार्य हे तू प्रथम पक्ष के
नियोजन को निरन्तर रखेगा।

यह कि द्वितीय पक्ष, प्रथम पक्ष को दवाई खर्च तथा प्रतिकर के रूप में धनराशि

रूपये रूबरू गवाहान भुगतान कर रहा है ।


यह कि प्रथम पक्ष, द्वितीय पक्ष के ऊपर भविष्य में किसी प्रकार की कोई कानन
ू ी चाराजोई किसी
न्यायालय में प्रथम पक्ष को आयी चोटो से सम्बन्धित प्रतिकर प्राप्त करने हे तू योजित नही करे गा।

यह कि पक्षकारगण उक्त समझौता रूबरू गवाहान अपनी स्वतन्त्र इच्छा से बिना किसी दबाव के एवं
बहकावे के रचित कराकर पढकर, समझकर हस्ताक्षरित कर रहे है ।

उक्त फैसलानामा लिख दिया गया है ताकि सनद रहे और वक्त जरूरत काम आये।

दिनांक

ह० गवाहान

ह० प्रथम पक्ष

ह० द्वितीय पक्ष

You might also like