You are on page 1of 17

Teacher Exam Notes & Prep.

Menu

Teacher Exam Notes and Prep. » CDP Notes » Child Development and
Pedagogy 2024 MCQ | बाल विकास शिक्षा शास्त्र के प्रश्न

Child Development and Pedagogy 2024 MCQ |


बाल विकास शिक्षा शास्त्र के प्रश्न
January 31, 2024

Child Development and Pedagogy MCQ Most Important


Questions and Answers in Hindi :- बाल विकास शिक्षा शास्त्र के प्रश्न
कें द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटेट आयोजित की
जाती है | आज हम इस पोस्ट के माध्यम से बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के कु छ
महत्वपूर्ण प्रश्नों को देखेंगे जो कें द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित पात्रता
परीक्षा में के लिए अति महत्वपूर्ण है।

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र शिक्षक पात्रता परीक्षा जैसे की – CTET, UPTET,
HPTET, PSTET,BPSC TET ,MPTET ,etc में इससे सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं |
अगर आप भी शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी करते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें
| इस पोस्ट में आपको Child Development and Pedagogy MCQ
2024 के महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए जा रहे जिसे आप पढ़ परीक्षा में अच्छे
मार्क ला सकते हैं | इसलिए बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
हिन्दी में इस पोस्ट के माध्यम से पूरा जरुर देखें |
CDP Notes for CTET And Teacher Exams | CDP Notes
in Hindi |CTET CDP Asked Questions |CTET CDP ONE
Liner | CTET CDP MCQ

Q. एलेक्यिा है-
(a) पढ़ने की अक्षमता
(b) लिखने की अक्षमता
(c) सीखने की अक्षमता
(d) सुनने की अक्षमता

उत्तर : – पढ़ने की अक्षमता

Q. बालक अपनी मॉ को पहचानना प्रारंभ कर देता है।


(a) 6 माह
(b) 8 माह
(c) 9 माह
(d) 3 माह
उत्तर : – 3 माह

Q. किशोरावस्‍था की प्रमुख समस्या है-


(a) वजन बढ़ाने की
(b) शिक्षा की
(c) समायोजन की
(d) अच्छे परीक्षा परिणाम देने की

उत्तर : – समायोजन की

Q. ‘किशोरावस्‍था बड़े संघर्ष, तूफान और विरोध की अवस्‍था है’ यह कथन है-


(a) स्किनर का
(b) स्‍टेनली हॉल का
(c) ई.ए.किलपैट्रिक का
(d) थार्नडाइक का

उत्तर : – स्‍टे नली हॉल का

Q. जीन पियाजे के अनुसार संज्ञानात्‍मक विकास की अवस्‍थाऍ है-


(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 5

उत्तर : 4

Q. एरिक्‍सन के अनुसार कौन सी अवस्‍था में बालक अधिक पहल करता है,
ल‍किन बहुत सशक्‍त भी हो सकता है, जो दोष भावनाओं की ओर ले जाता है-
(a) 18 माह से 3 वर्ष
(b) 3 से 6 वर्ष तक पहल बनाम दोष अवस्‍था
(c) 6 से 12 वर्ष तक
(d) किशोरावस्‍था

उत्तर : – 3 से 6 वर्ष तक पहल बनाम दोष अवस्‍था

Q. मानसिक विकास को प्रभावित करने वाला कारक नही है-


(a) परिवार का वातावरण
(b) धार्मिक वातावरण
(c) परिवार की समाजिक स्थिति
(d) परिवार की अर्थिक स्थिति

उत्तर : – धार्मिक वातावरण

Q. नैतिक तर्क का अवस्‍था सिद्धांत किसने स्‍प्‍ष्ट किया –


(a) कोहलबर्ग
(b) एरिक्‍सन
(c) फ्रॉयड
(d) पावलाव

उत्तर : – कोहलबर्ग

Q. वंशानुक्रम से संबंधित प्रयोग चूहों पर किसने किया –


(a) कार्ल पियरसन ने
(b) मैक्‍डू गल
(c) मेण्‍डल ने
(d) पॉवलाव ने
उत्तर : – मेण्‍डल ने

Q. कौनसा ऊर्जावान मित्रवत् बालक का लक्षण नही है।


(a) खुशमिजाज
(b) सामाजिक
(c) आसानी से चिढ़ने वाला
(d) ऊर्जा का उच्‍च स्‍तर

उत्तर : – आसानी से चिढ़ने वाला

Q. बालक के जन्‍म के समय शिशु के मस्तिष्‍क का भार होता है-


(a) 300 ग्राम
(b) 350 ग्राम
(c) 400 ग्राम
(d) 450 ग्राम

उत्तर : – 350 ग्राम

Q. कल्‍पना जगत में विचरण होता है।


(a) शैशवावस्‍था
(b) किशोरावस्‍था
(c) बाल्‍यावस्‍था
(d) शैशवावस्‍था व किशोरावस्‍था

