You are on page 1of 12

वृत्तांत लेखन

(REPORT WRITING)

GRADE – 9
रिपोर्ट गद्य-लेखन की एक विधा है। रिपोर्ताज फ्रांसीसी भाषा का शब्द है। रिपोर्ट अंग्रेजी
भाषा का शब्द है। रिपोर्ट को प्रतिवेदन भी कहा जाता है | रिपोर्ट किसी घटना के यथातथ्य
वर्णन को कहते हैं। रिपोर्ट सामान्य रूप से समाचारपत्र के लिए लिखी जाती है और उसमें
साहित्यिकर्त्ता नहीं होता है।
वृत्तांत का अर्थ
रिपोर्ताज = रिपोर्ट = प्रतिवेदन

• भूत अथवा वर्तमान की विशेष घटना, प्रसंग या विषय के प्रमुख कार्यो के क्रमबद्ध और संक्षिप्त विवरण को

'प्रतिवेदन' कहते हैं।

• दूसरे शब्दों में वह लिखित सामग्री, जो किसी घटना, कार्य-योजना, समारोह आदि के बारे में प्रत्यक्ष

देखकर या छानबीन करके तैयार की गई हो वह रिपोर्ट कहलाती है।


वृत्तांत लेखन का उद्देश्य
• वृत्तांत में किसी सत्य घटना का क्रमबद्ध वर्णन किया जाता है | जिस क्रम से पूरी घटना हुई हो उसी
क्रम के अनुसार वर्णन करना होता है | ताकि पाठको तक सही घटना तथा समाचार पहुंच पाए |
• वृत्तांत का उद्देश्य पाठको को सत्य घटना से रूबरू करना होता है |
वृत्तांत (रिपोर्ट) के प्रकार

• इस विधा के भी अनेक प्रकार हैं और अधिकतर समाचार - पत्रों एवं पत्रिकाओं के लिए लिखी जाने
वाली खास विषयों की रिपोर्ट को इस विधा का मुख्य प्रकार माना जा सकता है ।

• इसके अलावा पुलिस स्टेशन में दर्ज की जानेवाली दुर्घटना रिपोर्ट , अस्पताल में लिखी जानेवाली
मेडिकल रिपोर्ट आदि इस विधा के प्रकार माने जा सकते हैं ।
वृत्तांत (रिपोर्ट) के प्रकार

• किसी बड़े कार्यक्रम , प्रतियोगिता , सभा , समारोह , उत्सव आदि की भी रिपोर्ट लिखी जाती है ।

• किसी विशेष घटना या प्रसंग, शैक्षणिक या सांस्कृ तिक कार्यक्रम, सम्मेलन नेताओ की सभा आदि के
वृत्तांत हम समाचार पत्र में प्रायः देखते ही है |
वृत्तांत लिखते समय ध्यान में रखने योग्य बातें :--
• वृत्तांत के लिए दिए गए विषय को ठीक से समझ लेना चाहिए|
• वृत्तांत को एक छोटा तथा आकर्षक शीर्षक दे |
• उसके आधार पर कच्ची रुपरेखा तैयार करे | इसके बाद घटनाक्रम के अनुसार वृत्तांत लिखे |
• वृत्तांत में मुख्य बातों का समावेश करें और गौण बातों को छोड़ दे|
• अन्य पुरुष सर्वनाम का प्रयोग करें । ( वे , उन , इन , इन्होंने , उन्होंने आदि )
• क्रिया का कर्म वाच्य रूप लिखें - (मनाया गया , पुरस्कृ त किया गया , प्रस्तुत किया गया आदि . . . )

• वृत्तांत में दिनांक , समय , स्थान , व्यक्ति विशेष आदि का स्पष्ट निर्देश होना चाहिए ।

• समारोह से संबंधित जानकारी अवश्य दें ( जैसा कि उद्घाटन , मुख्य अतिथि, धन्यवाद प्रस्ताव आदि को संक्षिप्त
जानकारी क्रमानुसार दें ) ।

• घटना वर्णन सजीव होना चाहिए कही भी अतिशयोक्ति नहीं होनी चाहिए |
• आवश्यकतानुसार तथा घटना क्रमानुसार अनुच्छेद होने चाहिए|

• तटस्थ होकर रिपोर्ट लिखे , व्यक्तिगत विचार न लिखे |

• वृत्तांत भूतकाल मे ही लिखे |


वृत्तांत लेखन का उदाहरण
भारतीय संस्कृ ति संस्थान की आगरा शाखा ने फरवरी से मार्च तक संस्कृ ति मास मनाया । इसका संक्षिप्त रिपोर्ट तैयार करें ।

आगरा में भारतीय संस्कृ ति महीने का भव्य आयोजन

भारतीय संस्कृ ति संस्थान की आगरा शाखा ने 13 फरवरी से १३ मार्च तक संस्कृ ति मास बड़ी धूमधाम से मनाया । इसके अंतर्गत कई स्कू ली
प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं । नागरिकों के लिए भी कई प्रतियोगिताएँ रखी गई थीं । इन प्रतियोगिताओं में सरस्वती वंदना , भाषण , कथा ,
सुलेख, रागिनी , देशप्रेम गीत , समूहगान , वंदे मातरम् गायन , पुष्प सज्जा , रंगोली , चित्रकला , कोलॉज और फैं सी ड्रेस आदि प्रमुख थी । इन
प्रतियोगिताओं में 50 विद्यालयों के 1200 बच्चों ने भाग लिया । सभी प्रतियोगिताएँ शाखा के अनुसार की गई । आगरा में संस्थान की कु ल 15
शाखाएँ हैं ।
इसके बाद खंड के अनुसार प्रतियोगिताएं हुई । अंत में पूरे आगरा से चयनित कलाकारों की प्रतियोगिताएँ हुई । सारा आयोजन कु शलता और
सादगी से हुआ । आगरा शाखा के संरक्षक डॉ० राजेश्वर गोयल जो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे उन्होंने बताया कि इस वर्ष से सामूहिक गान
का आयोजन अखिल भारतीय स्तर पर आरंभ किया हुआ है जो भविष्य में भी जारी रहेगा । राष्ट्रीय गान प्रतियोगिता में काटें की टक्कर थी ।
निर्णायक मंडल को भी निर्णय लेने में अतिरिक्त समय लगा । इस प्रतियोगिता में 300 बच्चों ने भाग लिया था ।

नागरिकों के लिए रखी गई प्रतियोगिताओं में भी शहर के हजारों लोगों ने रुचि पूर्वक भाग लिया । विजेताओं को पुरस्कार मिले । अंत में राष्ट्रगान
से संस्कृ ति मास का समापन हो गया ।

You might also like