You are on page 1of 2

Informal letter

https://www.samplepaperlibrary.in/letter-writing-format-in-hindi/

अनौपचारिक पत्र प्रारूप (Informal letter format in Hindi)

1. प्रेषक परिचय और पता- ऊपर बाईं ओर पत्र भेजने वाले (प्रेषक) का नाम व पता लिखा जाता
है ।
2. दिनांक——
3. विषय- ——
4. संबोधन- जिस व्यक्ति को पत्र लिखा जा रहा है |
5. अभिवादन- जिस को पत्र लिखा जा रहा है उसके संबध ं मैं(जैसे सादर प्रणाम, चरण स्पर्श,
नमस्ते, नमस्कार, मधरु प्यार)
6. मख् ु य विषय- मख्
ु य विषय को मख्
ु यतः तीन अनच् ु छे दों में विभाजित करना चाहिए।

पहला अनछ
ु े द :“हम/मैं यहाँ कुशल हूँ, आशा करता हूँ कि आप भी वहाँ कुशल होंगे।”————-

दस
ू रा अनच्
ु छे द :———————–

तीसरा अनछ
ु े द: जैसे कि- “मेरी तरफ से बड़ों को प्रणाम, छोटों को आशीर्वाद व प्यार आदि”।

7. समाप्ति- जैसे- आपका पत्र


ु , आपकी पत्र
ु ी, आपकी की भतीजी आदि”।

(1) अपने से बड़े आदरणीय संबधि


ं यों के लिए-

○ प्रशस्ति – आदरणीय, पज
ू नीय, पज्
ू य, श्रद्धेय आदि।
○ अभिवादन – सादर प्रणाम, सादर चरणस्पर्श, सादर नमस्कार आदि।
○ समाप्ति – आपका बेटा, पोता, नाती, बेटी, पोती, नातिन, भतीजा आदि।

(2) अपने से छोटों या बराबर वालों के लिए-

○ प्रशस्ति – प्रिय, चिरं जीव, प्यारे , प्रिय मित्र आदि।


○ अभिवादन – मधरु स्मति ृ याँ, सदा खश ु रहो, सखु ी रहो, आशीर्वाद आदि।
○ समाप्ति – तम् ु हारा, तम्
ु हारा मित्र, तम्ु हारा हितैषी, तम्
ु हारा शभ
ु चिंतक आदि
औपचारिक पत्र प्रारूप:-

(1) ‘सेवा में ’ लिख कर, पत्र प्रापक का पदनाम तथा पता/दिनांक लिख कर पत्र की शरु
ु आत करें ।

(2) विषय – जिसके बारे में पत्र लिखा जा रहा है ,

(3) संबोधन – जिसे पत्र लिखा जा रहा है - महोदय/महोदया/माननीय/नाम आदि शब्दों का प्रयोग करें ।

(4) विषय-वस्त–
ु इसे दो अनच्
ु छे दों में लिखना चाहिए-

पहला अनच् ु छे द – “सविनय निवेदन यह है कि” से वाक्य आरं भ करना चाहिए, फिर अपनी समस्या के
बारे में लिखें।

दस
ू रा अनच्
ु छे द – “आपसे विनम्र निवेदन है कि” लिख कर आप उनसे क्या अपेक्षा (उम्मीद) रखते हैं, उसे
लिखें।

(5) हस्ताक्षर व नाम– धन्यवाद या कष्ट के लिए क्षमा जैसे शब्दों का प्रयोग करना चाहिए और अंत में
भवदीय, भवदीया, प्रार्थी लिखकर अपने हस्ताक्षर करें तथा उसके नीचे अपना नाम लिखें।

(6) प्रेषक का पता– शहर का मह


ु ल्ला/इलाका, शहर, पिनकोड आदि।

(7) दिनांक।

You might also like