उत्तर : – शैशवावस्‍था व किशोरावस्‍था

यह भी पढ़े –
👉🏿पर्यावरण अध्ययन के महत्वपुर्ण प्रश्न |Science (EVS Pedagogy)
Questions For CTET Exam

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न- उत्तर | Top-30 Child


Development & Pedagogy Questions for CTET

👉🏿पर्यावरण अध्ययन के महत्वपुर्ण प्रश्न |Science (EVS Pedagogy)


Questions For CTET Exam

Q. बालक मुख्‍य मुख्‍य रंगों की पहचान कर लेता है।


(a) 5 वर्ष
(b) 2 वर्ष
(c) 3 वर्ष
(d) 4 वर्ष

उत्तर : – 5 वर्ष

Q. छोटे-छोटे वाक्‍यों को बोलना तथा तीन पहियों की साईकिल चलाना यह


कार्य किस अवस्‍था में होता है।
(a) शैशवावस्‍था
(b) बाल्‍यावस्‍था
(c) किशोरावस्‍था
(d) प्रौढ़ावस्‍था

उत्तर : – शैशवावस्‍था

Q. किशोर अवस्‍था में चरित्र निर्माण से जो अवस्‍था संबंधित है, वह निम्‍न में से
है।
(a) परम्‍पराओं को धारण करने की अवस्‍था
(b) आधारहीन आत्‍म चेतना अवस्‍था
(c) आधारयुक्‍त आत्‍म चेतना अवस्‍था
(d) स्‍व के न्द्रित अवस्‍था

उत्तर : – आधारहीन आत्‍म चेतना अवस्‍था

Q. मनुष्‍य के शरीर में हड्डियों की संख्‍या कम से कम होती है-


(a) शैशवावस्‍था
(b) बाल्‍यावस्‍था
(c) किशोरावस्‍था के बाद
(d) प्रौढ़ावस्‍था में

उत्तर : – प्रौढ़ावस्‍था में

Q. विकास व्‍यक्ति में नवीन विशेषताऍ और योग्‍याताऍ प्रस्‍फु टित करता है यह


कथन किसका है।
(a) हरलॉक
(b) जेम्‍स ड्रेवर
(c) मैक्‍डू गल
(d) मुनरो

उत्तर : – हरलॉक

Q. किशोरावस्‍था एक नया जन्‍म है, इसमें उच्‍चतर और श्रेष्‍ठतर मानव


विशेषताओं का जन्‍म होता है, कथन किसका है-
(a) जॉन एण्‍ड सिम्‍पसन
(b) गैसल
(c) स्‍टेनली हॉल
(d) गीडफ्रे

उत्तर : – सटेनली हॉल

Q. ‘किशोरावस्‍था आदर्शों की अवस्‍था है, सिद्धांतों के निर्माण की अवस्‍था है,


साथही जीवन का समान्‍य समायोजन है’ यह परिभाषा देने वाले है-
(a) हैडो रिपोर्ट
(b) जीन पियाजे
(c) फ्रे डरिक ट्रेसी
(d) ई.एल.पील

उत्तर : – जीन पियाजे

Q. मानसिक विकास का संबंध नही है-


(a) शिक्षार्थी का वजन एवं ऊँ चाई
(b) तर्क एवं निर्णय
(c) स्‍मृति का विकास
(d) अवबोध की क्षमता

उत्तर : – शिक्षार्थी की वजन एवं ऊँ चाई

Q. गर्भ में बालक को विकसित होने में कितने दिन लगते है।
(a) 150
(b) 280
(c) 390
(d) 460

उत्तर : – 280
Q. किस मनोवैज्ञानिक ने अपने 3 वर्षीय पुत्र का अध्‍ययन किया।
(a) पेस्टोलॉजी
(b) वाटसन
(c) स्‍टेनले हॉल
(d) जेम्‍स सल्‍ली

उत्तर : – पेस्‍टोलॉजी

यह भी पढिये :-

CTET हिन्दी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर देखे


Computer Science Teacher Questions and Answers
Current Affairs One Liners in hindi
Samanya Vigyaan GK for all Competitive Exam

Q. पियाजे की औपचारिक संक्रियात्‍मक अवस्‍था किस आयु अवधि तक मानी


जाती है।
(a) 0-2 वर्ष
(b) 2-7 वर्ष
(c) 7-11 वर्ष
(d) 11-15 वर्ष

उत्तर : – 11-15 वर्ष

Q. बालक का विकास होता है।


(a) सिर से पैर की ओर
(b) पैर से सिर की ओर
(c) दोनों ओर से
(d) इनमें से कोई नही।

उत्तर : – सिर से पैर की ओर

Q. विकास के संबंध में गलत कथन है।


(a) विशिष्‍ट से सामान्‍य की ओर
(b) सार्वभौमिक प्रक्रिया है।
(c) दिशा सिर से पैर की ओर
(d) वर्तुलाकार गति

उत्तर : – विशिष्‍ट से सामान्‍य की ओर

Q. गर्भधान काल की अवस्‍था नही है।


(a) शैशवावस्‍था
(b) डिम्‍ब
(c) बीजकरण
(d) भ्रूणावस्‍था

उत्तर : – शैशवावस्‍थ

Q. मानव जीवन की मनौभौतिक एकता कहलाती है।


(a) मन तथा शरीर का विकास
(b) शरीर तथा हड्डियों का विकास
(c) शरीर तथा ह्रदय का विकास
(d) आत्मा तथा मांसपेशियों का विकास

उत्तर : – मन तथा शरीर का विकास


Q. गर्भ में सर्वप्रथम निर्माण होता है।
(a) पैर
(b) सिर
(c) घड़
(d) सभी का

उत्तर : – सिर का

Q. जन्‍म के समय शिशु में कितनी हड्डियॉ होती है।


(a) 206
(b) 230
(c) 270
(d) 320

उत्तर : – 270 (यह जन्म के समय नवजात शिशु में 270 हड्डियां होती हैं, बाल्यावस्था
में हड्डियों की संख्या 350 हो जाती है और धारणा व स्थिति में कु छ हड्डियों के संगठित
होने (अस्थिकरण) के कारण 206 तक सीमित हो जाती है।)

Q. निम्‍न में से किस घटना की ओर बालक सर्वप्रथम आर्क षित होना प्रारंभ
करता है।
(a) प्रकाश
(b) मॉ
(c) ध्‍वनि
(d) भोजन

उत्तर : – प्रकाश

Q. बालक की जिज्ञासा को किया जाना चाहिए।


(a) दमन
(b) शांत
(c) उत्‍तेजित
(d) सक्रिय

उत्तर : – शांत

Q. भारत में बालविकास की शुरूआत कब हुई


(a) 1930
(b) 1887
(c) 1879
(d) 1590

उत्तर : – 1930

UDISE Plus के कार्य जाने पूरी जानकारी इस पोस्ट में |Complete


details about UDISE Plus

सामान्य अध्ययन के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर |General Studies


Objective Question MCQ in Hindi

Q. किशोर अवस्‍था में सामाजिक विकास पर जिसका प्रभाव नही पड़ता है, वह
निम्‍न में से कौन सी है।
(a) रूचिर्यॉ
(b) आवश्‍यकताएँ
(c) असुरक्षा
(d) अभिवृत्ति
उत्तर : – असुरक्षा

अगर आपको इस पोस्ट में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे शेयर जरुर
करे और इससे सम्बंधित अन्य पोस्ट को भी जरुर देखे |

CDP Notes
500+ MCQ Child Development and Pedagogy, bal vikas
mcq in hindi Best Notes For CTET Exam, CDP MCQ IN HINDI
Notes PDF, Child Development and Pedagogy for CTET & STET

Share Now :-

Similar Post :-

1. बाल विकास के चरण और अवधारणा पढ़े | Stages and Concepts of


Child Development

2. CTET Paper 2 Social Science Questions Paper 2 2024

3. CTET CDP Complete in One-Shot |Set 01

4. CTET Hindi Language MCQ 2024

5. Child Development and Pedagogy Notes In Hindi

Leave a Comment
Name *

Email *

Save my name, email, and website in this browser for the next
time I comment.

Post Comment

आपने यह पोस्ट देखा क्या :-

1. Samanya Vigyaan GK for all Competitive Exam

2. Samanya Gyan GK for all Competitive Exam

3. Samanya Hindi Important MCQ

4. Computer Science Important MCQ

5. Bihar DElEd Entrance Syllabus 2024

6. General Science Important Question for BPSC in Hindi


7. General Knowledge Important Question for BPSC in Hindi

Facebook Page

Category Wise

1. Teachers Exam Notes

2. CDP Notes

3. EVS Study Material

4. BPSC Teacher Exam Notes

Search
Search
इस वेबसाइट से आप सभी सरकारी परीक्षाओं की तैयारी घर बैठे कर सकते हैं|
BPSC,MPSC,UPSC,Civil Services Exam,Teacher Recruitment
Exam,State Government Exam,Railway Exam,पुलिस ,कांस्टेबल जैसे
परीक्षा की तैयारी करें

Category Wise

1. Teachers Exam Notes

2. CDP Notes

3. EVS Study Material

4. BPSC Teacher Exam Notes

प्रचलित पोस्ट -

1. वर्तमान में कौन क्या है देखे सूची 2024 | Who is Who in India 2024

2. भारतीय इतिहास के 500+ वन लाईनर प्रश्न उत्तर | Indian History 500+ One
Liner Important Question- Answer in Hindi

3. राजस्थान सामान्य ज्ञान (विशेष 2024 ) सभी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए |


Rajasthan General Knowledge 2024

4. बिहार सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन | Bihar General Knowledge 2024

5. छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान (विशेष 2024 ) सभी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए |CG GK
for all| Chhattisgarh General Knowledge

6. Mathematics MCQ question in hindi | गणित के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर


7. उत्तर प्रदेश विशेष सामान्य ज्ञान सभी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए |UP GK for
all| Uttar Pradesh General Knowledge

Home About US Contact Us Privacy Policy Terms and Conditions Sitemap

Copyright © 2024 Teacher Exam Notes

You might also like